Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही बगावत शुरू, पूर्व CM बोले- मैं तो चुनाव लड़ूंगा...
Advertisement
trendingNow11648833

Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही बगावत शुरू, पूर्व CM बोले- मैं तो चुनाव लड़ूंगा...

BJP Candidate list: शेट्टार ने हाईकमान से कहा, मैंने पार्टी के लिए 30 साल से काम कर रहा हूं. पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री भी रह चुका हूं. 6 बार विधायक भी रह चुका हूं. मैं इस बार चुनाव में हिस्सा न लूं, इसके पीछे की क्या वजह है?

Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही बगावत शुरू, पूर्व CM बोले- मैं तो चुनाव लड़ूंगा...

Karnataka BJP Candidate List: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए कांग्रेस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने कई बैठकों और बातचीत के बाद मंगलवार की रात 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. हालांकि, लिस्ट के जारी होते ही पार्टी में बगावत के सुर नजर आने लगे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार का लिस्ट में नाम नहीं होने से वो नाराज बताए जा रहे हैं. पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर दूसरों के लिए जगह बनाने की बात कही है. हालांकि, पार्टी के इस फैसले के खिलाफ जाकर उन्होंने बगावत करने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि वो किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ेंगे.

हालांकि, उन्हें मनाने के लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें दिल्ली बुलाया है. जगदीश शेट्टार की हुबली धारवाड़ (मध्य) सीट पर मजबूत पकड़ मानी जाती है. यही नहीं, उत्तर कर्नाटक में शेट्टार का मतदाताओं पर अच्छी पकड़ है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में शेट्टार की हुबली धारवाड़ (मध्य) सीट पर किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उन्होंने शेट्टार से बात की है और उन्हें भरोसा है कि उन्हें मना लिया जाएगा.

'मैं आहत हुआ हूं, चुनाव लडूंगा'
लिस्ट में नाम नहीं होने के बाद शेट्टार ने बताया कि उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से कहा गया है कि वो दूसरों को मौका दें. शेट्टार ने हाईकमान से कहा, 'मैंने पार्टी के लिए 30 साल से काम कर रहा हूं. पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री भी रह चुका हूं. 6 बार विधायक भी रह चुका हूं. मैं इस बार चुनाव में हिस्सा न लूं, इसके पीछे की क्या वजह है? क्या सर्वे में ये आया है कि मैं जीत नहीं सकता. मुझे पहले बताया गया होता तो मेरे लिए ये बेहतर होता. अब इस फैसले से मुझे दुख पहुंचा है. मैं चुनाव जरूर लडूंगा.'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा , ‘मैने उनसे कहा है कि मैं चुनाव लडूंगा. आपने जो कुछ भी कहा है वह मेरे लिये स्वीकार्य नहीं है. इसलिये, कृपया अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें और मुझे एक बार फिर से चुनाव लड़ने का अवसर दें. मैं छह बार विधानसभा के लिये चुना गया हूं और हर बार मेरी जीत 25,000 या इससे अधिक मतों के अंतर से हुई है.’

किसे कहां से मिला टिकट?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपनी पारंपरिक शिगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कर्नाटक में मंत्री आर अशोक कनकपुरा सीट पर कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार के खिलाफ ताल ठोकेंगे और मंत्री वी सोमन्ना वरुणा विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को चुनौती देते नजर आएंगे.

लिस्ट में किस जाति-वर्ग को कितनी जगह?
बीजेपी ने इस बार के विधानसभा चुनावों में 52 नए चेहरों को मैदान में उतारा है. 189 उम्मीदवारों की लिस्ट में 32 ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट मिला है, जबकि 30 एससी और 16 एसटी वर्ग से हैं. इस लिस्ट में कुल 8 महिलाओं को जगह मिली है. इसके अलावा लिस्ट में 5 वकील, 9 डॉक्टर, 3 अकादमिक क्षेत्र से, 1 सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी और भारतीय पुलिस सेवा के 1 सेवानिवृत्त अधिकारी के नाम शामिल हैं.

'नयापन लाना है इसलिए नहीं मिला कई विधायकों को टिकट'
कर्नाटक में भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रधान ने कहा कि नई पीढ़ी का नेतृत्व तैयार करने के मकसद से उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं. भाजपा ने कितने वर्तमान विधायकों को टिकट से वंचित किया है? इस पर उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन में नयापन लाया गया है. उन्होंने कहा, ‘अभी 34 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है. एक बार जब इन सबकी घोषणा हो जाएगी तो आकलन किया जाएगा.’

दिग्गजों की सीट और टिकट!
बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र अपने पिता की पारंपरिक सीट शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे. ऐसी चर्चा थी कि बीजेपी उन्हें वरुणा से भी उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि वरुणा से पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया के खिलाफ वी सोमन्ना को उतारने का फैसला किया है. सोमन्ना चामराजनगर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. चामराजनगर विधानसभा सीट से वो पहले भी जीतते रहे हैं.

मंत्री आर अशोक अपने पारंपरिक क्षेत्र पद्नाभनगर के साथ-साथ कनकपुरा से चुनाव लड़ेंगे. कनकपुरा में वो कांग्रेस के कद्दावर नेता शिवकुमार को चुनौती देंगे. भाजपा महासचिव सी टी रवि चिकमगलूर सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे.

कब होंगे चुनाव, कब आएंगे नतीजे?
10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नोमिनेशन करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और नोमिनेशन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गई है. कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा ने विधानसभा की कुल 224 सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे. जबकि मतों की गिनती 13 मई को होगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news