Breaking News 11 December 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
आज की ताजा खबर 11 दिसंबर 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा दायर याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सिसोदिया ने जमानत की शर्त में ढील देने की मांग की है, जिसके तहत उन्हें हर छह महीने में जांच अधिकारी के सामने पेश होना होता है. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित वाद सूची के अनुसार, जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ 11 दिसंबर को सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई करेगी. जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा उल्लेख किए जाने के बाद सिसोदिया द्वारा प्रस्तुत याचिका को सूचीबद्ध करने पर सहमति व्यक्त की थी.
पत्नी के हैरेसमेंट और सिस्टम से लाचार बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की सुसाइड की चर्चा हर तरफ है. मौत से पहले अतुल ने 80 मिनट का वीडियो मैसेज छोड़ा था और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा था, 'Justice is Due'. वीडियो में अतुल ने अपनी पत्नी और सास पर पैसे के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. अतुल ने एक लेटर भी जारी किया था..जिसमे उन्होंने यूपी के जौनपुर में एक जज पर गंभीर आरोप लगाए. पत्र में इंजीनियर अतुल सुभाष ने लिखा जज ने मामले को रफादफा करने के लिए पांच लाख रुपये मांगे थे. पत्नी, सास और जौनपुर के जज ने उन्हें सुसाइट करने को कहा था. इंजीनियर अतुल सुभाष ने 24 पन्नों के लेटर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम भी एक नोट लिखा.
Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...