Assembly Election Result 2023: नॉर्थ-ईस्ट के 3 राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. नगालैंड और त्रिपुरा में बीजेपी को बढ़त मिली है. वहीं, मेघालय में एनपीपी सबसे आगे है. बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी और निर्दलीय उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर दिख रही है.
Trending Photos
Tripura, Nagaland & Meghalaya Election Results 2023 Live: नॉर्थ ईस्ट के नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. मेघालय (Meghalaya) में 13 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है. वोटों की गिनती के लिए 27 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. वहीं, नगालैंड (Nagaland) में मतगणना 16 केंद्रों पर हो रही है. सुरक्षा के लिए यहां 15 हजार से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. नगालैंड में भी वोटों की गिनती के लिए खास तैयारियां हैं. काउंटिंग सेंटर्स के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. राजधानी अगरतला में धारा 144 लागू है. त्रिपुरा की बोरडोवली सीट पर लोगों की खास निगाहें हैं. यहां सीएम मणिक साहा और कांग्रेस के आशीष कुमार साहा के बीच लड़ाई है. बता दें कि पहली बार मेघालय की 60 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है. भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री पर गृहमंत्री अमित शाह हमलावर थे. त्रिपुरा में 259 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा. मतगणना के लिए 21 केंद्र बनाए हैं. चुनाव नतीजों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें.