Longest Platform: गोरखपुर नहीं, अब इस शहर में है दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म
Advertisement

Longest Platform: गोरखपुर नहीं, अब इस शहर में है दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म

World Longest Railway Platform: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार (12 मार्च) को 'दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म' देश को समर्पित किया, जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में दर्ज हो गया है.

Longest Platform: गोरखपुर नहीं, अब इस शहर में है दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म

World Longest Railway Platform in India: भारतीय रेलवे से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. रेलवे में लगातार नए-नए विकास हो रहे हैं और अब इसने दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार (12 मार्च) को कर्नाटक के श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली स्टेशन (Hubballi Railway Station) पर 'दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म' देश को समर्पित किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड गोरखपुर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Railway Station) के पास था.

गिनीज बुक में दर्ज हुआ भारत का नाम

'दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म' देश को समर्पित होने के बाद भारत का नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ट्वीट कर बताया कि इस उपलब्धि (World Longest Railway Platform) को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' द्वारा मान्यता दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें गिनीज बुक का सर्टिफिकेट नजर आ रहा है.

1507 मीटर है प्लेटफॉर्म की लंबाई

हुबली रेलवे स्टेशन (Hubballi Railway Station) पर बने प्लेटफॉर्म की लंबाई 1507 मीटर है, जो लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. बता दें कि हुबली स्टेशन पर पहले 5 प्लेटफॉर्म थे, जबकि तीन नए प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं. इनमें से प्लेटफॉर्म नंबर 8 की लंबाई 1507 मीटर है, जो दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में क्षेत्र में संपर्क बढ़ाने के लिए होसपेटे-हुबली-तिनाईघाट खंड के विद्युतीकरण और उन्नत होसपेटे स्टेशन को भी राष्ट्र को समर्पित किया.

पहले गोरखपुर ने नाम दर्ज था रिकॉर्ड

इससे पहले दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म (World Longest Railway Platform) का रिकॉर्ड गोरखपुर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Railway Station) के नाम दर्ज था, जिसकी लंबाई 1366.33 मीटर है. इसके बाद केरल के कोल्लम जंक्शन पर बने प्लेटफॉर्म का नंबर आता है, जिसकी लंबाई 1180.5 मीटर है. इसके बाद तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन बना प्लेटफॉर्म है, जिसकी लंबाई 1072.5 मीटर है.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news