Live Breaking News: विमान हादसे के बाद नेपाल में 1 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित
Advertisement
trendingNow11528845

Live Breaking News: विमान हादसे के बाद नेपाल में 1 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित

Breaking News Latest Update of 15 January 2023: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

Live Breaking News: विमान हादसे के बाद नेपाल में 1 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित
LIVE Blog
15 January 2023
14:51 PM

धागा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग

पानीपत के गांव नांगल खेड़ी में धागा फैक्ट्री में सुबह भयंकर आग लग गई. समालखा गन्नौर घरौंडा से दमकल विभाग ने आग बुझाने की गाड़ियां मंगवाई. आग से करोड़ों रुपए के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

14:02 PM

लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले क्रैश हुआ विमान

पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले विमान क्रैश हुआ. नेपाल विमान हादसे में सभी यात्रियों की मौत की आशंका है.

13:14 PM

नेपाल: दुर्घटनाग्रस्त विमान में थे इन देशों के लोग

हवाईअड्डा प्राधिकरण ने कहा कि नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार था.

13:06 PM

नेपाल विमान हादसा: 40 लोगों की मौत

नेपाल में विमान हादसे को लेकर बड़ी खबर ये है कि 40 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. फ्लाइट में 72 लोग सवार थे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

12:06 PM

नेपाल में प्लेन क्रैश

नेपाल में एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. विमान में 68 यात्री सवार थे. विमान नेपाल के कांठमांडू से पोखारा जा रहा था. इसके अलावा विमान में 4 क्रू थे. कंपनी के स्पीकर सुदर्शन बर्तैला ने कहा कि प्लेन में आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि राहत और बचाव काम के लिए सिक्योरिटी को मौके पर भेजा गया है. हादसे में कितने लोगों की जान गई है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.

11:32 AM

नेपाल में यात्री विमान क्रैश

नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. इस विमान में 72 लोग सवार थे. पोखरा रनवे पर विमान क्रैश हो गया.

10:54 AM

साउथ को वंदे भारत ट्रेन की सौगात

भारत को आज 8वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है. PM मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है. यह ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी.

09:53 AM

मिस यूनिवर्स बनीं USA की गैब्रिएल

अमेरिका की गैब्रिएल मिस यूनिवर्स बन गई हैं. भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स को ताज पहनाया.

09:20 AM

चीन-पाक को विदेश मंत्री की चेतावनी

चीन और पाकिस्तान को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुली चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अब किसी के दबाव में भारत नहीं झुकता. उरी और बालाकोट से संदेश दे दिया था.

08:23 AM

सेना का 75वां स्थापना दिवस आज

सेना का 75वां स्थापना दिवस आज बेंगलुरु में मनाया जाएगा. आज यहां 5 रेजिमेंट और मिलिट्री बैंड का दस्ता मार्च करेगा.

07:35 AM

रूस ने यूक्रेन पर दागीं मिसाइलें

यूक्रेन के Dnipro शहर पर रूस ने बड़ा हमला किया है. इस मिसाइल अटैक में 12 लोगों की मौत हो गई है. रूस ने एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया है.

05:57 AM

भारत को आज मिलेगी 8वीं वंदे भारत ट्रेन

देश को आज 8वीं वंदे भारत ट्रेन मिलेगी. आज पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच ट्रेन चलेगी.

Trending news