Gunderdehi Election Result 2023: गुंडरदेही में फिर चला कांग्रेस का जादू, भाजपा की नहीं हुई वापसी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1987701

Gunderdehi Election Result 2023: गुंडरदेही में फिर चला कांग्रेस का जादू, भाजपा की नहीं हुई वापसी

बलोद जिले कि गुंडरदेही विधानसभा सीट (Gunderdehi seat) पर भारतीय जनता पार्टी ने वीरेंद्र साहू (Virendra Sahu) को अपना प्रत्याशी बनाया था,  जबकि, कांग्रेस ने कुंवर सिंह निषाद (Kunwer Singh Nishad) को दोबारा मैदान में उतारा था. देखिए क्या रहे नतीजे. 

गुंडरदेही विधानसभा सीट

Gunderdehi Assembly Election Result 2023: बालोद जिले कि गुंडरदेही विधानसभा सीट (Gunderdehi seat) पर भारतीय जनता पार्टी ने वीरेंद्र साहू (Virendra Sahu) को अपना प्रत्याशी बनाया था,  जबकि, कांग्रेस ने कुंवर सिंह निषाद (Kunwer Singh Nishad) को दोबारा मैदान में उतारा था. ऐसे में इस बार भी यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प दिख रहा है. हालाकि कांग्रेस के कुंवर सिंह 103191 वोट प्राप्त किए जबकि वीरेंद्र साहू को 88328 वोट मिलें. इस प्रकार एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद ने 14863 वोटों से जीत हासिल की.

2018 में कांग्रेस को मिली थी बड़ी जीत

गुंडरदेही सीट में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुंवर सिंह निषाद को 55,394 वोटों से जीत मिली थी. इस चुनाव में कुंवर सिंह निषाद को 110369 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के प्रत्याशी दीपक ताराचंद साहू को 54975 वोट ही मिल पाए थे. 2013 में कांग्रेस के राजेंद्र कुमार राय और 2008 में भाजपा के वीरेंद्र कुमार साहू और साल 2003 में भाजपा प्रत्याशी रामशिला साहू विजयी रही थी, ऐसे में 2018 के रिजल्ट को देखते हुए 2023 के नतीजें भी दिलचस्प आ सकते हैं.

Trending news