MP Vidhan Sabha Chunav Result: मुड़वारा में बीजेपी के संदीप जायसवाल जीते! कांग्रेस के मिथलेश जैन हारे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1950659

MP Vidhan Sabha Chunav Result: मुड़वारा में बीजेपी के संदीप जायसवाल जीते! कांग्रेस के मिथलेश जैन हारे

MP Vidhan Sabha Chunav: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के संदीप जायसवाल ने मुड़वारा में कांग्रेस के मिथलेश जैन को 24,903 वोटों से हराकर निर्णायक जीत हासिल की.

MP Vidhan Sabha Chunav

MP Vidhan Sabha Chunav:  बीजेपी ने मुड़वारा विधानसभा सीट पर जीत विजय हुई. बीजपी के संदीप जायसवाल ने 24,903 वोटों से शानदार जीत हासिल की. जायसवाल को 89,652 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के मिथलेश जैन ने 64,749 वोट पाए. बता दें कि कटनी में चार विधानसभा सीटें मौजूद हैं, जिनमें से एक अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए आरक्षित है. 2018 में इन चार सीटों में से तीन पर बीजेपी का कब्जा किया था. जबकि, एक पर कांग्रेस को जीत मिली थी. 2018 के चुनावों के दौरान भाजपा ने मुड़वारा निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल की थी. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने मुड़वारा सीट के लिए संदीप जायसवाल से मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने मिथिलेश जैन को अपना उम्मीदवार बनाया था.

संदीप जायसवाल
एमपी चुनाव 2023 में बीजेपी ने एक बार फिर मुड़वारा सीट से संदीप जायसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया.  2023  से पहले भी वह यहां से विधायक बनते और जीतते रहे हैं. उन्होंने लगातार 2013 और 2018 में जीत हासिल की.  तीसरी बार बीजेपी ने उन्हें फिर से टिकट दिया. उन्होंने 2008 का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गये थे. वहीं, इससे पहले उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मेयर का चुनाव भी जीता था.

मिथलेश जैन
कटनी जिले के मुड़वारा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार के रूप में मिथलेश जैन को उतारा था. इससे पहले भी 2018 के विधानसभा चुनावों में, उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ा था, लेकिन वह संदीप जायसवाल से हार गए थे. बता दें कि मिथलेश जैन ने कटनी नगर निगम में पार्षद चुनाव कई बार जीते हैं. साथ ही वो कटनी नगर निगम में विपक्ष के नेता भी थे.

मुड़वारा सीट के विधायक की सूची
1952: गोविंद प्रसाद शर्मा (कांग्रेस)
1957: रामदास (निर्दलीय)
1962: रामदास (सोशलिस्ट पार्टी)
1967: जी. गुप्ता डी (कांग्रेस)
1970 उपचुनाव: लाखन सिंह सोलंकी (कांग्रेस)
1972: लाखन सिंह सोलंकी (कांग्रेस)
1977: विभाष चंद्रा (जनता पार्टी)
1980: चंद्र दर्शन गौड़ (कांग्रेस (आई))
1985: सुनील मिश्रा (कांग्रेस)
1990: राम रानी जौहर (कांग्रेस)
1993: सुकीर्ति जैन (BJP)
1998: डॉ.अवधेश प्रताप सिंह (कांग्रेस)
2003: अलका जैन (BJP)
2008: गिरिराज किशोर (राजू) पोद्दार (BJP)
2013: संदीप जायसवाल (BJP)
2018: संदीप जायसवाल (BJP)

Trending news