Kisan Andolan: किसान ने पुलिस पर लगाया बेटे को अवैध हिरासत में रखने का आरोप, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
Advertisement
trendingNow12125362

Kisan Andolan: किसान ने पुलिस पर लगाया बेटे को अवैध हिरासत में रखने का आरोप, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

Kisan Andolan News: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में झड़प की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. किसान दविंदर सिंह ने पुलिस पर घायल बेटे को अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगाया है.

Kisan Andolan: किसान ने पुलिस पर लगाया बेटे को अवैध हिरासत में रखने का आरोप, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

Kisan Andolan News: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में झड़प की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. किसान दविंदर सिंह ने पुलिस पर घायल बेटे को अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगाया है. किसान ने हाईकोर्ट में बेटे को रोहतक पीजीआई से चंडीगढ़ पीजीआई में शिफ्ट करने की याचिका दायर की है. कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया है. 

दविंदर सिंह ने कहा कि उनके बेटे प्रीतपाल सिंह को हरियाणा पुलिस ने खनौरी बॉर्डर से अवैध तरीके से गिरफ्तार किया है. उन्होंने कोर्ट में दायर याचिका में कहा कि उनके बेटे को 21 फरवरी की दोपहर खनौरी बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था. वह अब रोहतक के पीजीआई में है, उसकी हालत ठीक नहीं है और वह जख्मी है. 

किसान ने अपने बेटे को चंडीगढ़ के पीजीआई या पटियाला के राजिंद्रा हस्पताल में शिफ्ट किए जाने की मांग की है. ताकि परिवार उसकी ठीक से देखभाल कर सके और उसे अच्छा उपचार भी मिल सके. हाईकोर्ट ने वारंट ऑफिसर नियुक्त कर जांच का आदेश दिया है. सोमवार को प्रीतपाल की मेडिकल रिपोर्ट भी पेश करने का आदेश दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने दावा किया है कि खनौरी बॉर्डर पर घायल किसान प्रीतपाल सिंह का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और वह खतरे से बाहर है. प्रीतपाल को हरियाणा पुलिस ने पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया है. प्रीतपाल के चेहरे और पैरों पर चोट आई है. याद दिला दें कि प्रीतपाल सिंह के मौत की झूठी खबर भी सामने आई थी. जिसके बाद पीजीआई ने स्पष्ट किया कि प्रीतपाल स्वस्थ हैं और उन्हें बेहतर इलाज दिया जा रहा है.

Trending news