Daily News Brief: कांग्रेस ने 70 साल के शासन में सिर्फ विभाजन ही किया, धारवाड़ में जमकर बरसे जेपी नड्डा
Advertisement
trendingNow11657179

Daily News Brief: कांग्रेस ने 70 साल के शासन में सिर्फ विभाजन ही किया, धारवाड़ में जमकर बरसे जेपी नड्डा

Breaking News Latest Update of 18 April: देश-दुनिया की हर खबर का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

Daily News Brief: कांग्रेस ने 70 साल के शासन में सिर्फ विभाजन ही किया, धारवाड़ में जमकर बरसे जेपी नड्डा
LIVE Blog
18 April 2023
18:47 PM

धारवाड़ में कांग्रेस पर जमकर बरसे जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धारवाड़ में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के 70 साल (शासन) - विभाजन, विभाजन, विभाजन और विभाजन. समाज को जितना हो सके विभाजित करें --- उत्तर-दक्षिण, भाषा, जाति, पंथ, धर्म. तथ्य यह है कि विभाजित करके, वे खुद अब विभाजित हैं... भाजपा विविधता में एकता है. हम क्षेत्रीय भावनाओं का सम्मान करते हैं लेकिन साथ ही राष्ट्रीय आकांक्षा को हमेशा ध्यान में रखा जाता है .."

15:56 PM

बिहार में जहरीली शराब से 31 लोगों की मौत

बिहार: मोतिहारी जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. अब तक 26 शराब तस्करों समेत 183 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

14:02 PM

पटियाला हाउस की NIA कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन की एनआईए रिमांड पर भेजा

 

13:40 PM

दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मैनटुरोव से मुलाकात की.

13:05 PM

समलैंगिक विवाह आज आ सकता है बड़ा फैसला, SC में चल रही सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) को कानूनी मान्यता देने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एस के कौल, जस्टिस एस आर भट, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने मामले की सुनवाई कर रही है. इससे पहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर याचिकाओं के विचारणीय होने पर सवाल करते हुए कहा कि समलैंगिक विवाहों की कानूनी वैधता ‘पर्सनल लॉ’ और स्वीकार्य सामाजिक मूल्यों के नाजुक संतुलन को गंभीर नुकसान पहुंचाएगी.

12:45 PM

Atique Ahmed की मौत के बाद पहली बार बोले CM योगी, कहा- अब कोई माफिया...

माफिया से नेता बने अतीक अहमद (Atique Ahmed) की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का पहला बयान सामने आया है. सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर मंगलवार को बोलते हुए कहा कि पहले कुछ लोगों से लोग डरते थे, लेकिन अब कोई भी माफिया किसी को धमका नहीं सकता है.

12:25 PM

लॉरेंस बिश्नोई पटियाला हाउस कोर्ट में पेश

एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सात दिन की हिरासत मांगी, जिसे आज दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में पेश किया जा रहा है.

11:34 AM

सुप्रिया सुले के बयान से हड़कंप

एनसीपी नेता, सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के बयान ने दिल्ली और महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मचा दिया है. सुप्रिया सुले ने कहा है कि अगले पंद्रह दिनों में दो बड़े राजनीतिक विस्फोट होंगे. सुप्रिया सुले के मुताबिक एक राजनीतिक विस्फोट दिल्ली में होगा और दूसरा विस्फोट महाराष्ट्र में होगा.

11:05 AM

अतीक-अशरफ की हत्या मामले की सुनवाई 24 अप्रैल को

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या की जांच की मांग वाली याचिका पर SC 24 अप्रैल को सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने CJI की अध्यक्षता वाली बेंच से जल्द सुनवाई की मांग की थी. याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की मांग की गई है.

10:40 AM

गुड्डू मुस्लिम के घर पर चलेगा बुलडोजर 

फरार बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर पर बुलडोजर चलेगा. इसके लिए PDA ने गुड्डू मुस्लिम के घर पर नोटिस चिपकाया है. 3 अप्रैल तक PDA ने अवैध निर्माण पर जवाब मांगा था और 18 अप्रैल तक अवैध निर्माण ढहाने का मौका दिया था, लेकिन ऐसा नहीं होने पर अब पीडीए बुलडोजर चला सकता है.

10:10 AM

नैनी सेंट्रल जेल में कैदियों से परिवार की मुलाकात बंद

अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद नैनी सेंट्रल जेल में बंद कैदियों से परिवार के सदस्यों की मुलाकात बंद कर दी गई है. सुरक्षा कारणों से नैनी जेल प्रशासन ने कैदियों से मुलाकात बंद कराई है. अगले आदेशों तक नैनी सेंट्रल जेल में बंद कैदियों से परिवार के सदस्य मुलाकात नहीं कर सकेंगे. माफिया अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.

09:30 AM

24 घंटे में 7633 लोग कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार देखने को मिल रहा है और पिछले 24 घंटे में 7633 लोग संक्रमित हुए हैं. इसके बाद देशभर में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 61233 पहुंच गई है. 

08:59 AM

शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए कोलकाता में छापेमारी

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को ढूढ़ने के लिए यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की उत्तर प्रदेश के अलावा कोलकाता में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.

08:40 AM

Atique Ahmed के मर्डर के बाद सामने आई शाइस्ता की चिट्ठी

अतीक की चिट्ठी के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी गई एक चिट्टी सामने आई है. Zee News के पास मौजूद इस एक्सक्लूज़िव लेटर में शाइस्ता ने यूपी सरकार के एक मंत्री और यूपी पुलिस के दो अधिकारियों पर अतीक अहमद की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. बता दें कि शाइस्ता फिलहाल गिरफ्तारी के डर से फरार है. (पूरी चिट्ठी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

08:15 AM

भगोड़े अमृतपाल के दो और करीबी पकड़े गए

भगोड़े अमृतपाल के दो और करीबियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मोहाली सेक्टर 89 से पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया गया है. दोनों पर अमृतपाल को भगाने में मदद करने का आरोप है.

07:43 AM

अतीक की चिट्ठी में 14 लोगों के नाम

माफिया अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट को एक चिट्ठी लिखी थी. सूत्रों के मुताबिक इस सीलबंद चिट्ठी में अतीक ने 14 लोगों के नाम लिए हैं. इन 14 लोगों में 5 नेताओं और 5 कारोबारियों के नाम भी शामिल हैं. एक चिट्ठी अशरफ ने भी यूपी के मुख्यमंत्री और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखी थी.

07:34 AM

अतीक अहमद की चिट्ठी को लेकर बढ़ा सस्पेंस

माफिया अतीक अहमद की चिट्ठी को लेकर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक अतीक की सीलबंद चिट्ठी में 14 लोगों के नाम हैं. अतीक ने सीएम योगी और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी थी.

07:16 AM

TMC नेता मुकुल रॉय लापता

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय लापता हो गए हैं. उनके परिवार ने दावा किया है कि कल (17 अप्रैल) शाम से उनकी कोई जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि मुकुल रॉय इंडिगो की फ्लाइट (6E-898) से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा है.

06:43 AM

अतीक का करीबी गुड्डू मुस्लिम जल्द होगा गिरफ़्तार

यूपी STF के DIG ने कहा है कि अतीक का करीबी गुड्डू मुस्लिम जल्द गिरफ़्तार होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शाइस्ता को पकड़ने की भी मुहिम तेज़ कर दी गई है. वह लगातार ठिकाने बदल रही है और बुर्के की वजह से पकड़ने में परेशानी हो रही है. 

06:13 AM

लॉरेंस बिश्नोई की दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी

बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आज (18 अप्रैल) एनआईए की टीम दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी. लॉरेंस के खिलाफ 2022 में दिल्ली के अंदर यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था और इस मामले में एनआईए द्वारा पूछताछ की जानी है. कोर्ट में पेशी के बाद एनआई लॉरेंस के रिमांड की मांग कर सकती है. इससे पहले एआईए की टीम प्रोडक्शन वारंट पर लॉरेंस को बठिंडा केंद्रीय जेल से लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी.

Trending news