Trending Photos
Hayat Zafar Hashmi wife on Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को कोर्ट ने 14 दिनों के न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है. इस बीच हयात जफर (Hayat Zafar Hashmi) की पत्नी सामने आई हैं और खुलासा किया है कि हयात हिंसा में शामिल नहीं थे. इसके साथ ही हयात की पत्नी ने यह भी कहा कि हयात हाशमी को फंसाया जा रहा है.
कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी (Hayat Zafar Hashmi) की पत्नी ने Zee News से बात करते हुए बताया कि हयात बेकसूर हैं और उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बंद का विरोध किया था.
हयात जफर हाशमी (Hayat Zafar Hashmi) की पत्नी ने व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे जा रहे मैसेज को लेकर कहा कि हयात का 15 साल का रिकॉर्ड है कि वो किसी तरह का प्रदर्शन करते हैं तो इसकी जानकारी पुलिस को देते हैं. इसके बाद ही अपना काम करते हैं. अगर पुलिस मना करती है तो ऐसा नहीं करते हैं. अगर कभी वह जबरदस्ती प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं तो पुलिस उन्हें हाउस अरेस्ट कर देती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा फेसबुक भी नहीं चलाती हूं और मेरे फोन में ट्विटर भी नहीं है.
हाशमी की पत्नी ने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर हो रहे मैसेज के बारे में कहा कि ग्रुप में यह वायरल हुआ था कि 3 तारीख को बंदी होगी, लेकिन शांति से बंदी होगी. ग्रुप में बताया गया था कि हम अपनी दुकानें बंद करके घर में बैठेंगे.
हिंसा के मास्टरमाइंड हयात ज़फर हाशमी की पत्नी ने जानिए Whatsapp 'ग्रुप चैट' पर क्या कहा | #ZeeExclusive #Kanpur #HayatZafar
अन्य Videos यहां देखें - https://t.co/ZoADfwSi4S pic.twitter.com/OmrNf0qpdX— Zee News (@ZeeNews) June 7, 2022
कानपुर हिंसा की जांच के दौरान एसआईटी को पुलिस को मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी (Hayat Zafar Hashmi) के व्हाट्सएप में 141 ग्रुप मिले हैं, जिसमें बंद के आयोजन को लेकर मैसेज भी भेजे गए थे. ग्रुप के सदस्य मार्केट बंद की फोटो लगातार ग्रुप में शेयर कर रहे थे.
कानपुर हिंसा के मामले में आरोपियों के रिश्तेदार से बातचीत, सबके अलग-अलग दावे | #ZeeExclusive #KanpurViolence
अन्य Videos यहां देखें - https://t.co/ZoADfwSi4S pic.twitter.com/Mntm2ZL8Xg
— Zee News (@ZeeNews) June 7, 2022
कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) में पुलिस का आरोपियों पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है और पिछले 24 घंटे में 12 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक कानपुर हिंसा मामले में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
लाइव टीवी