Bhopal News: भोपाल में 2 साल का एक मासूम बच्चा गर्म तेल की कड़ाही में गिर गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामला निशातपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
Trending Photos
भोपाल में एक परिवार की खुशियां एक ही झटके में गम में बदल गई, क्योंकि एक लापरवाही के चलते एक 2 साल का बच्चा मौत की गहरी नींद में सो गया. डॉक्टरों ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन बच्चे ने दम तोड़ दिया. घटना निशातपुरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जहां दो साल का मासूम खेलते-खेलते अचानक से गर्म तेल की कड़ाही में गिर गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया था, उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
चाचा की सगाई में आया था मासूम
भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र के शिव नगर में रहने वाले राजेश साहू इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम चलाते हैं, 20 जनवरी को उनके छोटे भाई की सगाई थी, जहां वह अपनी पत्नी और 2 और 7 साल के दो बेटों के साथ गए थे. कार्यक्रम एक निजी मेरिज गार्डन में हो रहा था, सगाई का कार्यक्रम जब खत्म हुआ तो सभी परिजन रिलेक्स मूड में थे. कार्यक्रम का समापन होने के बाद परिवार के सभी लोग बैठकर एक साथ खाना खा रहे थे और बच्चे खेल रहे थे. बस यही लापरवाही हो गई.
ये भी पढ़ेंः कुत्ते ने लिया टक्कर का बदला! खोजते हुए पहुंचा घर, कार को खरोंच-खरोच कर निकाली भड़ास
गर्म तेल में गिर गया मासूम
दरअसल, कार्यक्रम खत्म होने के बाद हलवाई चले गए थे, लेकिन कड़ाही में तेल गर्म होने की वजह से वह उठाई नहीं गई थी. दो साल का मासूम अक्षत खेलते-खेलते गर्म कड़ाही के पास पहुंच गया, उसके पिता की नजर उस पर पड़ी तो वह तुरंत उसे पकड़ने दौड़े, लेकिन उसे पकड़ते उसे पहले अक्षत गर्म कड़ाही में गिर गया, परिजन उसे तुरंत ही उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया.
Bhopal : गर्म तेल की कढ़ाही में गिरने से बच्चे की मौत, चाचा के सगाई समारोह में गया था अक्षांश साहू#Bhopal #MPNews #ZeeMPCG
For More Updates: https://t.co/P88PaoupXm pic.twitter.com/AO3ymLixhg
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) January 22, 2025
अक्षत का शरीर 50 प्रतिशत तक जल गया था, जिसके चलते उसे बचाया नहीं जा सका. एक दिन इलाज चलने के बाद मंगलवार की रात उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन फिलहाल परिजन अभी कुछ भी बयान देने की स्थिति में नहीं है, लेकिन जांच की जा रही है. इस घटना के बाद से ही पूरा परिवार दुखी है.
ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु जैसा मामला इंदौर में: पत्नी-सालियों की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!