Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सली, पेट्रोलिंग के दौरान हमला, विस्फोटक सामग्री मिली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2131772

Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सली, पेट्रोलिंग के दौरान हमला, विस्फोटक सामग्री मिली

Naxalite Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ मंगलवार को हो गई. नक्सलियों की सर्चिंग के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई थीं. मुठभेड़ तब हुई जब डीआरजी की गश्ती टीमों में से एक बड़े तुंगाली और छोटे तुंगाली गांवों के बीच जंगल की घेराबंदी कर रही थी.

Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सली, पेट्रोलिंग के दौरान हमला, विस्फोटक सामग्री मिली

Chhattisgarh News: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में चार माओवादी मारे गए. अधिकारी ने बताया कि जांगला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़े तुंगाली और छोटे तुंगाली गांवों के बीच जंगलों में दो मुठभेड़ हुईं, जहां सुरक्षाकर्मियों की अलग-अलग टीमों नक्सलियों को मार गिराया. 

कंपनी नंबर के प्लाटून कमांडर प्रशांत की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सोमवार को इलाके में ऑपरेशन शुरू किया गया था. ऑफिसर ने बताया कि माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन की प्लाटून कमांडर कंपनी 2 के माटवाड़ा स्थानीय संगठन दस्ते (एलओएस) के कमांडर अनिल पुनेम और अन्य नेताओं के साथ माओवादियों के भैरमगढ़ क्षेत्र समिति के 40 से 50 सदस्य शामिल हैं. 

सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ तब हुई जब डीआरजी की गश्ती टीमों में से एक बड़े तुंगाली और छोटे तुंगाली गांवों के बीच जंगल की घेराबंदी कर रही थी. ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स राज्य पुलिस की दोनों यूनिट और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 80वीं और 231वीं बटालियन के जवान शामिल थे. 

विस्फोटक सामग्री बरामद
गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने चार माओवादियों के शव, एक देशी पिस्तौल, एक थूथन लोडिंग बंदूक, एक बैरल ग्रेनेड लांचर, तीन टिफिन बम, कॉर्डेक्स तार, 10 जिलेटिन की छड़ें, 15 सुरक्षा फ्यूज, एक वायरलेस सेट, धनुष, तीर, कुल्हाड़ी और अन्य माओवादी-संबंधित सामग्री बरामद किए हैं. हालांकि मारे गए माओवादियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

4 दिन पहले सुकमा में किया था नक्सली ढेर 
4 दिन पहले सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया था. माओवादियों की मौजूदगी की खबर पर डीआरजी, बस्तर फाइटर और कोबरा 207 बटालियन की टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी. इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर के बाद घटनास्थल की सघन तलाशी के बाद एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हुआ.  हथियार समेत अन्य नक्सली सामग्री भी मिली. इस इलाके में अभी भी सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. 

 

Trending news