दिल्ली LIVE: 'आप' विधायकों की बदसलूकी, बवाना में 'जय भगवान' और मॉडल टाउन में MLA अखिलेश पर लगे आरोप
Advertisement
trendingNow12503952

दिल्ली LIVE: 'आप' विधायकों की बदसलूकी, बवाना में 'जय भगवान' और मॉडल टाउन में MLA अखिलेश पर लगे आरोप

आज की ताजा खबर 7 नवंबर, 2024: देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप चलते रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ.....

दिल्ली LIVE: 'आप' विधायकों की बदसलूकी, बवाना में 'जय भगवान' और मॉडल टाउन में MLA अखिलेश पर लगे आरोप
LIVE Blog
07 November 2024
12:36 PM

AAP MLA's row: आप विधायकों की बदसलूकी

दिल्ली में AAP के विधायकों की बदसलूकी सामने आई है. दिल्ली के बवाना और मॉडल टाउन से दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक गुस्से में नजर आ रहे हैं. पहला मामला बवाना का है, जहां आप विधायक जय भगवान पर केस दर्ज किया गया है उनपर MCD अफसरों से बदसलूकी का आरोप है. वहीं दूसरा मामला मॉडल टाउन का है, जहां छठ पंडाल पर विवाद को लेकर MLA अखिलेश पति त्रिपाठी ने धक्कामुक्की की.

 

12:05 PM

दिल्ली में आज से दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2024 की शुरुआत

गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद विरोधी सम्मेलन की शुरुआत में तमाम अहम बातें कही हैं. जानकारी साझा करते हुए शाह ने कहां मोदी सरकार आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति के साथ आतंकवाद मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है.

11:51 AM

Dhirendra Shastri Bhagwa e Hind News: ​गजवा-ए हिंद के खिलाफ शुरू हुआ 'भगवा-ए-हिंद'

जातियों में बंटे हिंदुओं को एकजुट करने के लिए अब धीरेंद्र शास्त्री 160 किमी लंबी पदयात्रा पर निकलने वाले हैं. उनका कहना है कि गजवा ए हिंद से मुकाबले के लिए अब हिंदुओं को भगवा ए हिंद के लिए उतरना होगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब हिंदुओं को एकजुट करने के लिए 21 नवंबर से बागेश्वरधाम से 160 किमी लंबी पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. बागेश्वरधाम से शुरू होकर ये पदयात्रा ओरछा धाम तक जाएगी. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- वो अपनी यात्रा के दौरान लाखों सनातनियों से मिलेंगे और जातियों में बंटे इन लोगों को एकजुट होकर रहने की अपील करेंगे.

11:15 AM

यूपी में पोस्टरबाजी जारी

 

10:47 AM

Jammu Kashmir Breaking news: विधानसभा में बवाल

 

10:31 AM

बीजेपी एमएलए सदन से बाहर किए गए

बीजेपी नेताओं ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का दौर बहाल करने की कोशिश की जा रही है. ये लोग आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं. कांग्रेस और एनसी राज्य में शांति स्थापित नहीं होने देना चाहती है.

10:20 AM

Jammu Kashmir Vidhan Sabha LIVE: MLA खुर्शीद अहमद के बैनर पर बवाल

ज़ी न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एमएलए खुर्शीद अहमद एक बैनर लहरा रहे थे. जिसकी वजह से बवाल इतना बढ़ गया.

10:15 AM

Ravindra Raina Live: हंगामे पर बीजेपी नेता का बड़ा बयान

बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सरकार पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रही है. रैना ने ये भी कहा कि 370 से विधानसभा का कोई लेना देना नहीं है. ये लोग जानबूझकर माहौल खराब कर रहे हैं. साजिश की तो ईंट से ईंट बजा देंगे.'

10:10 AM

BJP onn Vidhan Sabha Bawal: बीजेपी नेताओं का रिएक्शन

निर्मल सिंह, रविंद्र रैना और कविंद्र गुप्ता समेत कई नेताओं ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है.

10:06 AM

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हालात इतने बिगड़ गए कि मार्शल बुलाने पड़े, सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी.

10:05 AM

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मार्शल बुलाए गए 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एमएलए खुर्शीद अहमद के बैनर दिखाने पर हंगामा शुरू हुआ. फिर बात बिगड़ती चली गई.

10:00 AM

Jammu Kashmir Vidhan Sabha news: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल

आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर बवाल हुआ. कल जय श्री राम के नारे लगे थे. आज भी सदन में बवाल हुआ. आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य आपस में भिड़ गए. 370 के मुद्दे पर विधायकों के बीच हाथापाई हुई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news