कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली की एंट्री, रैली में पीएम मोदी ने लगाया नारा, कांग्रेस को लेकर कहा...
Advertisement
trendingNow11678637

कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली की एंट्री, रैली में पीएम मोदी ने लगाया नारा, कांग्रेस को लेकर कहा...

कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है, ‘हमारा मानना है कि कानून और संविधान पवित्र हैं.कोई व्यक्ति या बजरंग दल, पीएफआई और नफरत एवं शत्रुता फैलाने वाले दूसरे संगठन, चाहे वह बहुसंख्यकों के बीच के हों या अल्पसंख्यकों के बीच के हों, वे कानून और संविधान का उल्लंघन नहीं कर सकते. हम ऐसे संगठनों पर कानून के तहत प्रतिबंध लगाने समेत निर्णायक कार्रवाई करेंगे.’

कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली की एंट्री, रैली में पीएम मोदी ने लगाया नारा, कांग्रेस को लेकर कहा...

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में बजरंगबली हनुमान जी की एंट्री हो गई है. बुधवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में आयोजित एक चुनावी रैली की शुरुआत 'भारत माता की जय और बजरंगबली की जय' के नारों के साथ की. माना जा रहा है कि अब ये नारे हर बीजेपी की सभी चुनावी रैलियों में सुनाई देंगे. दरअसल, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने का वादा किया है. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने इसे बजरंगबली हनुमान का अपमान बताया है. बीजेपी ने कांग्रेस के इस वादे का विरोध करते हुए कहा कि ये भगवान हनुमान को ताले में बंद करने की कोशिश है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास आतंकवाद एवं आतंकवादियों का तुष्टिकरण करने का रहा है. कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है, ‘हमारा मानना है कि कानून और संविधान पवित्र हैं.कोई व्यक्ति या बजरंग दल, पीएफआई और नफरत एवं शत्रुता फैलाने वाले दूसरे संगठन, चाहे वह बहुसंख्यकों के बीच के हों या अल्पसंख्यकों के बीच के हों, वे कानून और संविधान का उल्लंघन नहीं कर सकते. हम ऐसे संगठनों पर कानून के तहत प्रतिबंध लगाने समेत निर्णायक कार्रवाई करेंगे.’

बुधवार को पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कहा, 'मैं शान्ति और सद्भावना का सन्देश देने वाले सभी मठों, तीर्थंकरों और संतों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. आज जिस 'सबका साथ और सबका विकास' का मंत्र लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं उसमें सभी संतों की ही प्रेरणा है.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जनता-जर्नादन का आदेश मेरे सर आंखों पर. आखिरकार इस देश के 140 करोड़ लोग ही हमारा रिमोट कंट्रोल हैं. 10 मई को मतदान का दिन है. बीजेपी का संकल्प है कर्नाटक को नंबर-1 बनाना. बीजेपी का संकल्प है. कर्नाटक में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना. बीजेपी का संकल्प है कर्नाटक को मैन्युफेक्चरिंग में सुपर पावर बनाना. ये हमारा रोड मैप है जबकि कांग्रेस आपका वोट इसलिए चाहती है क्योंकि वो बीजेपी की योजनाओं को, यहां के लोगों के विकास के लिए हुए कामों को पलटना चाहती है.'

पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा प्रयास है कि कर्नाटक औद्योगिक विकास में नंबर-1 बने, हमारी कोशिश है कि कर्नाटक कृषि विकास में नंबर-1 बने, हमारा लक्ष्य है कि कर्नाटक स्वास्थ्य और शिक्षा में नंबर-1 बने. कांग्रेस क्या चाहती है? कांग्रेस कर्नाटक को... दिल्ली में जो उनका शाही परिवार बैठा है, उस परिवार का नंबर-1 ATM बनाना चाहती है.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जो जीवन में पहली बार वोट देने जा रहे हैं वो कर्नाटक का भविष्य तय करने जा रहे हैं. पहली बार वोट देने जाने वाले मेरे बेटे-बेटियों आपको अगर अपना करियर बनाना है, अपने मन का काम करना है तो यह कांग्रेस के रहते संभव नहीं होगा. कर्नाटक में अगर अस्थिरता रही तो आपका भाग्य भी अस्थिर रहेगा.' 

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस कर्नाटक में शांति की दुश्मन है... विकास की दुश्मन है. कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है... तुष्टिकरण को बढ़ती है. देश में जहां भी लोग शान्ति और प्रगति चाहते हैं वो सबसे पहले अपने राज्य से कांग्रेस को बाहर कर देते हैं. अगर समाज में शान्ति है तो कांग्रेस शांत नहीं बैठ पाती, अगर देश प्रगति करता है तो कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं कर पाती.' 

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस की पूरी राजनीति बांटो और राज करो पर आधारित है. कर्नाटक के लोगों ने खुद कांग्रेस का ये खौफनाक चेहरा देखा है. पूरा देश हमारे सैनिकों का आदर करता है, उनका सम्मान करता है जबकि कांग्रेस हमारी सेना का अपमान करती है, हमारे सैनिकों का अपमान करती है.' 

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज पूरी दुनिया भारत में डेमोक्रेसी और डेवलपमेंट को देख कर उसे सम्मान दे रही है लेकिन रिवर्स गियर कांग्रेस दुनिया भर में घूम-घूम कर देश को बदनाम कर रही है.'

जरूर पढ़ें

2024 चुनाव से पहले Sharad Pawar का मास्टरस्ट्रोक! ये है उनके इस्तीफे की INSIDE STORY
बेमौसम बारिश ने मानसून का कर दिया 'सत्यानाश'? मौसम वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
ये देश बना रहा दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक सड़क, चलते-चलते चार्ज हो जाएंगे सारे EV's

दलित वोट पर अखिलेश का निशाना, कहा- BJP से मिली हुई है BSP, रहें सावधान

 

Trending news