जम्मू-कश्मीर को 10 साल बाद मिलेगी सरकार, 16 अक्टूबर को शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला
Advertisement
trendingNow12471571

जम्मू-कश्मीर को 10 साल बाद मिलेगी सरकार, 16 अक्टूबर को शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला

News Brief 14th October 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

जम्मू-कश्मीर को 10 साल बाद मिलेगी सरकार, 16 अक्टूबर को शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला
LIVE Blog

News Brief: उत्तर प्रदेश के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच साम्प्रदायिक तनाव और हिंसा की घटना ने इलाके में अराजकता फैला दी है. प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर जमकर पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने हंगामा मचा दिया. घटना के दौरान फायरिंग होने की बात भी सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक को लखनऊ रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया, लेकिन आगजनी और हिंसा की वजह से माहौल और गरमा गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि हिंसा भड़काने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर जेपीसी की दो दिवसीय बैठक आज से शुरु होगी. बैठक के पहले सत्र में आज जमीयत उलेमा ए हिंद को  बिल पर अपनी राय रखने के लिए बुलाया गया है. दूसरे सत्र में  विष्णु शंकर जैन, अश्विनी उपाध्याय अपना पक्ष रखेंगे. वही, 15 अक्टूबर को जेपीसी ने अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधिकारियों को तलब किया है. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ बिल 2024 पेश किया था, जिसका कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया था.

जम्मू कश्मीर मे विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राष्ट्रपति शासन को हटा लिया गया है. राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश रविवार देर रात जारी किया गया. इस फैसले के बाद प्रदेश में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के संबंध में 31 अक्टूबर 2019 को जारी आदेश तुरंत निरस्त हो जाएगा. जम्मू-कश्मीर में पिछले विधानसभा चुनाव 10 साल पहले 2014 में हुए थे.

14 October 2024
23:12 PM

बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पुणे में रची गई, 'शूटरों’ को दी गई थी उनकी तस्वीर 

 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पुणे में रची गई थी और हमलावरों (शूटर) को लक्ष्य की पहचान के लिए एक तस्वीर और एक ‘फ्लेक्स बैनर’ मुहैया कराया गया था. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 66 वर्षीय नेता की शनिवार रात हुई हत्या की जांच के दौरान साजिश में पुणे के प्रवीण लोणकर और उसके भाई शुभम लोणकर की कथित भूमिका का खुलासा किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के पीछे का मकसद पता चल सकेगा.’’ पुलिस ने लोणकर बंधुओं को इस अपराध में मुख्य आरोपी के रूप में पहचान की है.

22:00 PM

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ झड़प में चार पुलिसकर्मियों की मौत 

पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार को जिला पुलिस मुख्यालय पर हमला करने वाले आतंकवादियों के साथ भीषण झड़प में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. इस घटना में पांच आतंकवादी भी मारे गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने खैबर-पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में पुलिस लाइन पर हमला किया जिसके बाद भीषण झड़प हुई. अधिकारी ने बताया कि झड़प में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी, वहीं पांच आतंकवादी भी मारे गए. हमलावरों ने पुलिस मुख्यालय परिसर में घुसने का प्रयास किया था. टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि इसमें कई हमलावर शामिल थे. जिला पुलिस मुख्यालय पर हमला करने वाले सभी पांच आतंकवादियों के सफाए के बाद टीटीपी से संबद्ध हमलावरों के खिलाफ अभियान समाप्त हो गया.

20:31 PM

खरगे के खिलाफ आरोप को लेकर विपक्षी सांसदों ने किया वक्फ समिति की बैठक का बहिष्कार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर वक्फ भूमि घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाए जाने के बाद विपक्षी दलों के कई सांसदों ने सोमवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसदीय समिति की बैठक का बहिष्कार किया. इसके साथ ही विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि संसदीय समिति नियमों के अनुसार काम नहीं कर रही है. संसद की संयुक्त समिति की बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और यह हंगामेदार रही. 

विपक्षी दलों के सदस्यों ने मुसलमानों से संबंधित कानून पर चर्चा के लिए हिंदू समूहों के सदस्यों को बुलाने के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया. कर्नाटक राज्य अल्पसंख्यक आयोग और कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष अनवर मणिप्पडी की प्रस्तुति के विरोध में विपक्षी सांसदों ने बहिर्गमन किया. वह कर्नाटक भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष भी हैं. मणिप्पडी ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने में कथित संलिप्तता के लिए खरगे और रहमान खान सहित कर्नाटक के कई कांग्रेस नेताओं और अन्य का नाम लिया.

 विपक्षी सांसदों ने संसदीय समितियों की कार्यवाही के नियमों का हवाला देते हुए दावा किया कि ऐसी समितियों की बैठकों में 'उच्च पदों पर आसाीन व्यक्ति’ के खिलाफ अप्रमाणित आरोप नहीं लगाए जा सकते. उन्होंने कहा कि मणिप्पडी ने मुसलमानों से विधेयक का विरोध नहीं करने की अपील की. उनके अनुसार यह अपील भी नियमों के अनुरूप नहीं थी. विपक्ष के एक सांसद ने कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ आरोप नहीं लगाए जा सकते जो खुद का बचाव करने के लिए बैठक में मौजूद नहीं हैं. समिति के अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता जगदंबिका पाल ने हालांकि, उनकी आपत्तियों को खारिज कर दिया और चर्चा जारी रखने की अनुमति दी. 

भाजपा के एक सदस्य ने कहा कि प्रस्तुति विधेयक के लिए प्रासंगिक है क्योंकि मणिप्पडी का दावा वक्फ संपत्तियों से संबंधित है. कांग्रेस के गौरव गोगोई और इमरान मसूद, द्रमुक के ए राजा, शिवसेना के अरविंद सावंत, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्ला और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह सहित विपक्षी सांसदों ने बैठक से बाहर आकर इसकी कार्यवाही के खिलाफ अपना चिंता व्यक्त की. सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि समिति नियमों के अनुसार काम नहीं कर रही है. विपक्षी सदस्यों ने बाद में अलग बैठक कर आगे की कार्रवाई तय की. उम्मीद की जा रही है कि वे मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष को समिति के कामकाज के बारे में पत्र लिखेंगे. 

समिति ने हिंदू मुद्दों से जुड़े कई संगठनों और कार्यकर्ताओं को बयान के लिए बुलाया था, जिसका विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया था. उन्होंने हिंदू संगठनों को अपने विचार व्यक्त करने के लिए बुलाए जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि उनका वक्फ मुद्दों में कोई दखल नहीं है, जो मुसलमानों से संबंधित हैं. हालांकि, सत्तारूढ़ भाजपा के सूत्रों ने कहा कि ये संगठन और कार्यकर्ता इस मुद्दे को उठा रहे हैं कि वक्फ कानून मंदिरों से संबंधित संपत्तियों सहित गैर-मुस्लिम संपत्तियों को कैसे प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि जब समिति ने इस तरह के व्यापक परामर्श करने का फैसला किया है तो उन्हें अपनी बात कहनी चाहिए. 

सूत्रों ने बताया कि सनातन संस्था और हिंदू जनजागृति समिति को भेजे गए न्योते को लेकर ओवैसी ने पाल को पत्र लिखा और आरोप लगाया कि ये संगठन चरमपंथी विचारधाराओं का अनुसरण करते हैं. हैदराबाद के सांसद ने पाल को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि इन संगठनों का घोषित लक्ष्य एक हिंदू राष्ट्र बनाना है और उन्होंने खुलेआम 'हिंसक तरीके अपनाए हैं और भारत संघ के खिलाफ विद्रोह की आवाज उठाई है. 

समिति द्वारा प्रतिवेदन के लिए बुलाए गए अन्य लोगों में वकील विष्णु शंकर जैन और अश्विनी उपाध्याय और महाराष्ट्र के नासिक स्थित कालाराम मंदिर के महंत सुधीरदास महाराज शामिल थे. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महमूद मदनी भी समिति के समक्ष पेश हुए. उनका संगठन वक्फ विधेयक में प्रस्तावित संशोधनों का विरोध करता रहा है. भाषा ब्रजेन्द्र अविनाश

20:19 PM

16 अक्टूबर को शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद सरकार बनने जा रही है. 16 अक्टूबर को उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन भी हटा दिया गया है.

19:15 PM

निज्जर मामला: भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त और अन्य अधिकारियों को वापस बुलाएगा

भारत ने सोमवार को कनाडा से अपने उच्चायुक्त और ‘‘निशाना बनाए जा रहे’’ अन्य राजनयिकों एवं अधिकारियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया. खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच से इन अधिकारियों को जोड़ने के कनाडा के प्रयासों के जवाब में भारत ने यह कार्रवाई की है. विदेश मंत्रालय ने कनाडा के प्रभारी राजदूत को तलब करने के कुछ ही देर बाद फैसले की घोषणा की. उसने कहा, ‘‘कनाडा के प्रभारी राजदूत को आज शाम सचिव (पूर्व) ने तलब किया. उन्हें सूचित किया गया कि कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों एवं अधिकारियों को निराधार तरीके से निशाना बनाना पूरी तरह अस्वीकार्य है.’

18:04 PM

बहराइच में कैसे हैं हालात?

बहराइच में हालात काबू में नजर आ रहे हैं और अब अराजक तत्वों की तलाश तेज हो गई है. उपद्रव शांत नजर आ रहा है और इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की निगाह है. सुरक्षा कारणों से 12 कंपनी पीएससी, 02 कंपनी सीआरपीएफ, 01 कंपनी आरएएफ और गोरखपुर ज़ोन की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है. प्रशासन और पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों/भ्रामक खबरों से सावधान रहें. माहौल को बेहतर बनाने 04 आईपीएस, 02 एएसपी, 04 सीओ की तैनाती बुई है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर एडीजी कानून-व्यवस्था और गृह सचिव मौजूद हैं. बहराइच की परिस्थिति पर मुख्यमंत्री की सीधी नजर है. अधिकारियों को सीधा निर्देश दिया गया है कि एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए. अब तक 30 से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. 10 के खिलाफ एफआईआर और 04 नामजद हैं.

18:03 PM

इमरान खान की पार्टी के करीब 200 कार्यकर्ता गिरफ्तार 

पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एससीओ सम्मेलन के दौरान इस्लामाबाद में प्रदर्शन करने की कथित योजना बना रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के 200 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ (पीटीआई) ने घोषणा की है कि इस्लामाबाद में आयोजित दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान वह राजधानी के डी चौक पर प्रदर्शन करेगी. एससीओ शिखर सम्मेलन की शुरुआत मंगलवार को हो रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने सूबे के विभिन्न हिस्सों में पीटीआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’’ उन्होंने कहा कि पार्टी के 50-50 सदस्यों को लाहौर और सरगोधा से गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य को फैसलाबाद, झांग, गुजरात और गुज्जर खान से गिरफ्तार किया गया है. 

17:10 PM

मोदी के खिलाफ 'बिच्छू' वाली टिप्पणी: थरूर के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही पर रोक बढ़ी 

उच्चतम न्यायालय ने एक मानहानि मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक सोमवार को चार सप्ताह के लिए बढ़ा दी. यह मामला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाकर कथित 'शिवलिंग पर बिच्छू' वाली टिप्पणी के विरुद्ध दायर मानहानि याचिका से जुड़ा है. न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने दिल्ली पुलिस और शिकायतकर्ता को थरूर की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है. पीठ ने निर्देश दिया, ‘‘(मानहानि की कार्यवाही पर रोक का) अंतरिम आदेश जारी रहेगा.’’ दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल राजकुमार भास्कर ठाकरे ने दलील दी कि इस मामले का मुख्य मुद्दा यह है कि क्या शिकायतकर्ता राजीव बब्बर पीड़ित पक्ष हैं? ठाकरे और बब्बर के अधिवक्ताओं ने थरूर की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का न्यायालय से अनुरोध किया. बब्बर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हैं. शीर्ष अदालत ने 10 सितंबर को थरूर के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में निचली अदालत के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगा दी थी. कांग्रेस सांसद ने उच्च न्यायालय के 29 अगस्त के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया है. उच्च न्यायालय ने थरूर के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही रद्द करने से इनकार कर दिया था और उन्हें 10 सितंबर को निचली अदालत के समक्ष पेश होने को कहा था. 

16:31 PM

तीसरे आरोपी को कोर्ट ने भेजा कस्टडी में

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गिरफ्तार तीसरे आरोपी प्रवीण सोनकर को कोर्ट ने 21 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. उसकी गिरफ्तारी पुणे से हुई है. बाबा सिद्दीकी हत्या में साज़िशकर्ता है प्रवीण.

15:57 PM

बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल का किया गया अंतिम संस्कार

बहराइच में मृतक रामगोपाल मिश्रा के शव का अंतिम संस्कार किया गया. रामगोपाल की मौत के बाद हिंसा भड़की थी.

15:38 PM

नॉमिनेटेड विधायकों के चयन पर विवाद, कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के बाद सरकार का गठन अभी बाकी है, लेकिन इससे पहले ही उपराज्यपाल और संभावित चुनी हुई सरकार के बीच विवाद के संकेत मिलने लगे हैं। इस मुद्दे पर जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने ज़ी मीडिया से विशेष बातचीत की। उन्होंने कहा कि राज्य में दिल्ली और पुडुचेरी जैसे हालात बनते हुए नजर आ रहे हैं, जहां उपराज्यपाल और चुनी हुई सरकार के बीच मतभेद उभरने की आशंका है।

रविंद्र शर्मा ने यह बयान उस समय दिया, जब जम्मू कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 के तहत उपराज्यपाल को राज्य विधानसभा के लिए पांच नॉमिनेटेड विधायकों (MLAs) को चुनने का अधिकार दिया गया है। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पहले हाई कोर्ट जाने के निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस की याचिका के पक्षकार रविंद्र शर्मा ने ज़ी मीडिया से कहा, "हमारा मानना है कि चुनी हुई सरकार को नॉमिनेटेड विधायकों का चयन करने का अधिकार मिलना चाहिए। उपराज्यपाल को सरकार से सलाह मशविरा करने के बाद ही यह निर्णय लेना चाहिए, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया बनी रहे।"

शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जम्मू कश्मीर में भी दिल्ली और पुडुचेरी जैसी स्थिति बनाना चाहती है, जहां उपराज्यपाल और राज्य की चुनी हुई सरकार के बीच अक्सर मतभेद और विवाद सामने आते हैं। उन्होंने कहा, "अभी तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने के बाद सरकार का गठन नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासनिक फेरबदल का दौर शुरू हो चुका है, जो चुनी हुई सरकार के बनने के बाद किया जाना चाहिए था।"

गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी जम्मू कश्मीर की भविष्य की सरकार को इस तरह के संभावित विवादों के प्रति सचेत करते हुए कहा था कि वे दिल्ली सरकार के अनुभव से सीख ले सकते हैं, जहां उपराज्यपाल और सरकार के बीच अक्सर टकराव की स्थिति रहती है।

कांग्रेस पार्टी का यह रुख जम्मू कश्मीर में सरकार और उपराज्यपाल के बीच आने वाले समय में संभावित विवादों की ओर इशारा करता है, जो कि प्रशासनिक व्यवस्था के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

15:23 PM

'एक-एक दाने की होगी खरीद'

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात पर कहा, "पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और मुख्य सचिव आए थे। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और मैंने उनसे मुलाकात की। हमने उन्हें 100% आश्वासन दिया है कि एक-एक दाने की खरीद होगी। खरीद के लिए 44 हजार करोड़ रुपये पहले ही आपको (राज्य सरकार) भेजे जा चुके हैं... मुझे नहीं पता कि वहां कौन ऐसी अफवाह फैला रहा है कि किसानों को लूटा जा रहा है, मैं आश्वासन देता हूं कि ऐसा नहीं होगा। यह बहुत अच्छी फसल है, केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एक-एक दाना खरीदा जाएगा... खरीद के लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी..."

15:21 PM

पीएम मोदी से मिलीं आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.

14:48 PM

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक शुरू

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है. बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा, तावड़े, देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव, अश्वनी वैष्णव, विनोद तावड़े और बीएल संतोष आदि बैठक में मौजूद    है.

14:41 PM

जम्मू-कश्मीर में 5 MLA मनोनित करने के खिलाफ याचिका पर SC का सुनवाई से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एलजी की तरफ से 5 विधायक मनोनीत करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इस पर सीधे सुप्रीम कोर्ट सुनवाई नहीं करेगा. याचिककर्ता पहले इसके लिए हाई कोर्ट का रुख करें.

14:32 PM

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक

कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, 'आज बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा हुई. हम राज्य में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनाएंगे. सीट बंटवारे का कोई मुद्दा नहीं है, महा विकास अघाड़ी सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.'

14:22 PM

पीएम मोदी से मिलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. पीएमओ ने इसकी जानकारी दी.

13:48 PM

खरगे के आवास पर कांग्रेस की बैठक खत्म

मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चल रही कांग्रेस पार्टी की बैठक खत्म हो गई है. राहुल गांधी बैठक से निकल गए हैं.

13:36 PM

बहराइच में इंटरनेट बंद, भेजी गईं 6 पीएसी कंपनियां

बहराइच में बवाल के बाद बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए 6 PAC कंपनियां भेजी गई हैं. इसके साथ ही इंटरनेट बंद कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अफवाह को फैलने से रोका जा सके.

13:20 PM

बहराइच पहुंचे एसीएस होम और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

बहराइच में बिगड़े हालात के बाद सीएम योगी के निर्देश पर एसीएस होम और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है और कहा है कि बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं.

13:06 PM

बाबा सिद्दीकी के साथ उनके बेटे जीशान भी थे निशाने पर

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को घटना से कुछ दिन पहले ही धमकियां मिली थीं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों ही निशाने पर थे और उन्हें आदेश दिया गया था कि जो भी मिले उस पर गोली चला दें. जीशान सिद्दीकी भी आरोपियों के निशाने पर थे. आरोपियों को जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों को मारने की सुपारी दी गई थी

12:49 PM

बहराइच से हिरासत में लिए गए 30 उपद्रवी

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच साम्प्रदायिक तनाव और हिंसा की घटना ने इलाके में अराजकता फैला दी है. प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर जमकर पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने हंगामा मचा दिया. इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद तीस उपद्रवी हिरासत में लिए गए हैं.

12:17 PM

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की एक बड़ी बैठक आज दोपहर 2 बजे पार्टी मुख्यालय पर होगी. विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार, गठबंधन के सहयोगियों के लिए सीटों के तालमेल और विपक्ष की रणनीति पर चर्चा संभव है. महाराष्ट्र कोर ग्रुप के सदस्यों के अलावा प्रदेश प्रभारी, चुनाव प्रभारी और केंद्रीय नेतृत्व बैठक में मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकूले, पंकजा मुंडे सहित राज्य के प्रमुख नेता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और संगठन मंत्री बीएल संतोष के साथ बैठक करेंगे.

11:52 AM

कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव पर सुनवाई से SC का इनकार

कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (SC) ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि इस तरह की याचिका सनसनी फैलाने के लिए है. ये भी समझना होगा कि अगर वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं होता तो उसका क्या दुष्परिणाम होता.

11:37 AM

बीजेपी की जम्मू में अहम बैठक

भारतीय जनता पार्टी की आज जम्मू में एक अहम बैठक होनी है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के बाद सभी जीते और हारे हुए विधायकों की ये पहली बैठक है. इस बैठक में चर्चा होगी कि भाजपा 29 सीटों पर ही सीमित क्यों रही. साथ ही क्या कारण रहे कि 370 हटने के बावजूद कश्मीर में भाजपा एक भी सीट जीत नही पाई. वहीं, सरकार बनने के बाद भाजपा की रणनीति क्या होगी, इसपर भी चर्चा संभव है.

11:22 AM

मुंबई में प्रवेश के लिए 5 टोल बूथों पर टोल फ्री

मुंबई आने वालों के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है और अब अपनी गाड़ी से आने वालों को टोल से मुक्ति मिलेगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में प्रवेश के लिए सभी पांच टोल बूथ पर हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल शुल्क पूरी तरह समाप्त करने की घोषणा की है.

 

10:58 AM

चिराग पासवान को दी गई Z कैटेगरी की सुरक्षा

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के सूत्रों के हवाले से आ रही जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को MHA ने CRPF की सुरक्षा दी है. चिराग पासवान को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. पहले SSB के कमांडो चिराग को सुरक्षा दे रहे थे. अब CRPF के कमांडो सुरक्षा करेंगे. IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद CRPF की सुरक्षा मिली है.

10:45 AM

सिद्धू मूसेवाला हत्या से जुड़े बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में फरार चल रहे जीशान अख्तर के डोजियर से बड़ा खुलासा हुआ है और इस केस के तार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ गए हैं. इसके साथ ही इस हत्याकांड का सीधा कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ गया है. दरअसल, जीशान अख्तर के डोजियर में सौरव महाकाल का नाम सामने सामने आया है, जो लॉरेंस गैंग से जुड़ा है और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था. बताया जा रहा है कि सौरव महाकाल लॉरेंस गैंग का एक्टिव मेंबर है और अनमोल बिश्नोई का खास गुर्गा है.

10:17 AM

3 गिरफ्तार, 3 फरार

बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो हमलावार धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह शामिल हैं. इन दोनों को पुलिस ने वारदात के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने को लेकर फेसबुक पोस्ट करने वाले शुबु लोणकर के भाई प्रवीण लोणकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो पुणे से पकड़ा गया है. हालांकि, अब तक तीसरा शूटर शिव प्रसाद गौतम फरार है. इसके अलावा जीशान अख्तर और शुबु लोणकर भी फरार हैं.

09:59 AM

झारखंड में ईडी की छापेमारी

ED सूत्रों के मुताबिक एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की झारखंड में छापेमारी चल रही है. एक्सटॉर्शन रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी चल रही है. रांची में भी ईडी की रेड चल रही है. ये सर्च एक मिनिस्टर के स्टाफ और आईएएस अधिकारियों के यहां चल रही है.

09:05 AM

लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव की खुली चुनौती

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. विपक्ष शिंदे सरकार पर हमलावर है कि जब इतने बड़े नेता की हत्या हो सकती है तो राज्य में जनता कितनी सुरक्षित है. इस बीच बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने 'X' पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी है. पप्पू यादव ने कहा है अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'यह देश है या हिजड़ों की फौज. एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है. सब मुकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.'

08:42 AM

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही Air India की फ्लाइट में बम की धमकी

बम की संदिग्ध धमकी के बाद एयर इंडिया के विमान AI-119 को दिल्ली डायवर्ट किया गया और इमरजेंसी लैंडिंग के बाद जांच जारी है. मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया. IGI एयरपोर्ट पर एविएशन सिक्योरिटी और बम निरोधक दस्ता फ्लाइट की जांच कर रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news