Chhattisgarh Trains Canceled: भारतीय रेलवे ने बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत अकालतारा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी और ऑटो सिग्नलिंग कार्य के लिए 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 11 को समय से पहले समाप्त कर दिया है.
Trending Photos
Chhattisgarh Trains Canceled List: ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आई है. भारतीय रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के अकालतारा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी और ऑटो सिग्नलिंग कार्य को पूरा करने के लिए 21 ट्रेनों को रद्द करेगा और 11 को समय से पहले समाप्त करेगा.
CM साय के जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों की भारी भागीदारी, मेधावी बच्चों को मिले पुरस्कार
बता दें कि इन ट्रेनों के रद्द होने से 12 जुलाई से 16 जुलाई, 2024 तक यात्रा प्रभावित होगी. टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस और गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस सहित एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित होंगी. गौरतलब है कि यह काम पूरा हो जाने के बाद ट्रेन संचालन और भी बेहतर हो जाएगा. रेलवे ने असुविधा के लिए खेद जताया है और कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है.
रेलवे विभाग के अनुसार, निम्नलिखित एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी:
निम्नलिखित पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द रहेंगी:
गंतव्य/प्रस्थान बिंदु से पहले समाप्त होने वाली और शुरू होने वाली ट्रेनें:
11 से 15 जुलाई 2024 तक, ट्रेन संख्या 18518 विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी, बिलासपुर और कोरबा के बीच का खंड (segment) रद्द रहेगा.
12 से 16 जुलाई 2024 तक, ट्रेन संख्या 18517 कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस बिलासपुर से विशाखापत्तनम के लिए रवाना होगी, कोरबा और बिलासपुर के बीच का खंड रद्द रहेगा.
10 से 15 जुलाई 2024 तक, ट्रेन संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी, बिलासपुर और टाटानगर के बीच का खंड रद्द रहेगा.
12 से 17 जुलाई 2024 तक, ट्रेन संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी के लिए रवाना होगी, टाटानगर और बिलासपुर के बीच का खंड रद्द रहेगा.
12 से 16 जुलाई 2024 तक, ट्रेन संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिलासपुर से अमृतसर के लिए रवाना होगी, कोरबा और बिलासपुर के बीच का खंड रद्द रहेगा.
12 जुलाई 2024 को, ट्रेन संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी, बिलासपुर और कोरबा के बीच का खंड रद्द रहेगा.
14 जुलाई 2024 को, ट्रेन संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस बिलासपुर से यशवंतपुर के लिए रवाना होगी, कोरबा और बिलासपुर के बीच का खंड रद्द रहेगा.
11 जुलाई 2024 को, ट्रेन संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी, बिलासपुर और कोरबा के बीच का खंड रद्द रहेगा.
13 जुलाई 2024 को, ट्रेन संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस बिलासपुर से कोचुवेली के लिए रवाना होगी, कोरबा और बिलासपुर के बीच का खंड रद्द रहेगा.
10, 11, 13 और 15 जुलाई 2024 को, ट्रेन संख्या 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी, बिलासपुर और रायगढ़ के बीच का खंड रद्द रहेगा.
12, 13, 15 और 17 जुलाई 2024 को, ट्रेन संख्या 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर से निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी, रायगढ़ और बिलासपुर के बीच का खंड रद्द रहेगा.