MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में नया फरमान जारी हुआ है, जिसके तहत अब छात्रों को हास्टल से मंदिर जाने के लिए परमिशन लेनी होगी, जानिए ऐसा फरमान क्यों जारी किया गया है.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में नया फरमान जारी किया गया है. बता दें कि बीयू यूनिवर्सिटी में मंदिर जाने के लिए हिंदू छात्रों को लिखित में वार्डन से परमिशन लेनी होगी, जी मीडिया से बात करते हुए छात्राओं ने इस बात को बताया, छात्राओं में डर भी है, इसके अलावा छात्रों ने और भी कई बात बताई है. जानिए आखिर क्यों ऐसा फरमान जारी हुआ है.
जारी हुआ आदेश
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित देश की सबसे चर्चित यूनिवर्सिटी में से एक बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में छात्रों के मंदिर जाने पर रोक लगा दी गई है, जो भी छात्र मंदिर जाना चाहते हैं उनको पहले वार्डन से परमिशन लेनी पड़ेगी. इसको लेकर छात्रों ने जी मीडिया से बात की और कहा है कि शुक्रवार को बीयू में बाहरी लोग आते हैं और जुमे की नमाज अदा करते है उस पर किसी को एतराज नहीं होता है मंदिर पर पाबंदी लगाना ये हिंदुओ की भावनाओ से खिलवाड़ है.
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि यूनिवर्सिटी के हॅास्टल में रहने वाले छात्र कैंपस में स्थित मंदिर में सुंदरकांड करने गए थे, जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी जानकारी रजिस्ट्रार को दी थी, इसके बाद छात्रों को वार्डन ने चेतावनी दी थी कि अगर कभी मंदिर में सुंदर कांड करने गए तो उन्हें हास्टल से निकाल दिया जाएगा, अगर मंदिर जाना भी है तो पहले लिखित तौर पर परमिशन लेनी होगी.
लग चुकी है रोक
बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी हमेशा चर्चाओं में रहती है, बीते दिन दुर्गा पूजा उत्सव मनाने को लेकर कहा गया था कि फीस जमा होने के बाद ही उत्सव मनाया जाएगा. इसके अलावा बीते दिन कुलपति पर भगत सिंह की जयंती मनाने के लिए आदेश न देने का इल्जाम लगा था. जिसके बाद छात्रों ने काफी ज्यादा विरोध प्रदर्शन किया था. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा इस पर किया फैसला लिया जाता है.
ये भी पढ़ें: कनाडा के गैंगस्टर ने कराया MP में मर्डर, पंजाब के शूटरों ने की वारदात, ग्वालियर में बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!