MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने दो दिन बाद होने वाली पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 के फिजिकल टेस्ट की तारीख में बदलाव कर दिया है. CM डॉ. मोहन यादव ने खुद इस बात की जानकारी दी है. जानिए MP पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट की नई तारीख-
Trending Photos
MP Police Constable Bharti Exam Physical Test Dates Changed: मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षण यानी फिजिकल टेस्ट की तारीख में बदलाव हो गया है. 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाली ये परीक्षा अब नवंबर के महीने में होगी. इस बारे में CM डॉ. मोहन यादव ने जानकारी देते हुए अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं.
MP पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव
मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी फिजिकल टेस्ट की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.
जानें नई तारीख
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 शारीरिक दक्षता परीक्षण की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. PHQ की तरफ से बताया गया 26, 27, 28 सितंबर 2024 को बारिश के कारण पुलिस आरक्षण जीडी एवं रेडियो की भर्ती वर्ष 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु तैयार मैदान उपयुक्त नहीं होने के कारण, सुविधा की दृष्टि से 30 सितंबर, 1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर 2024 को होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथियां पुनर्निधारित की गई हैं. शारीरिक दक्षता परीक्षण क्रमश: 18, 19 और 20 नवंबर 2024 को किया जाएगा. परीक्षण केंद्र ,स्थान एवं शेष तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश
पुलिस आरक्षक भर्ती वर्ष 2023 शारीरिक दक्षता परीक्षणदिनांक 26, 27, 28 सितंबर 2024 को बारिश के कारण पुलिस आरक्षण जीडी एवं रेडियो की भर्ती वर्ष 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु तैयार मैदान उपयुक्त नहीं होने के कारण, सुविधा की दृष्टि से 30 सितंबर, 1… pic.twitter.com/hqfiC4ul2k
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 28, 2024
नवंबर में होगी परीक्षा
Chief Minister, MP के X अकाउंट पर जानकारी दी गई- 'पिछले कुछ दिनो से भारी बारिश के कारण हुई असुविधा को देखते हुए पुलिस आरक्षक भर्ती (GD) एवं (Radio) वर्ष 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल) जो पूर्व में 30 सितंबर, 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर 2024 को होना निर्धारित किया गया था, इन तिथियों को आगे बढ़ाते हुए 18, 19 एवं 20 नवंबर करने का फैसला लिया है.'
पिछले कुछ दिनो से भारी बारिश के कारण हुई असुविधा को देखते हुए पुलिस आरक्षक भर्ती (GD) एवं (Radio) वर्ष 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल) जो पूर्व में 30 सितम्बर, 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर 2024 को होना निर्धारित किया गया था, इन तिथियों को आगे बढ़ाते हुए 18, 19 एवं 20 नवंबर करने…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 28, 2024
CM ने दी शुभकामनाएं
तारीखों में बदलाव और अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए और समय मिलने पर CM मोहन यादव ने शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने X पर लिखा- 'प्रदेश के सभी युवाओं के हित में लिया यह निर्णय निश्चित ही पुलिस आरक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को तैयारी के अतिरिक्त समय देगा. सभी को अग्रिम शुभकामनाएं.'
इनपुट- भोपाल से राहुल राठौर की रिपोर्ट, ZEE मीडिया
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!