Jammu and Kashmir Vidhan Sabha Chunav 2023 Result: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर मतगणना हो गई है. कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
Trending Photos
Jammu and Kashmir Vidhan Sabha Chunav 2023 Result: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों पर कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) का गेम खराब हो गया है. धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. धारा 370 के हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक हालात में बड़े बदलाव देखे गए.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को स्पष्ट बहुमत, फाइनल आंकड़ों पर नजर मार लीजिए
- केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा. उसने विधानसभा चुनावों में 90 में से 49 सीट हासिल की हैं. पांच साल पहले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. जम्मू-कश्मीर की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) 42 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और उसे अपने दम पर बहुमत से सिर्फ छह सीट कम मिली हैं.
- वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीट-बंटवारे समझौते के तहत उसे आवंटित एकमात्र सीट जीतने में कामयाब रही, जबकि कांग्रेस पार्टी ने छह सीट जीतीं, जिनमें से पांच कश्मीर घाटी में हैं. जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक नहीं है, क्योंकि उसे जम्मू क्षेत्र में केवल एक सीट ही मिली.
- भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना की हार के बावजूद पार्टी का मत प्रतिशत बढ़कर 25.64 फीसदी हो गया, जो 2014 में 23 प्रतिशत था. हालांकि, राजनीतिक विश्लेषक भाजपा की सीट संख्या में इजाफे को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं और इसका मुख्य कारण विधानसभा सीटों के हाल में हुए परिसीमन को मानते हैं, जिसमें भाजपा के कई मजबूत गढ़ों को किश्तवाड़ और नगरोटा जैसे दो भागों में तथा जम्मू जिले के अन्य क्षेत्रों में विभाजित कर दिया गया.
- नेशनल कॉन्फ्रेंस के मत प्रतिशत में भी बढ़ोतरी देखी गई, और यह बढ़कर 23.43 प्रतिशत हो गया, जो 2014 में 20.77 फीसदी था. इसके विपरीत, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को भारी नुकसान हुआ और उसे सिर्फ तीन सीट मिल सकीं, जबकि 2014 में उसने 28 सीट हासिल की थी. साथ ही उसका मत प्रतिशत भी घटकर महज 8.87 फीसदी रह गया, जो 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में 22.67 प्रतिशत था.
- कांग्रेस का ग्राफ भी गिरा है और उसे केवल छह सीटें मिलीं, जबकि एक दशक पहले हुए चुनाव में उसे 12 सीट मिली थी तथा पार्टी का मत प्रतिशत 18 फीसदी था, जो 2024 के चुनाव में गिरकर लगभग 12 प्रतिशत रह गया. इन चुनाव में सिर्फ तीन महिलाएं जीत सकीं, जिनमें सकीना मसूद, शमीमा फिरदौस (दोनों एनसी से) और शगुन परिहार (भाजपा से) शामिल हैं.
- नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो वरिष्ठ नेता - अब्दुल रहीम राथर (चरार-ए-शरीफ) और अली मोहम्मद सागर (खानयार) - सातवीं बार विधायक चुने गए हैं. चुनाव जीतने वाले अहम उम्मीदवारों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, पीडीपी की युवा शाखा के प्रमुख वहीद पारा और भाजपा नेता देवेंद्र राणा शामिल हैं.
- चुनाव में शिकस्त खाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग (निर्दलीय), कांग्रेस नेता तारा चंद, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वकार रसूल वानी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी शामिल हैं. बडगाम और गांदरबल दोनों सीट पर जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने समर्थन के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया.
- उन्होंने कहा, “हम इस नए जनादेश में लोगों की सेवा करने और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” अब्दुल्ला ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में नए संगठन बनाकर उनकी पार्टी को खत्म करने के कई प्रयास किए गए, जो इस चुनाव में ध्वस्त हो गए.
- पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एनसी-कांग्रेस गठबंधन को जीत की बधाई देते हुए कहा कि केंद्र को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के निर्णायक फैसले से सबक लेना चाहिए और आगामी नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस सरकार के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. मुफ्ती ने कहा कि उनकी पार्टी एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी.
- पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, “ मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई देती हूं. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी बधाई देना चाहती हूं कि उन्होंने स्थिर सरकार के लिए वोट दिया, न कि त्रिशंकु विधानसभा के लिए, क्योंकि लोगों को पांच अगस्त 2019 के बाद कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. उन समस्याओं के समाधान के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार बहुत जरूरी है.
- माकपा उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कुलगाम सीट से लगातार पांचवीं बार विधानसभा चुनाव जीता. उन्होंने प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के पूर्व सदस्य सयार अहमद रेशी को 7,800 से अधिक मतों से हराया. तारिगामी ने कहा कि नतीजों से पता चलता है कि लोगों का वोट केंद्र सरकार और उसकी नीतियों के खिलाफ है.
चुनाव आयोग ने कहा - जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रक्रिया का शांतिपूर्ण समापन लोकतांत्रिक भावना की जीत
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में सहभागी चुनावी प्रक्रिया का शांतिपूर्ण समापन लोकतांत्रिक भावना की जीत है और केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोगों की इच्छा व्यक्त हो गई है. कुमार ने कहा लोकतंत्र को अपनाने का उनका कदम इसकी नींव को मजबूत करता है और अब एक बार फिर लोकतांत्रिक यात्रा को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने की जिम्मेदारी उन पर है.
आम आदमी पार्टी बोली- जम्मू-कश्मीर में एक सीट पर जीत हमारे लिए बड़ी उपलब्धि
जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने पार्टी के एक सीट पर जीत पर खुशी जाहिर की है. जम्मू-कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने जीत दर्ज की है. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी का विधायक जीतकर विधानसभा में जाना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि हैं. मैं डोडा और जम्मू-कश्मीर की जनता को बधाई देना चाहता हूं. वहां की जनता ने जनादेश दिया है. उसका हम सम्मान करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली, पंजाब में हमारी पार्टी की सरकार है. गोवा और गुजरात में हमारे विधायक जीते. अब जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी का विधायक जीतने के साथ पांच राज्यों में पार्टी के विधायकों की उपस्थिति सदन में होगी. आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय फलक पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में लगी हुई है. कठिन परिस्थितियों में पार्टी का विस्तार हम लोगों के लिए सकारात्मक संकेत है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर चुनाव पर दिया बयान
जम्मू और कश्मीर के लोगों को कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ़्रेन्स गठबंधन को सेवा का मौक़ा देने के लिए हृदय से धन्यवाद।
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला जी और उपाध्यक्ष एवं गठबंधन सरकार के मुखिया, @OmarAbdullah जी को शानदार जीत की बधाई।
यह जनमत जम्मू और कश्मीर के…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 8, 2024
केंद्र के साथ बैठाएंगे तालमेल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने क्या-क्या कहा?
गांदरबल और बडगाम विधानसभा सीटों से एनसी के विजेता उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है. उनके कल्याण के लिए काम करना एनसी-सीपीएम-कांग्रेस गठबंधन की जिम्मेदारी है। हमारे लिए केंद्र के साथ अब रिश्ते बनाना जरूरी हो गया है, तालमेल बैठाएंगे. हम जम्मू-कश्मीर की समस्याओं का समाधान करेंगे.
#WATCH | Srinagar, J&K: NC winning candidate from Ganderbal and Budgam assembly seats, Omar Abdullah says, "It the responsibility of NC- CPM- Congress alliance to stand up to expectations of the people and work for their welfare. It has now become essential for us to build… pic.twitter.com/UF2FvP47rb
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chuanv Results 2024 Live: उमर अब्दुल्ला बोले- लोगों ने उम्मीदों से कहीं ज्यादा समर्थन दिया
जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और बडगाम से विजयी उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'अभी पूरा नतीजा नहीं आया है, उसके बाद इस पर बात करेंगे. जिस तरह से एनसी को जीत मिली है, उसके लिए हम मतदाताओं के आभारी हैं. लोगों ने हमारी उम्मीदों से कहीं ज़्यादा समर्थन दिया है. अब हमारी कोशिश यह साबित करने की होगी कि हम इन वोटों के लायक हैं.'
#WATCH | Budgam: JKNC Vice President and winning candidate from Budgam, Omar Abdullah says, " Entire result hasn't come yet, we will talk about this after that. The way NC has got victory, we are thankful to the voters. People have supported us more than our expectations. Now our… pic.twitter.com/MDP1Q7VjIN
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results Live: फारुख अब्दुल्ला बोले- उमर अब्दुला बनेंगे सीएम
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, '10 साल बाद लोगों ने हमें अपना जनादेश दिया है. हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें. यहां 'पुलिस राज' नहीं बल्कि 'लोगों का राज' होगा. हम जेल में बंद निर्दोष लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे. मीडिया को आजादी मिलेगी. हमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विश्वास पैदा करना होगा. मुझे उम्मीद है कि भारत के गठबंधन सहयोगी यहां राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हमारे साथ लड़ेंगे. मुझे लगता है कि उमर अब्दुल्ला सीएम बनेंगे.' हरियाणा में कांग्रेस के प्रदर्शन पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'मुझे दुख है कि वे (कांग्रेस) (हरियाणा में) नहीं जीत पाए. मुझे लगता है कि यह उनके आंतरिक विवादों के कारण हुआ.'
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chuanv Results 2024 Live: तनवीर सादिक को जीत का सर्टिफिकेट
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तनवीर सादिक को आधिकारिक तौर पर जदीबल विधानसभा क्षेत्र से विजेता घोषित किया गया है.
#WATCH | #JammuKashmirElections2024 | National Conference leader Tanvir Sadiq officially declared as winner from Zadibal Assembly constituency pic.twitter.com/1nvvoqsD37
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results Live: जम्मू-कश्मीर में BJP ने अब तक 6 और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 4 सीटों पर दर्ज की जीत
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं और भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 6 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि पीडीपी ने एक सीट पर जीत हासिल की है.
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chuanv Results 2024 Live: नतीजों से पहले ही इल्तिजा मुफ्ती ने मानी हार
चुनावी नतीजे घोषित होने से पहले ही महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हार मान ली है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं. बिजबेहरा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा. इस अभियान के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले मेरे पीडीपी कार्यकर्ताओं का आभार.'
I accept the verdict of the people. The love & affection I received from everyone in Bijbehara will always stay with me. Gratitude to my PDP workers who worked so hard throughout this campaign
— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) October 8, 2024
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chuanv Results 2024 Live: गुरेज सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजिर अहमद जीते
जम्मू-कश्मीर की गुरेज विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत दर्ज की है. एनसी के नजिर अहमद खान ने 1132 वोटों के अंतर से बीजेपी के फकीर मोहम्मद खान को हराया है.
Jammu Kashmir Chunav Result Live: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की पहली जीत
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में बीजेपी को पहली जीत मिली है और बसोहली सीट से दर्शन कुमार ने बाजी मारी है. दर्शन कुमार ने कांग्रेस के लाल सिंह को 16034 वोट हरा दिया.
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chuanv Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में 55 से 60 सीटें जीतेगी एनसी और कांग्रेस गठबंधन- नेशनल कॉन्फ्रेंस
जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं. यहां पर फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. इस मौके पर एनसी के प्रोविजनल प्रेसिडेंट रतन लाल गुप्ता ने बताया कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमे प्रचंड बहुमत मिलने वाला है. हम जम्मू-कश्मीर के वोटर्स को सैल्यूट करेंगे कि उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर यकीन किया, यही कारण है कि स्क्रीन पर हमारा आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को 55 से 60 के बीच में सीटें मिलेंगी और बल्कि इससे ज्यादा भी जीतने की उम्मीद है.
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती पीछे
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की इल्तिजा मुफ्ती शुरुआती रुझानों के अनुसार श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा सीट पर पीछे हैं. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती, नेंका के बशीर अहमद वीरी से 1,842 से अधिक मतों से पीछे हैं.
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chuanv Results 2024 Live: सज्जाद लोन एक सीट पर आगे, एक सीट पर पीछे
निर्वाचन आयोग के रुझानों के अनुसार, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन भी दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और हंदवाड़ा सीट पर 390 मतों के मामूली अंतर से आगे हैं, जबकि कुपवाड़ा सीट पर वह पीछे हैं.
Jammu-Kashmir Assembly Election Results Live Updates: शेख अब्दुल राशिद के भाई पीछे
लोकसभा सदस्य शेख अब्दुल राशिद के भाई शेख खुर्शीद, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरफान सुल्तान पंडितपुरी से 455 मतों से पीछे हैं. अपनी पार्टी के संस्थापक अल्ताफ बुखारी भी चानपोरा निर्वाचन क्षेत्र में पीछे हैं, जहां नेकां के मुश्ताक ने बढ़त बना ली है.
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results Live: उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों सीट पर आगे
जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना जारी है, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों सीट पर आगे हैं, जबकि बडगाम में अब्दुल्ला 1,400 मतों से, जबकि गांदरबल में वह 622 मतों से आगे हैं.
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chuanv Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में बन रही कांग्रेस की सरकार- नीरज कुंदन
बिश्नाह विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज कुंदन ने कहा, 'हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर मे में कांग्रेस की सरकार बनेगी. जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी. भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. वे '400 पार' का नारा लगाते थे, वर्तमान में उनकी सरकार बैसाखी पर चल रही है. वे असंवैधानिक तरीके से 5 विधायकों को मनोनीत भी कर रहे हैं. अगर भाजपा को अपनी सरकार बनते हुए दिख जाती तो वे असंवैधानिक रास्ता नहीं अपनाते.'
#WATCH | Jammu, J&K | Congress Candidate from Bishnah Assembly seat, Neeraj Kundan says, "...We are sure that Congress will form the government in J&K. The people will give their blessings to us. There is a lot of difference between BJP's words and actions. They used to raise the… pic.twitter.com/vOdlZQ9RJn
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chuanv Results 2024 Live: बीजेपी के रवींद्र रैना पीछे
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना नौशेरा सीट से 5529 वोटों से पीछे चल रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सुरिंदर चौधरी आगे चल रहे हैं.
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: रुझानों में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुमत
जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए जारी मतगणना में बीजेपी के गेम खराब होता दिख रहा है और पार्टी 23 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और 48 सीटों पर आगे चल रही है.
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results Live: पुलवामा में एक मतदान केंद्र का वोटों की गिनती जारी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक मतदान केंद्र पर वोटों की गिनती जारी है. जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों की 90 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है.
रुझानों में जम्मू-कश्मीर की 90 में से 45 सीटों पर कांग्रेस+ आगे, बीजेपी को 31 सीटों पर बढ़त
जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर रुझान आ गए हैं और कांग्रेस+ ने बढ़त बना ली है, लेकिन बीजेपी कड़ी टक्कर दे रही है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस 45 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी ने 31 सीटों पर बढ़त बनाई है. पीडीपी 3 सीटों पर आगे चल रही है और अन्य 11 सीटों पर आगे हैं.
थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए... धुकधुकी बढ़ाती काउंटिंग के बीच रविंद्र रैना बोले
जम्मू-कश्मीर में जारी मतगणना के बीच बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा, 'सज्जन शक्तियों की जीत होगी. दैवीय शक्तियों की जीत होगी. राष्ट्र और धर्म में जीवन अर्पण करने वाली शक्तियों की जीत होगी. यकीनन विजय होगी. बीजेपी और हमारे समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जीतेंगे. हमारी सहयोगी दलों की मिलकर सरकार बनेगी. 5 मनोनित एमएलए नियमित प्रकिया है. बीजेपी 30-35 सीटे अपने दम पर जीतेगी. कुछ घंटो में मामला साफ हो जाएगा. थोड़े इंतजार का मजा लीजिए.'
जम्मू-कश्मीर में जो भी सरकार बने एक सेतु की तरह काम करे: इंजीनियर रशीद
आवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष और सांसद शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने कहा, 'सत्ता कोई स्थायी चीज नहीं है. जम्मू-कश्मीर कोई साधारण राज्य नहीं है. एक तरफ पाकिस्तान है, दूसरी तरफ चीन है. दुनिया हमें देख रही है. कश्मीर के लोगों को जीने दें और उन्हें उनके अधिकार दें. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को सिर्फ दौरे के लिए इस्लामाबाद नहीं जाना चाहिए. उन्हें दुनिया को यह धोखा नहीं देना चाहिए कि मैं शंघाई सम्मेलन में गया था. उन्हें कश्मीर की शांति के लिए पर्दे के पीछे कुछ अच्छा करना चाहिए. मैं आग्रह करता हूं कि जम्मू-कश्मीर में जो भी सरकार बने, उसे जम्मू-कश्मीर के लोगों और नई दिल्ली के बीच एक सेतु का काम करना चाहिए ताकि हमारी परेशानियां खत्म हों.'
#WATCH | Srinagar, J&K: President of Awami Ittehad Party & MP, Sheikh Abdul Rashid alias Engineer Rashid says, "Power is not a permanent thing...Jammu and Kashmir is not an ordinary state. On one side there is Pakistan, on the other side there is China. The world is watching us.… pic.twitter.com/nR42dqw0Ox
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu Kashmir Chunav Result Live: जम्मू-कश्मीर में कांटे की टक्कर, बीजेपी ने रोका कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का रथ
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में कांटे की टक्कर चल रही है और बीजेपी ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ी बढ़त हासिल करने से रोक दिया है. शुरुआती आधे घंटे में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस 28 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी ने 23 सीटों पर बढ़त बना ली है.
Jammu Kashmir Chunav Result Live: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस+ की बल्ले-बल्ले
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस+ ने बढ़त हासिल कर ली है और 14 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन है. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है.
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results Live: जम्मू-कश्मीर में शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच टक्कर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में पहला रुझान आने लगा है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है और कांग्रेस पार्टी ने 2 सीटों पर बढ़त बना ली है.
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results Live: जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर मतगणना शुरू
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की सभी 90 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान हुए थे. केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद हुए विधानसभा में चुनाव में इस बार कुल 63.88 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है और धारा 370 हटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है.
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: मगतणना से पहले उमर अब्दुल्ला का ट्वीट
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'आज के लिए अपने सभी सहयोगियों और सहयोगियों को शुभकामनाएं. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी और अब, इंशाअल्लाह, नतीजे उसी को प्रतिबिंबित करेंगे.'
JKNC vice president and party's candidate from Ganderbal & Budgam, Omar Abdullah tweets, "...wishing all my colleagues and allies the very best of luck for today. We fought the good fight & now, InshaAllah, the results will reflect that."#JammuKashmirAssemblyElection pic.twitter.com/Xqi6YEpif9
— ANI (@ANI) October 8, 2024
जम्मू कश्मीर में निर्दलीय और मनोनीत विधायक निभाएंगे किंगमेकर की भूमिका
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनावी नतीजे मंगलवार 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे, लेकिन एग्जिट पोल के रुझानों के बाद सभी सियासी दल सूबे में सरकार गठन की संभावनाओं को तलाश रहे हैं. सूबे के तीनों मुख्य दल कांग्रेस, एनसी और भाजपा अपनी-अपनी रणनीतियों के तहत सियासी बिसात बिछाने में लगी हुई हैं. भाजपा खेमे में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल साफ तौर पर देखी जा रही है. 90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 46 सीटों के बहुमत का आंकड़ा पार करना होगा. लेकिन, लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की ओर से विधानसभा के लिए पांच लोगों को नॉमिनेट किए जाने के बाद विधायकों की कुल संख्या 95 हो जाएगी और बहुमत का आंकड़ा बढ़कर 48 हो जाएगा. ऐसे में भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए तमाम विकल्पों पर विचार कर रही है. (इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chuanv Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर SSP राजौरी रणदीप कुमार ने कहा, 'हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए सभी प्रयास किए हैं, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए हैं कि किसी को कोई असुविधा न हो. केवल जारी किए गए आईडी कार्ड वालों को ही जांच के बाद अनुमति दी जा रही है. पुलिस बल और अर्धसैनिक बल सतर्क हैं और हमने सुरक्षा के उचित इंतजाम किए हैं. मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी. हमारे सभी निगरानी उपकरण काम कर रहे हैं. सभी टीमें सतर्क हैं.'
#WATCH | Rajouri, J&K: On security arrangements for counting of votes, SSP Rajouri Randeep Kumar says, "...We have made all efforts to have foolproof security arrangements, we have made all efforts to ensure that nobody faces any inconvenience. Only those with issued ID cards are… pic.twitter.com/wiCMfMFNDi
— ANI (@ANI) October 8, 2024
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने मतगणना के पहले किया हवन
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले हवन किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि भाजपा और उसके समर्थक दल पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे. हम 30-35 सीटें जीतेंगे.
#WATCH | J&K BJP President and candidate from Nowshera Assembly, Ravinder Raina says, "We are confident that BJP and its supporting parties will win the elections with full majority...We will win 30-35 seats..." https://t.co/iwXFalnpVV pic.twitter.com/13sl8exIRc
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results Live: दांव पर लगी है जम्मू-कश्मीर के इन 10 बड़े उम्मीदवारों की किस्मत
उमर अब्दुल्ला– गांदरबल, बड़गाम
इल्तिजा मुफ्ती– श्रीगुफवारा-बिजबेहारा
रविंदर रैना– नौशेरा
तारीक हमीद कर्रा– सेंट्रल शालटेंग
अल्ताफ बुखारी– चन्नापोरा
सज्जाद गनी लोन– कुपवाड़ा, हंदवाड़ा
एमवाई तारिगामी– कुलगाम
शगुन परिहार– किश्तवाड़
सर्जन बरकाती- बीरवाह, गांदरबल
वहीद उर रहमान पारा – पुलवामा
मतगणना से पहले कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस, भाजपा, पीडीपी को जीत का भरोसा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के शीर्ष नेताओं ने केंद्र शासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने का विश्वास जताया. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था. गठबंधन ने दावा किया कि वे अपने दम पर 90 सदस्यीय सदन में 46 का जादुई आंकड़ा पार कर लेंगे. वहीं, भाजपा निर्दलीय उम्मीदवारों पर निर्भर है और पीडीपी ने कहा कि उसके समर्थन के बिना जम्मू-कश्मीर में कोई धर्मनिरपेक्ष सरकार संभव नहीं है. भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना ने कहा कि उनकी पार्टी 35 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि निर्दलीय और समान विचारधारा वाले दलों की मदद से भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर जाएगी.
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में 63.88 प्रतिशत मतदान
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं. इनमें जम्मू रीजन में 43 और कश्मीर रीजन में 47 सीटें हैं. इन सभी सीटों के लिए केंद्र शासित प्रदेश में तीन चरणों में मतदान हुए थे. केंद्र शासित प्रदेश में करीब 10 साल बाद हुए विधानसभा में चुनाव में कुल 63.88 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. 10 साल पहले 2014 में हुई वोटिंग के दौरान करीब 65 फीसदी मतदान हुआ था.
Jammu-Kashmir Assembly Election Results Live Updates: मतदान के दौरान मतदाताओं ने दिखाया जोश
चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान के दौरान मतदाताओं की अच्छी खासी भागीदारी देखी गई. जनता ने भारी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जो ये साबित करता है कि वे इस चुनाव को लेकर कितने जोश में हैं. जम्मू कश्मीर दोनों ही क्षेत्रों में मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया है, और अब सभी की नजरें आज के चुनाव परिणामों पर हैं. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ये चुनाव न केवल जम्मू-कश्मीर की राजनीति के लिए अहम हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी इसका प्रभाव पड़ना तय है. सभी प्रमुख राजनीतिक दल और उनके उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा.
Jammu-Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर के चुनावी मैदान में 873 उम्मीदवार
केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में कुल 873 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई. आज जनता के फैसले का परिणाम आ जाएगा. श्रीनगर में आठ विधानसभा सीटों के लिए मतगणना केंद्र शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में बनाया गया है. 19 जिलों की बाकी 82 सीटों के लिए संबंधित जिला मुख्यालयों में मतगणना होगी. विस्थापित कश्मीरी पंडितों के मतों की गिनती जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में होगी, जहां मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chuanv Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में 10 साल पहले हुए थे चुनाव
जम्मू-कश्मीर में 10 साल पहले आखिरी विधानसभा चुनाव हुए थे और उस वक्त ये राज्य हुआ करता था. 37 सीटें जम्मू, 46 कश्मीर घाटी और चार सीटें लद्दाख क्षेत्र में थीं. तब जम्मू कश्मीर में 65 फीसदी मतदान हुआ था. तब महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, आज हालात बदले हुए हैं.
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results Live: धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव
ये चुनाव इसलिए भी खास है, क्योंकि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. धारा 370 के हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक हालात में बड़े बदलाव देखे गए हैं और अब आज आने वाले चुनाव के नतीजे इस नए राजनीतिक दौर की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे.
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 result: जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों हुए थे मतदान
एक अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर आखिरी चरण का मतदान पूरा हुआ था, जबकि इससे पहले 18 सितंबर को पहले चरण और 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ था. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.
Jammu Kashmir Election Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में 8 बजे शुरू होगी मतगणना
जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बनेगी? जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं, जिसे लेकर मतदाताओं और राजनीतिक दलों में जोश भी है और आशंका भी है. एक अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर आखिरी चरण का मतदान पूरा हुआ था, जबकि इससे पहले 18 सितंबर को पहले चरण और 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ था. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.