मध्यप्रदेश कैबिनेट गठनः कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल समेत 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ; यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12027999

मध्यप्रदेश कैबिनेट गठनः कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल समेत 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ; यहां देखें पूरी लिस्ट

Madhya Pradesh Cabinet expansion: मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. आज सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में नए मंत्रिमंडल में 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

मध्यप्रदेश कैबिनेट गठनः कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल समेत 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ; यहां देखें पूरी लिस्ट

Madhya Pradesh Cabinet expansion: मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. आज सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में नए मंत्रिमंडल में 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. 18 विधायकों कैबिनेट मंत्री, 6 नेताओं को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. शपथ लेने वाले मंत्रियों में प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, कुवंर विजय शाह, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह और विश्वास सारंग शामिल हैं.

कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट

कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्रियों में संपतिया उइके, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्ह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, कुवंर विजय शाह, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह, विश्वास सारंग और लाखन पटेल शामिल हैं. नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी और राधा सिंह ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. मोहन यादव के मंत्रिमंडल में दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी हैं. मध्यप्रदेश में मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या सोमवार को मुख्यमंत्री सहित बढ़कर 35 होने की संभावना है.

भाजपा को मिली थी बंपर जीत

बता दें कि भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 230 सीटों में से 163 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटों पर ही जीत मिली. मोहन यादव ने 13 दिसंबर को शुक्ला और देवड़ा के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. शुक्ला और देवड़ा ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी.

क्या कहा था सीएम मोहन यादव ने?

सोमवार को मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि नया मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के मार्गदर्शन में राज्य की बेहतरी के लिए काम करेगा. नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा था कि नया मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्य पार्टी प्रमुख वीडी शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य की बेहतरी के लिए काम करेगा.

शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'आज 'सुशासन दिवस' है और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. आज मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं. मुझे विश्वास है कि आज जो सरकार बनेगी वह पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए काम करेगी...'

Trending news