Breaking News 9 December 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
आज की ताजा खबर 9 दिसंबर 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और कोलाबा विधानसभा सीट से विधायक राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) सोमवार 15वीं महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए है. राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ रविवार को नामांकन दाखिल किया था. उन्हें निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया, क्योंकि विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (MVA) ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है वह हर क्षेत्र में नजर आता है और आज दुनिया का हर 'विशेषज्ञ व निवेशक' भारत को लेकर उत्साहित है. मोदी यहां 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट' के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज दुनिया का हर विशेषज्ञ, हर निवेशक भारत को लेकर उत्साहित है. रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफार्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है वह हर क्षेत्र में नजर आता है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. खास बात ये है कि आम आदमी पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है.
इस बार पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं पटपड़गंज से आप ने अवध ओझा को टिकट दिया है, जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था.
मुंबई में सोमवार को तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
मुंबई में सोमवार (9 दिसंबर को) पिछले कुछ वर्षों में सबसे ठंडा दिन रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अधिकारी ने कहा, ‘‘ 24 दिसंबर 2015 को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.’’
मुंबई में बेकाबू बस ने कई लोगों को कुचला
मुंबई के कुर्ला में भयानक हादसा हुआ है. एक बेकाबू बस ने कई लोगों को कुचल डाला. इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इल्तिजा मुफ्ती का मकसद देश में तनाव पैदा करना, एफआईआर दर्ज हो : कविंदर गुप्ता
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने सोमवार को आईएएनएस से बात करते हुए पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व पर दिए गए विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि इल्तिजा मुफ्ती जैसे लोग जानबूझकर देश में तनाव पैदा करने के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.
कविंदर गुप्ता ने कहा, "क्या अधिकार है उन्हें इस तरह की भाषा बोलने का? वे लोग देश में अफरा-तफरी मचाने के लिए कुछ शक्तियों के इशारे पर काम कर रहे हैं. यह पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है, जिसमें 'इंडिया' ब्लॉक और कुछ बाहरी ताकतों का हाथ हो सकता है. हम इस प्रकार की स्थिति को बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे. इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए."
इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व पर दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम सिर्फ हिंदू धर्म के नहीं हैं, वह पूरे समाज के हैं. इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग हिंदू धर्म और समाज के लिए अपमानजनक है और इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इल्तिजा मुफ्ती को इस देश से माफी मांगनी चाहिए.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने बीते दिनों कहा था कि हिंदुत्व एक "बीमारी" है. उन्होंने कहा था, "हिंदुत्व ने लाखों भारतीयों को बीमार किया है. यह भगवान के नाम को भी कलंकित कर रही है. जय श्री राम का नारा अब राम राज्य के बारे में नहीं है. इसका इस्तेमाल भीड़ द्वारा हत्या के दौरान किया जाता है."
इल्तिजा के इस बयान पर हर तरफ सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. उनके बयान पर जम्मू-कश्मीर ही नहीं, बल्कि देश भर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
भारत को मिला मल्टी-रोल गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट 'आईएनएस तुशील'
आधुनिक मल्टी-रोल स्टील्थ-गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट 'आईएनएस तुशील (एफ 70)' को सोमवार को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. यह युद्धपोत रूस के कलिनिनग्राद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में भारत को डिलीवर किया गया. रक्षा मंत्री ने 'आईएनएस तुशील' की कमीशनिंग को भारत की बढ़ती समुद्री ताकत का एक गौरवपूर्ण प्रमाण बताया.
भारतीय नौसेना का यह नया युद्धपोत कई उन्नत हथियारों से लैस है. इनमें संयुक्त रूप से विकसित ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल, उन्नत रेंज के साथ वर्टिकली लॉन्च की जाने वाली सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल हैं.
भारतीय नौसेना का यह युद्धपोत मध्यम दूरी की एंटी-एयर और सतह गन से लैस है. इसमें नियंत्रित क्लोज-रेंज रैपिड फायर गन सिस्टम, पनडुब्बी रोधी टॉरपीडो और रॉकेट व उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और संचार सूट भी हैं. 125 मीटर लंबा, 3,900 टन वजन वाला यह घातक समुद्री जहाज, रूसी और भारतीय अत्याधुनिक तकनीकों और युद्धपोत निर्माण का एक प्रभावशाली मिश्रण है. सबसे अधिक तकनीकी उन्नत वाला यह फ्रिगेट 'आईएनएस तुशील' भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान के अंतर्गत भारतीय नौसेना के 'स्वॉर्ड आर्म', पश्चिमी बेड़े में शामिल होगा.
आईएनएस तुशील परियोजना 1,135.6 का एक उन्नत क्रिवाक-3 श्रेणी का फ्रिगेट है. इनमें से छह युद्धपोत पहले से ही सेवा में हैं. इन छह युद्धपोतों में से तीन तलवार श्रेणी के जहाजों का निर्माण सेंट पीटर्सबर्ग के बाल्टिस्की शिपयार्ड में हुआ हैं.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, शेष तीन अनुवर्ती टेग श्रेणी के जहाजों का निर्माण रूस के कलिनिनग्राद के यंतर शिपयार्ड में हुआ है. इस श्रृंखला का सातवां जहाज आईएनएस तुशील है. इसके लिए अनुबंध पर जेएससी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट, भारतीय नौसेना और भारत सरकार के बीच हस्ताक्षर किए गए थे. यह जहाज अत्याधुनिक नियंत्रण वाले उन्नत गैस टरबाइन संयंत्र द्वारा संचालित है.
आईएनएस तुशील 30 समुद्री मील से अधिक की गति प्राप्त करने में सक्षम है. उच्च स्तर की स्वचालन जैसी विशेषताएं इसकी युद्ध क्षमता को और बढ़ाती हैं. इस जहाज के निर्माण में प्रमुख ओईएम ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, केलट्रॉन, नोवा इंटीग्रेटेड सिस्टम, एल्कोम मरीन, जॉनसन कंट्रोल्स इंडिया और कई अन्य भारतीय संगठन शामिल रहे.
एलआईसी का 12 महीने में एक लाख बीमा सखी नियुक्त करने का लक्ष्य
सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने महिलाओं को सशक्त बनाने के मकसद से अगले 12 महीने में एक लाख बीमा सखी नियुक्त करने का लक्ष्य रखा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां इस योजना का शुभारंभ किया. योजना के बारे में एलआईसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि बीमा कंपनी इसमें मानदेय के तौर पर 840 करोड़ रुपये तक खर्च करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘बीमा सखी से हमारे खर्च का पांच गुना नया कारोबार से आने की उम्मीद है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे पहले साल में 4,000 करोड़ रुपये का नया कारोबार लाएंगे.’’ पहले वर्ष के लिए मानदेय 7,000 रुपये प्रति माह, अगले वर्ष 6,000 रुपये प्रति माह और तीसरे वर्ष में 5,000 रुपये प्रति माह होगा.
माइन ब्लास्ट में एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के सावजियां इलाके में माइन ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया है. सेना ने हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा को श्रद्धांजलि दी है.
‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया गया सोनिया गांधी का जन्मदिन, कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया
कांग्रेस संसदीय दल की नेता और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर सोमवार को कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव हिंदवी ने बताया कि सोनिया गांधी के 78वें जन्मदिन को ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया गया और इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर रक्तदान शिविर आयोजित किये.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने वाराणसी में आयोजित शिविर में रक्तदान किया. हिंदवी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. उन्होंने आरोप लगाया कि आज देश में जिस तरह का विषाक्त माहौल वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में बन गया है और जिस तरह सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ नेता दिन-प्रतिदिन इसे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
अटाला मस्जिद मामले में सुनवाई टली
इलाहाबाद हाईकोर्ट में जौनपुर की अटाला जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई टल गई है. जानकारी के मुताबिक, बेंच नहीं बैठने के चलते हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई. सुनवाई अब अगले हफ्ते हो सकती है. अटाला जामा मस्जिद को अटाला देवी मंदिर के दावे वाली हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई के लिए जौनपुर कोर्ट ने मंजूरी दी है. मस्जिद कमेटी ने निचली अदालत के इस फैसले पर रोक लगाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.
वर्शिप एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची सीपीआई (एम)
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के समर्थन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. CPI(M) ने सुप्रीम कोर्ट इस एक्ट को लेकर लंबित याचिकाओं के साथ खुद को पक्षकार बनाये जाने की मांग की है. CPI(M) का कहना है कि इस एक्ट की भावना को दरकिनार कर अभी देश के विभिन्न 25 मस्जिदों/ दरगाह पर दावे को लेकर मुकदमें दायर हो रहे हैं.देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को बनाए रखने, सामाजिक सरसता को कायम रखने और मूल अधिकारों की रक्षा के लिए इस एक्ट का कायम रहना ज़रूरी है. इस एक्ट को खत्म करन या इसमें बदलाव करने का कोई भी प्रयास देश के सामाजिक सौहार्द के लिए खतरनाक साबित होगा.
(इनपुट-अरविंद सिंह)
किआ इंडिया नए साल से अपने वाहनों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी
किआ इंडिया ने जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि करने की सोमवार को घोषणा की. मोटर वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा, एक जनवरी, 2025 से प्रभावी मूल्य वृद्धि मुख्य रूप से जिंस की बढ़ती कीमतों और आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है. किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) हरदीप सिंह बरार ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता वाली प्रौद्योगिकी से लैस उन्नत वाहन देने के लिए प्रतिबद्ध
संबंधों में तनाव के बीच भारत, बांग्लादेश के विदेश सचिवों ने ढाका में बैठक की
संबंधों में तनाव के बीच विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को यहां अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ बैठक की. अगस्त में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के अपदस्थ होने के बाद भारत की ओर से यह पहला उच्च-स्तरीय दौरा है.
मिसरी की यह यात्रा हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर नई दिल्ली और ढाका के बीच संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि मिसरी भारतीय वायुसेना के विमान से ढाका पहुंचे. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की.
भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा भी हवाई अड्डे पर मौजूद रहे. यहां पहुंचने के तुरंत बाद मिसरी ने जशीमुद्दीन के साथ बैठक की. बांग्लादेश विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे विदेश सचिव जशीमुद्दीन और उनके समकक्ष विक्रम मिसरी के बीच बैठक राज्य अतिथि गृह में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो रही है. पहले उन्होंने आमने-सामने संक्षिप्त बातचीत की और फिर दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ औपचारिक बैठक शुरू हुई.’’
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट जनवरी में करेगा सुनवाई
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट अब जनवरी में सुनवाई करेगा. मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के 1 अगस्त के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें हाई कोर्ट ने हिंदू पक्ष की ओर से दायर 15 मुकदमे को सुनवाई लायक माना था. कोर्ट विचार कर रहा है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ही सुनवाई करे या फिर मुस्लिम पक्ष से कहा जाएग कि वो सिंगल जज के इस आदेश को हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच में चुनौती दे.
अयोध्या के मिल्कीपुर सीट से उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, 'हम उपचुनाव (मिल्कीपुर) नहीं लड़ेंगे. हम 2027 (विधानसभा चुनाव) की तैयारी कर रहे हैं. हमने पार्टी की सभी राज्य कार्यसमितियों को भंग कर दिया है और अब 2027 की तैयारी कर रहे हैं. मैं वादा करता हूं कि हम 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे.'
#WATCH | Lucknow | Congress leader Ajay Rai says, "We will not fight the by-election (Milkipur). We are preparing for 2027 (Assembly elections). We have dissolved all state working committees of the party and are now preparing for 2027. I promise we will make government in Uttar… pic.twitter.com/vic5UidrgO
— ANI (@ANI) December 9, 2024
अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों को चाय पर बुलाया घर
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों को अपने घर पर चाय पीने वालों को बुलाया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आज कई ऑटो चलाने वाले भाइयों को मैंने अपने घर चाय पर बुलाया है. ऑटो वाले भाइयों से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है.'
आज कई ऑटो चलाने वाले भाइयों को मैंने अपने घर चाय पर बुलाया है। ऑटो वाले भाइयों से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 9, 2024
भारत-बांग्लादेश के विदेश सचिव की मुलाकात
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ढाका में बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीम उद्दीन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की.
#WATCH | Bangladesh | Foreign Secretary Vikram Misri holds a delegation-level talk with Bangladeshi counterpart Md. Jashim Uddin, in Dhaka
(Source - Bangladesh MoFA) pic.twitter.com/ESHnTydJIh
— ANI (@ANI) December 9, 2024
लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामें के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
नोएडा एयरपोर्ट पर फ्लाइट को वाटर कैनन सैल्यूट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो का पहला विमान उतरा तब उसे वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया. बता दें कि किसी वरिष्ठ पायलट या एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के रिटायरमेंट, किसी एयरलाइन की किसी हवाई अड्डे के लिए पहली या आखिरी उड़ान, किसी विशिष्ट प्रकार के विमान की पहली या आखिरी उड़ान को वाटर कैनन सैल्यूट दिया जाता है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Noida International Airport Limited (NIAL) conducts the first flight validation test for Noida International Airport ahead of the airport’s commercial opening in April 2025. pic.twitter.com/C3axT4mZeH
— ANI (@ANI) December 9, 2024
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा पहला विमान
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहला विमान उतरा है. बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का ट्रायल आज से शुरू हो गया है. दिल्ली से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का विमान जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया. 9 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक रनवे का ट्रायल होगा और इस दौरान विमान क्रू मेंबर के साथ लैंड करेंगे. ट्रायल के बाद कमर्शियल सेवा के लिए डीजीसीए से एरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा. जेवर एयरपोर्ट पर अप्रैल 2025 से विमान उड़ान भरेंगे.
#WATCH | Uttar Pradesh: Noida International Airport Limited (NIAL) conducts the first flight validation test for Noida International Airport ahead of the airport’s commercial opening in April 2025. pic.twitter.com/K2dDj4n2WG
— ANI (@ANI) December 9, 2024
भाजपा के राहुल नार्वेकर चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष
भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर सोमवार को 15वीं महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए. नार्वेकर ने रविवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्हें निर्विरोध चुना गया, क्योंकि विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (एमवीए) ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था. करीब ढाई साल तक 14वीं विधानसभा के अध्यक्ष रहे भाजपा नेता नार्वेकर 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में मुंबई की कोलाबा विधानसभा सीट से फिर से चुने गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद नई सरकार को सदन में बहुमत साबित करना होगा.
झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्रियों ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को सदन के चार दिवसीय सत्र के पहले दिन राज्य विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली. हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुआ और श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने के तुरंत बाद विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ स्टीफन मरांडी ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई.
Farmers Protest: किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, प्रदर्शनकारियों को हाइवे से हटाने की मांग वाली याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में हाइवे से अवरोधकों को हटाने के लिए केंद्र और अन्य को निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिका खारिज की, जहां किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि मामला पहले से ही अदालत में लंबित है और वह एक ही मुद्दे पर बार-बार याचिकाओं पर विचार नहीं कर सकता.
PM मोदी ने राइजिंग राजस्थान समिट को किया संबोधित, बोले- दुनिया का हर निवेशक भारत को लेकर उत्साहित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया का हर निवेशक भारत को लेकर उत्साहित है. भारत ने रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र के जरिए जो विकास हासिल किया है, उसे हर क्षेत्र में देखा जा सकता है.'
राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामें के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
आमआदमी पार्टी की पीएसी की बैठक थोड़ी देर में होगी शुरू
आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. बैठक में कई बड़े नामों पर मुहर लग सकती है. बताया जा रहा है कि इस बार की लिस्ट पिछली लिस्ट से बड़ी होगी. मनीष सिसोदिया की सीट का भी ऐलान हो सकता है और बताया जा रहा है कि सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक थोड़ी देर में अरविंद केजरीवाल के आवास पर होगी. बैठक में सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया, इमरान हुसैन, संदीप पाठक, राखी बिड़ला पहुंच गए हैं.
श्रीनगर-बारामुल्ला हाईवे पर IED को निष्क्रिय किया गया
सुरक्षा बलों ने सेब के बागों में एक नियंत्रित विस्फोट में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को नष्ट करके एक बड़ी त्रासदी को टाला. बारामुल्ला जिले के पलपोरा पट्टन इलाके में श्रीनगर-बारामुल्ला राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए IED लगाया गया था, लेकिन 29RR की रोड ओपनिंग पार्टी ने समय रहते इसका पता लगा लिया और BDS को सूचित किया. जल्द ही बम निरोधक दस्ते (BDS) को वस्तु की जांच करने के लिए बुलाया गया और बैग में कुछ विस्फोटक पाए गए, संभवतः यह एक प्रेशर IED था. BDS ने इसे निष्क्रिय किया और बाद में सैंडबैग की मदद से एक नियंत्रित विस्फोट में इसे नष्ट कर दिया. अधिकारियों द्वारा एहतियातन प्रमुखों पर सड़क को अस्थायी रूप से यातायात बंद कर दिया गया था. IED को नष्ट करने के बाद सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया. (इनपुट- सैयद खालिद हुसैन)
दिल्ली से लॉरेंस का शूटर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ स्पेशल स्टाफ ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एलायंस गैंग जितेंद्र गोगी के शूटर को गिरफ्तार किया है. शूटर अंकित उर्फ सावन को अलीपुर से गिरफ्तार किया. इसके पास से सोफोस्टीकेटिड कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुई है. कुछ दिनों पहले 9 नवंबर को दिल्ली के मुंडका इलाके में गैंगस्टर अमित लाकड़ा का मर्डर हुआ था, जिसे लॉरेंस के एंटी गैंग बमबिहा एलायंस टिल्लू ताजपुरिया के शूटरों ने अंजाम दिया था. उसी का बदला लेने के लिए शूटर अंकित एक मर्डर को अंजाम देने वाला था. इससे पहले ही दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ के स्पेशल स्टाफ को सूचना मिल गई और बदमाश को गिरफ्तार कर लियाइस पर दिल्ली और हरियाणा में कई संगीन मामले दर्ज हैं.
पीएम मोदी और अडानी का मुखौटा लेकर संसद पहुंचे कांग्रेसी सांसद
राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य सांसद पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी का मुखौटा लेकर संसद पहुंचे हैं. कांग्रेसी सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और अदानी का मुखौटा पहनकर प्रोटेस्ट किया. इसके साथ ही मुखौटा जमीन पर रखकर भी प्रोटेस्ट किया.
विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा 12 बजे तक स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू होते ही विपक्ष दलों का प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
शलभ मणि त्रिपाठी ने महाराष्ट्र विधानसभा का वीडियो शेयर कर कहा- एक रहेंगे, तभी सेफ रहेंगे; लोग बोले- 22 राजभाषा मे उर्दू भी है
बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने महाराष्ट्र विधानसभा का वीडियो शेयर किया, जिसमें विधायक उर्दू में शपथ लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा, 'चौकिए मत, ये अफगानिस्तान नहीं, हिंदुस्तान की असेंबली है, एक रहेंगे तभी सेफ रहेंगे,बंटे तो कटे!!' इसके बाद कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया तो कुछ लोगों ने उनका विरोध करने शुरू कर दिया. उनके पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, '22 राजभाषा मे उर्दू भी है विधायक जी. बाकी नफरत फैलाते रहिए.. आपकी सरकार है आप लोग क्यों नहीं मुस्लिमों की नागरिकता खत्म कर देते हैं. अपनी पार्टी से क्यों नहीं निकाल देते है. बस यही सारा विरोध दिखेगा.'
चौकिए मत,ये अफ़ग़ानिस्तान नहीं,हिंदुस्तान की असेंबली है,एक रहेंगे तभी सेफ़ रहेंगे,बंटे तो कटे !! pic.twitter.com/cx1T9FwLQr
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) December 9, 2024
आज पेश नहीं होगी संभल शाही मस्जिद सर्वे रिपोर्ट
संभल शाही जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पर एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने कहा, 'मुझे पिछले 3-4 दिनों से बुखार आ रहा है और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मैंने इसका विश्लेषण नहीं किया है. मैं अदालत से अनुरोध करूंगा कि मुझे 15 दिन का समय दिया जाए और मैं निर्देशों के अनुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करूंगा. रिपोर्ट एक सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत की जाएगी. रिपोर्ट लगभग तैयार है, यह अंतिम चरण में है.'
जयपुर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी जयपुर पहुंचे गए हैं. वह आज (9 दिसंबर) जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे.
झूठे आरोप लगाना BJP की आदत, कोई आरोप सच नहीं निकला: राम गोपाल यादव
सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा के आरोपों पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, 'झूठे आरोप लगाना बीजेपी की आदत बन गई है. आज तक उनका कोई भी आरोप सच नहीं निकला.'
#WATCH Delhi: On BJP's allegations against Sonia Gandhi, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, "It has become a habit of BJP to make false allegations. None of their allegations have turned out to be true till date." pic.twitter.com/6z9bwxXjLX
— ANI (@ANI) December 9, 2024
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री पहुंचे ढाका
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ढाका पहुंच गए हैं. बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद किसी भारतीय अधिकारी का यह पहला दौरा है. इस दौरे में विक्रम मिस्री अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही विक्रम मिस्री बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस और कार्यवाहक विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मुलाकात कर सकते हैं.
Farmers Protest: किसान आंदोलन के खिलाफ SC में सुनवाई
किसान आंदोलन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल हुई है. याचिका में प्रदर्शनकारियों को हाइवे से हटाने और शंभू बॉर्डर समेत सभी बॉर्डर खोलने की मांग की मांग की गई है. याचिका पर आज सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि हाईवे को रोकना लोगों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ है और बीएनएस की धारा के तहत यह अपराध भी है. शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था रविवार दोपहर 1 बजे दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़ा था, लेकिन हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया. इसके बाद किसानों ने अपना मार्च स्थगित कर दिया. पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि पुलिस कार्रवाी में 8 किसान घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज (9 दिसंबर) मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई होनी है. मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के 1 अगस्त के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमे हाई कोर्ट ने हिंदू पक्ष की ओर से दायर विभिन्न मुकदमे को सुनवाई लायक माना था. मुस्लिम पक्ष ने प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट का हवाला देते हुए हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. आज होने वाली सुनवाई में कोर्ट ये तय कर सकता है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर SC ही सुनवाई करेगा या फिर मुस्लिम पक्ष से कहा जाएगा कि वो सिंगल जज के इस आदेश को हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच में चुनौती दें.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का आज से ट्रायल
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का ट्रायल आज से शुरू होगा. दिल्ली से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का विमान जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. 9 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक रनवे का ट्रायल होगा और इस दौरान विमान क्रू मेंबर के साथ लैंड करेंगे. ट्रायल के बाद कमर्शियल सेवा के लिए डीजीसीए से एरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा. जेवर एयरपोर्ट पर अप्रैल 2025 से विमान उड़ान भरेंगे.
जौनपुर की अटाला मस्जिद के सर्वे विवाद पर हाईकोर्ट में सुनवाई
उत्तर प्रदेश के जौनपुर की अटाला मस्जिद के सर्वे के विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. मस्जिद कमेटी ने अटाला मस्जिद को लेकर स्थानीय अदालत के मई 2024 के आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की है. हिंदू पक्ष ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने का दावा किया है. हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद मूल रूप से एक प्राचीन मंदिर था, जिसे 'अटाला देवी मंदिर' कहा जाता था और इसे तोड़कर मस्जिद का निर्माण किया गया था.
PM Modi Haryana Visit: PM मोदी का हरियाणा दौरा आज, बीमा सखी योजना करेंगे लॉन्च
एलआईसी की 'बीमा सखी योजना’ की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के मद्देनजर हरियाणा के पानीपत में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ‘बीमा सखी योजना’ 18-70 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तैयार गई है, जो दसवीं पास हैं. अक्टूबर में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा हरियाणा दौरा होगा. इससे पहले, वह 18 अक्टूबर को पंचकूला में नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 40 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरा ईमेल आया है. 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे सभी स्कूलों को मेल आया, जिसमें कहा गया है कि स्कूलों के कैंपस में बम प्लांट कर दिए गए हैं. अगर ये बम फटे तो बड़ा नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने बम न फोड़ने के एवज में 30 हजार डॉलर मांगे हैं. दिल्ली पुलिस आईपी एड्रेस और मेल भेजने वाले की जांच में जुटी है.
Parliament winter session: संसद में आज भी हंगामे के आसार
संसद के शीतकालीन सत्र का आज (9 दिसंबर) 10वां दिन है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसद में कांग्रेस की फंडिंग को लेकर हंगामा कर सकती है. बता दें कि बीजेपी ने रविवार को आरोप लगाया था कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ऐसे संगठन से जुड़ी हैं, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की वकालत करता है. इस संगठन का नाम फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पेसिफिक (FDL-AP) है, जिसे जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन की तरफ से फंडिंग मिलती है और सोनिया गांधी इसकी सह-अध्यक्ष (CO) हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.