Jewar Land Price: जेवर एयरपोर्ट के आस-पास अचानक से जमीन के भाव बढ़ चुके हैं. प्राधिकरण ने नई रेट लिस्ट भी जारी कर दी है. जिसे देखकर आप भी हैरान हो सकते हैं.
Trending Photos
Jewar Airport: गौतमबुद्ध नगर के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है. अभी यहां काम शुरू ही हुआ है और यहां पर जमीन के भाव बढ़ने लग गए हैं. वहां पर जमीन खरीदने के लिए नई दरें लागू हो चुकी है. पुरानी और नई लिस्ट को कंपेयर करें तो लगभग 40% का इजाफा हो चुका है. किसान पहले से ही मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में उन किसानों को यहां फायदा होने वाला है. जिनकी जमीन इस प्रोजेक्ट में जा रही है. आपको बता दें कि प्राधिकरण ने किसानों का मुआवजा बढ़ा दिया था. पहले यहां 2300 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा दिया जा रहा था. वहीं अब ये राशि बढ़कर 3100 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो चुकी है.
अस्पताल और बिजली घर बनाना महंगा
सीईओ के मुताबिक, औद्योगिक भूखंड में छह तरह की श्रेणी रखी गई है. पहले सबसे ज्यादा दर 9668 रुपये प्रति वर्ग मीटर थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 13542 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है. इस तरह लगभग 40 % का इजाफा किया गया है. IT सेक्टर में भी छह श्रेणी बनाई गई हैं, जिसमें IT के लिए अधिकतम आवंटन दर 16 हजार 300 रुपये प्रति वर्ग मीटर है. इसी तरह संस्थागत की भी छह श्रेणी हैं, जिसमें अधिकतम आवंटन दर 14280 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखा गया है. इसमें 36 % की वृद्धि हुई है. इसके अलावा यहां धार्मिक स्थल, बिजलीघर, मिल्क बूथ और अस्पताल के आवंटन दर में 40 % का इजाफा किया गया है. वर्तमान में चल रही योजनाओं पर ये नई दरें लागू होंगी.
ये रहे रेट
श्रेणी वर्तमान आवंटन दर वृद्धि के बाद आवंटन दर
आवासीय 18510 24600
औद्योगिक 9668 13542
संस्थागत 10450 14280
ग्रुप हाउसिंग 23140 30750
कॉरपोरेट आफिस 16970 23770
आईटी 11630 16300
धार्मिक स्थल 6900 9670
व्यावसायिक 46000 59100
बिजलीघर/मिल्क बूथ 8070 11310
अस्पताल 15450 21650
(आवंटन दर रुपये/प्रति वर्ग मीटर में है )
बनेगी चारों तरफ सड़क
यमुना प्राधिकरण ने अपने प्रोजेक्ट और निवेशकों को जमीन देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. बोर्ड की बैठक में इसका बजट भी तय हो चुका है. जेवर एयरपोर्ट के उत्तर, पूर्व और पश्चिम साइट से पेरिफेरल रोड का निर्माण होने वाला है. इस रोड को बनाने के लिए 500 मीटर की चौड़ाई में भूमि का अधिग्रहण होगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे