Breaking News Latest Update of 2nd August: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...
Trending Photos
बलात्कार के आरोपी पर CBI का एक्शन
CBI ने इंटरपोल की मदद से केरल में घर में घुसकर बलात्कार के आरोपी Sony Poulose को डिपोर्ट करने में कामयाबी पाई है. आरोपी के खिलाफ साल 2019 में केरल के त्रिशूर में IPC 450, 376(2)(N), 506 और SC/ST Act की धारा 3 (2) (v) के तहत मामला दर्ज किया गया था. Sony Poulose पर आरोप था कि उसने आदिवासी महिला के साथ घर में घुसकर बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी थी.
(इनपुट: जितेंद्र शर्मा)
वीएचपी और बजरंग दल की रैली पर सुप्रीम कोर्ट पर आदेश
नूहं हिंसा के विरोध में दिल्ली एनसीआर में हो रही वीएचपी और बजरंग दल की रैली पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इंकार किया है. हालांकि, कोर्ट ने पुलिस और राज्यों को हिदायत दी है कि वो यह सुनिश्चित करें कि ऐसी जगह पर कोई भड़काऊ बयानबाजी या हिंसा की वारदात न हो. कोर्ट ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा से कहा है कि वो हेट स्पीच को लेकर कोर्ट के पुराने आदेशों पर अमल करें.
(इनपुट: अरविंद सिंह)
प्रशासन की रोक के बाद भी महापंचायत
मानेसर में लोगों ने प्रशासन की रोक के बाद भी महापंचायत शुरू की. इस महापंचायत में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया था. खबरों की मानें तो इस महापंचायत में कई विश्व हिंदू परिषद के लोग भी शामिल थे.
नूंह हिंसा पर CM खट्टर का विवादित बयान
नूंह हिंसा पर सीएम मनोहर लाल खट्टर का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हर शख्स को सेना और पुलिस सुरक्षा नहीं दे सकती है.
हरियाणा में हिंसा के बाद हाई अलर्ट
नूंह और मेवात में फैली हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि इस दंगे के शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं हिंसा पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री खट्टर ने मुआवजे का ऐलान किया है.
सुप्रीम कोर्ट की नूंह हिंसा पर बड़ी टिप्पणी
नूंह हिंसा पर विरोध मार्च आयोजित करने से संबंधित एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है और कहा है कि अथॉरिटी सुनिश्चित करें कि किसी समुदाय विशेष के खिलाफ बयानबाजी नहीं हो. इसके साथ ही किसी संपति का नुकसान न हो. संवेदनशील इलाको में CCTV कैमरे लगाकर रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करें और रखें. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली को नोटिस जारी किया है और अब मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी.
नूंह हिंसा पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 41 FIR दर्ज; अब तक 116 लोगों की हुई है गिरफ्तारी
नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, 'नूंह में स्थिति नियंत्रण में है. करीब 41 FIR दर्ज की गई हैं. अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिस तरह से पत्थर, हथियार और गोलियां मिली हैं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है. हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.'
दिल दहला देने वाली है नूंह की घटना: फारूक अब्दुल्ला
नूंह घटना पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'नूंह में जो कुछ हुआ वह दिल दहला देने वाला है. धर्म को लेकर लड़ना भारत के लिए अच्छा नहीं है. भारत सबका देश है और यहां हर धर्म को आगे बढ़ने का अधिकार है.'
Nuh Violence: Supreme Court पहुंचा VHP प्रदर्शन का मामला, दिल्ली में रैली पर रोक लगाने की याचिका
नूंह की घटना प्रशासनिक विफलता: दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'नूंह में जो घटना घटी है वह बड़ी प्रशासनिक विफलता है. अगर सरकार समय पर सतर्कता लेती, पुलिस प्रशासन तैनात किया जाता तो यह घटना टाली जा सतकी थी. जो उपमुख्यमंत्री (दुष्यन्त चौटाला) और केंद्रीय MoS मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का बयानों में भी प्रशासनिक विफलता की बात है.'
VHP Protest On Nuh Violence: दिल्ली के Brahmapuri में Vishwa Hindu Parishad का जबरदस्त प्रदर्शन
नूंह में कर्फ्यू में 2 घंटे की छूट
हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू में 2 घंटे की छूट दी गई है और इसके साथ ही पुलिस ने व्यापारियों से दुकान खोलने की अपील की है.
जब महिला सशक्त होती हैं तो दुनिया सशक्त होती है: पीएम मोदी
महिला सशक्तिकरण पर G20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को वीडियो संदेश द्वारा संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'गांधी जी का चरखा भी एक महिला जिनका नाम गंगा बेन है, उनको ही मिला था. जब महिला सशक्त होती हैं तो दुनिया सशक्त होती है. आर्थिक सशक्तिकरण विकास को बढ़ावा देता है। शिक्षा तक उनकी पहुंच वैश्विक प्रगति को बढ़ावा देती है, उनका नेतृत्व समावेशिता को बढ़ावा देता है और उनकी आवाजें सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करती हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'भारत की राष्ट्रपति भी इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण हैं. वे विनम्र जनजातीय पृष्ठभूमि से आती हैं और वे अब दुनिया की सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर रही हैं और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सुरक्षा बल की प्रमुख कमांडर के रूप में कार्य कर रही हैं. इस लोकतंत्र की जननी में सभी को, शुरुआत से ही, मतदान देने का अधिकार समान रूप से मिला है.'
स्टूडियो में लटका मिला नितिन देसाई का शव
रायगढ़ एसपी ने कहा, 'हमें आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का शव कर्जत में उनके स्टूडियो में लटका हुआ मिला है. सेट पर एक कर्मचारी ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया था. जब पुलिस टीम स्टूडियो पहुंची तो हमने उनके शरीर को लटका हुआ देखा. हम यह पता लगाने के लिए मामले की आगे की जांच कर रहे हैं. इस मामले में सभी पहलूओं की जांच की जा रही है.'
आर्थिक तनाव में थे आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई
महाराष्ट्र के विधायक महेश बाल्दी (Mahesh Baldi) ने 'लगान' के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, 'वह आर्थिक तनाव में थे और आत्महत्या का यही एकमात्र कारण हो सकता है.'
आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की खुदकुशी
आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने बुधवार को खुदकुशी कर ली और उन्होंने मुंबई में एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. स्टूडियो में सुबह-सुबह एक कर्मचारी ने नितिन देसाई को फांसी से लटका देखा. बता दें कि नितिन पर कुछ दिन पहले 51 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा था. नितिन देसाई ने हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था. उन्हें चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था.
ज्योति मौर्या के खिलाफ नियुक्ति विभाग ने दिए जांच के आदेश
बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ नियुक्ति विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. उनके पति आलोक मौर्या ने अनियमित लेनदेन संबंधी शिकायतें की हैं. इसकी जांच प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत करेंगे. आदेश मिलते ही पंत ने अपने स्तर से जांच के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया है.
नूंह हिंसा पर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान
हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि ओयोजकों शोभायात्रा की पूरी जानकारी नहीं दी गई थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हालात अभी सामान्य हैं और 12 घंटे में कोई हिंसा नहीं हुई है.
गुरुग्राम में आगजनी के बाद अब कैसे हैं हालात, पुलिस ने दी अहम जानकारी
गुरुग्राम में मंगलवार को आगजनी की घटना के बाद हालात सामान्य है. गुरुग्राम एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया, 'सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यस्थल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. यातायात की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है. इंटरनेट भी चालू है. मैं सभी से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कोई कुछ जानकारी देना चाहता है तो वह हेल्पलाइन नंबर '112' पर संपर्क कर सकता है.'
#WATCH | "All schools, colleges and workplaces are functioning normally. There are no restrictions on the movement of traffic. The internet is also operational. I appeal to all to not pay heed to rumours on social media. If anyone wants to report any information, they can reach… pic.twitter.com/dUHduFvDEV
— ANI (@ANI) August 2, 2023
दिल्ली सेवा बिल पर आप का बड़ा बयान
दिल्ली सेवा बिल पर आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, 'लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली सभी पार्टियां इस बिल (अध्यादेश बिल) के खिलाफ वोट करेंगी और यह बिल लोकसभा में पास नहीं होगा.'
BJD, YSRCP पर सौरभ भारद्वाज का हमला
आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'ऐसी कई पार्टियां हैं जो संसद में बीजेपी की मदद कर रही हैं. ये पार्टियां BJD, YSRCP और कई अन्य हैं, इन सभी पार्टियों की अपनी-अपनी राजनीति है. लेकिन, जब भी बीजेपी को उनकी (BJD, YSRCP) पार्टी को तोड़कर अपनी सरकार बनाने का मौका मिलेगा, बीजेपी ऐसा करने का मौका नहीं छोड़ेगी.'
नूंह में अब भी धारा 144 लागू
हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के बाद जिले में अब भी धारा 144 लागू है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित हैं. नूंह में 31 जुलाई को दो समूहों के बीच झड़प के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
ओडिशा में भारी बारिश को लेकर चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए ओडिशा में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. IMD वैज्ञानिक एचआर बिस्वास ने बताया, 'अगले 2 दिनों में कई जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 24 घंटों में उत्तरी ओडिशा के जिलों और अन्य जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है.'
उपद्रवियों की तलाश में जुटी पुलिस
हरियाणा के मेवात में हुई हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी है और पुलिस लगातार उपद्रवियों की तलाश में जुटी है. अब तक पुलिस ने 70 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत में ADG ममता सिंह ने कहा कि किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है. हर एंगल से जांच होगी.
गुरुग्राम के कई इलाकों में आगजनी
हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा अब गुरुग्राम पहुंच गई है और गुरुग्राम के कई इलाकों में आगजनी की घटना सामने आई है. असमाजिक तत्वों ने दुकानों में आग लगा दी है. इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. उद्रवियों ने गुरुग्राम के अलावा रेवाड़ी में भी उपद्रव मचाया है.
अंडमान निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.0 रही तीव्रता
अंडमान निकोबार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है. जानकारी के अनुसार, अंडमान निकोबार में सुबह 5.40 बजे भूकंप आया. हालांकि, अब तक इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.