Bhopal Gas Tragedy: 2 और 3 दिसंबर 1984 की रात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए आफत बनकर आई थी. भोपाल गैस त्रासदी की इस घटना को इतिहास की सबसे बड़ी औद्योगिक आपदा माना गया. बताया जाता है कि उस रात करीब 3800 लोगों ने दम तोड़ा था.
Trending Photos
Bhopal Gas Kand: 2 और 3 दिसंबर 1984 की रात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए आफत बनकर आई थी. भोपाल गैस त्रासदी की इस घटना को इतिहास की सबसे बड़ी औद्योगिक आपदा माना गया. बताया जाता है कि उस रात करीब 3800 लोगों ने दम तोड़ा. यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से मिथाइलआइसोसाइनाइट जहरीली गैस के रिसाव के बाद सड़कों, घरों और अस्पतालों में लाशें ही लाशें बिखरी हुई पड़ी थीं. इस हादसे के अगले साल तक गैस के असर से 15,000 से ज्याद मौतें हुईं. यही नहीं सरकारी हलफनामे में भी कहा गया है कि इसके बाद करीब साढ़े 5 लाख लोग स्थायी रूप से घायल और विकलांग हो गए थे.
भोपाल गैस त्रासदी का मंजर बेहद भयावह था. इसके बारे में आज की पीढ़ी भी जानकर और पढ़कर हैरान रह जाती है. तो जरा सोचिए उस दिन भोपाल में मौजूद लोगों पर क्या गुजरी होगी. अगर आप भी 40 साल बाद भोपाल गैस त्रासदी के दर्द को करीब से महसूस करना चाहते हैं तो आप आर माधवन, केके मेनन और बाबिल खान के अभिनय से भरी हुई वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पहले चिप्स खिलाया, फिर कार से उठाकर ले गए बकरा, इस एक गलती से खुली पोल
सस्पेंस, थ्रिल और हकीकत से भरी है यह सीरीज
सस्पेंस, थ्रिल और हकीकत से भरी हुई यह 4 एपिसोड की वेब सीरीज आपको भोपाल गैस त्रासदी के अनुभवों के बेहद करीब लेकर जाएगी. इस वेब सीरीज में एक्टर आर माधवन, केके मेनन, बाबिल खान, दिव्येंदु और सनी हिंदुजा जैसे मुख्य किरदारों के साथ-साथ सभी कलाकारों ने अपने-अपने रोल को सीरीज में बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया है. इस सीरीज को पिछले साल नेटफ्लिक्स पर लॉन्च किया गया था. इसे तब भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
कैसी है कहानी
'द रेलवे मैन' की कहानी की शुरुआत यूनियन कार्बाइड की फैक्ट्री से होती है. यह कहानी असल पत्रकार राजकुमार केसवानी का किरदार निभा रहे सनी हिंदुजा के नजरिए से से दिखाई जाती थी. गैस लीक होने से पहले ही केसवानी अपनी खबरों के जरिए सरकार और जनता को नींद से जगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बात कोई ध्यान हीं देता. फिर वह दिन आता है. जो भोपाल की सबसे काली रात बन गई और उस रात ने हजारों जिंदगियों को निगल लिया. इस सब के बीच कई जिंदगियों को रेलवे ने कैसे बचाया. यह सब सीरीज में बहुत ही बेहतरीन तरीके से बताया गया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!