PM Modi In Jaipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के 24 जिलों में सिंचाई की आपूर्ति करने वाली पार्बती-कालीसिंध-चंबल ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास किया. इसके तहत भारत सरकार एमपी के 11 जिलों और राजस्थान के 13 जिलों को पीने का पानी और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्बती-कालीसिंध-चंबल-ईआरसीपी (पीकेसी-ईआरसीपी) लिंक परियोजना का शिलान्यास किया. मोदी ने मंच से राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच हुए फरवरी में साइन हुए समझौते को पहली बार सार्वजनिक किया. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री मोहन यादव दोनों ही मौजूद रहे.
एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह एमपी और राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है. पीकेसी योजना के 'नदी जोड़ो' अभियान के तहत एक एमओयू पर हुए हस्ताक्षर को सार्वजनिक किया गया. इसके तहत भारत सरकार एमपी के 11 जिलों और राजस्थान के 13 जिलों को पीने का पानी और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए एमपी और राजस्थान को 17,000 करोड़ रुपये का तोहफा देगी. यह कांग्रेस सरकार के तहत 20 साल तक साझेदारी में देरी होती रही.
कांग्रेस ने बर्बाद किए 20 साल
सीएम यादव ने कहा, 'पानी भगवान की दया है, लेकिन अगर सरकार के माध्यम से पानी का सही तरीके से उपयोग किया जाए तो यह समाज के हित में है. यह परियोजना एक बड़ा निर्णय था और राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच हुए समझौते को कांग्रेस सरकार ने कुछ कारणों से 20 साल तक लटकाए रखा. यह कहते हुए काफी दुख होता है कि हमने यह बहुत लंबा समय बर्बाद कर दिया है, लेकिन अब बदलाव का समय आ गया है जिसमें हमने निर्णय लिया है.'
यह नदी-जोड़ो पहल है जिसे पार्वती और कालीसिंध नदियों से अधिशेष जल को चंबल नदी में मोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह केंद्रीय जल आयोग और केंद्रीय सिंचाई मंत्रालय द्वारा तैयार की गई राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना (1980) में 30 लिंक का हिस्सा है. इसका उद्देश्य घरेलू उपयोग के लिए पानी उपलब्ध कराना, चंबल बेसिन के भीतर जल संसाधनों का अनुकूलन करना और मध्य प्रदेश और राजस्थान के क्षेत्रों को लाभ पहुंचाना है.
परियोजना में शामिल नदियां
चम्बल नदी:
उद्गम: सिंगार चौरी चोटी, विंध्य पर्वत, इंदौर, मध्य प्रदेश
प्रमुख सहायक नदियां: बनास, काली सिंध, सिप्रा, पारबती
पार्वती नदी:
उद्गम: विंध्य रेंज, सीहोर जिला, मध्य प्रदेश
महत्वपूर्ण सहायक नदियां: कोई नहीं
काली सिंध नदी:
उद्गम स्थल: बागली, देवास जिला, मध्य प्रदेश
प्रमुख सहायक नदियां: परवन, नेवज, आहू
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!