Opinion Poll: जी न्यूज के ओपिनियन पोल में कर्नाटक के लिए सबसे बेहतर CM उम्मीदवार कौन है? इसका परिणाम निकलकर सामने आया है. इसके जवाब में कुछ लोगों ने सिद्दारमैया जबकि कुछ लोगों ने मौजूदा CM बसवराज बोम्मई पर भरोसा जताया है. आइए जानते हैं किसका प्रतिशत ज्यादा है.
Trending Photos
Karnataka Election: पूरे देश में कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. इस चुनाव में किसकी होगी जीत, यह तो 13 मई को मालूम चल जाएगा लेकिन उससे पहले जी न्यूज ने सबसे सटीक ओपिनियन पोल किया है और जनता की नब्ज पकड़ने की कोशिश की गई है. आइए जानते हैं इस ओपिनियन पोल में क्या निकलकर आया है और किसे मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे अधिक पसंद किया गया है.
दरअसल जी न्यूज के ओपिनियन पोल में कर्नाटक के लिए सबसे बेहतर CM उम्मीदवार कौन है? इसका परिणाम निकलकर सामने आया है. इसके जवाब में सबसे ज़्यादा 24 प्रतिशत लोगों सिद्दारमैया को सबसे बेहतर उम्मीदवार बताया और फिर उसके बाद 28 प्रतिशत लोगों ने मौजूदा CM बसवराज बोम्मई पर भरोसा जताया है.
इसके अलावा 11 प्रतिशत लोगों ने CM पद के लिए JDS नेता एच.डी. कुमारस्वामी को अपनी पसंद बताया है. वहीं कांग्रेस के डी.के. शिवकुमार को 14 प्रतिशत लोगों ने बेहतर CM उम्मीदवार बताया है. हालांकि सर्वे में 23 प्रतिशत लोगों ने दूसरे नेताओं का नाम लिया है.
बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. अगर भौगोलिक तस्वीर को देखें तो यह राज्य 6 इलाकों में बंटा है. हर इलाके में वोटर्स का मिजाज भी अलग-अलग है. यहां कुछ जातियों और समुदायों का भी वर्चस्व है. जो इलाका आंध्र की सीमा से जुड़ता है उसको हैदराबाद कर्नाटक वहीं महाराष्ट्र से सटे इलाके को मुंबई कर्नाटक कहा जाता है. हैदराबाद कर्नाटक में 40 विधानसभा सीटें हैं, जबकि मुंबई कर्नाटक में 44 सीटें आती हैं. ओल्ड मैसूर में 66 जबकि तटीय क्षेत्र में 18 सीटें हैं. बेंगलुरु क्षेत्र में 28 तो सेंट्रल कर्नाटक में 27 सीटें हैं.
वहीं जब लोगों से यह पूछा गया कि क्या कर्नाटक में बीजेपी के लिए पीएम मोदी साबित गेमचेंजर होंगे तो 44 प्रतिशत लोगों ने इस सवाल से सहमति जताई. जबकि 34 प्रतिशत लोगों ने इससे थोड़ी सहमति जताई. वहीं 22 फीसदी लोगों ने असहमति जताई.