जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौत हौ गई है. आज सुबह नारा सिटी में भाषण देते वक्त एक हमलावर ने उन्हें गोली मारी थी. हमले के बाद शिंजो को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
12:49 PM
ZEE NEWS एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी पर लगी रोक
ZEE NEWS एंकर रोहित रंजन को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने रोहित रंजन की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर सकती.
12:12 PM
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नदी में कार बह जाने से नौ की मौत
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में बारिश से उफनाई ढेला नदी में शुक्रवार की सुबह एक कार के बह जाने से उसमें सवार पंजाब के नौ पर्यटक डूब गए. रामनगर के कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि चार पर्यटकों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि पांच अन्य अभी कार में ही फंसे हैं.
11:21 AM
शिंजो आबे को लेकर जापान के PM ने दिया अपडेट
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हुए जानलेवा हमले के बाद देश को संबोधित करते हुए जापानी पीएम किशिदा ने कहा कि उनकी हालत बेहद नाजुक है. उन्होंने बताया कि शिंजो को बचाने की हर संभव कोशिश हो रही है.
LIVE TV
11:18 AM
शिंजो आबे पर हुए हमले पर PM मोदी का ट्वीट
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हुए हमले पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट सामने आया है. उन्होंने कहा है कि शिंजो पर हुए हमले से व्यथित हूं. मेरी प्रार्थनाएं हैं उनके साथ हैं.
Deeply distressed by the attack on my dear friend Abe Shinzo. Our thoughts and prayers are with him, his family, and the people of Japan.
11 बजे मीडियो को संबोधित करेंगे जापान के प्रधानमंत्री
शिंदो आबे पर हमले के बाद जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिद 11 बजे देश को संबोधित करेंगे. ऐसा मान जा रहा है कि वो शिंजो पर हुए हमले को लेकर अपडेट देंगे. बताया जा रहा है कि गोली लगने से शिंजो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है.
09:17 AM
शिंजो आबे की हालत नाजुक
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हालत नाजुक बताई जा रही है. उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है. गोली चलने के बाद शिंजो बेहोश होकर गिर गए थे. उन्हें तुरंत हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल ले जाया गया.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को एक हमलावर ने सीने में गोली मार दी. जापान के नारा शहर में शिंजो पर ये जानलेवा हमला हुआ, जहां वो एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे. पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
Former Prime Minister Shinzo Abe has been shot in the city of Nara, reports Japan's NHK. pic.twitter.com/pw4TyCdArl
सुप्रीम कोर्ट आज ज़ी न्यूज के पत्रकार रोहित रंजन की याचिका पर भी सुनवाई करेगा. कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से संबंधित फर्जी वीडियो चलाने के संबंध में उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
07:01 AM
मोहम्मद जुबैर की याचिका पर आज होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जे.के. माहेश्वरी की बेंच आज ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें कोर्ट ने उनके एक ट्वीट को लेकर दर्ज FIR को रद्द करने से इनकार कर दिया था.
05:53 AM
सांसद बदरुद्दीन अजमल का बड़ा बयान
असम के मुस्लिम नेता और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि भारत में सभी हिंदू थे. इस्लाम की खूबिया देखकर वो मुसलमान हुए हैं. नुपुर शर्मा के खिलाफ देश में कुछ कट्टरवादी मुसलमानों की गैर जिम्मेदाराना भूमिका का विरोध करते हुए AIUDF सांसद मीडिया के सामने अपना पक्ष रख रहे थे. उन्होंने कहा, 'वो नासमझ है जो सर कलम की बात कहता है. यह इस्लाम के खिलाफ है. मोहम्मद को पत्थर मारा गया था. अगर इस समय अल्लाह उन पत्थर मारने वालों को पीस कर मार देता तो क्या इस्लाम इतना बढ़ता? अभी 200 करोड़ मुसलमान हैं दुनिया में. हमारे बाप दादा सब हिंदू थे. लेकिन इस्लाम के खूबियां देखते-देखते वो इस्लाम में आए.'
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.