J&K: कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ा झटका, आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और DSP शहीद
Advertisement
trendingNow11870025

J&K: कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ा झटका, आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और DSP शहीद

Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल और एक मेजर शहीद हो गए हैं. ये अधिकारी 19RR की कमान संभाल रहे थे. भारतीय सेना के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है.

J&K: कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ा झटका, आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और DSP शहीद

Anantnag Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल और एक मेजर शहीद हो गए हैं. ये अधिकारी 19RR की कमान संभाल रहे थे. भारतीय सेना के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी कभी शहीद होने का मामला सामने आया है. आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनैक शहीद हुए हैं. जबकि डीएसपी हुमायूं भट शहीद हुए हैं.

आतंकवादियों ने गोलीबारी की
दरअसल, यह मुठभेड़ अनंतनाग के गडूल गांव में हुई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया और छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई, लेकिन आतंकवादियों की प्रारंभिक गोलीबारी में 3 सुरक्षा अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो, एक कर्नल और मेजर सेना से हैं और एक जम्मू कश्मीर पुलिस का डीएसपी है.

अचानक सुरक्षाबलों पर हमला
फिर बाद में इनको मेडिकल सहायता के लिए ले जाया गया जहां इनकी मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी थे जिन्होंने गोलीबारी की थी. यह आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किया गया हमला था क्योंकि सुरक्षाबलों को मिले इनपुट के बाद वह वो इलाके में तलाशी पर थे और आतंकियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. फिलहाल क्षेत्र को सील कर दिया गया है और छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें खत्म करने के लिए और अधिक सुरक्षाबल क्षेत्र में भेजा गया है.

 

fallback

वहीं इस घटना पर प्रतिक्रियाओं का भी दौर शुरू हुआ है. केंद्रीय मंत्री पूर्व जनरल वीके सिंह ने ट्वीट किया कि वे इस दुखद खबर से देश स्तब्ध है. शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से उनके परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके प्रियजनों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे.

राजौरी में भी मुठभेड़
इस बीच राजौरी में भी मुठभेड़ जारी है और मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को राजौरी जिले के नारला इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर से शुरू हुई गोलीबारी के बाद आतंकवादी मारे गए हैं. रात भर की शांति के बाद सुबह ताजा गोलीबारी फिर शुरू हो गई थी.

बता दें कि बीते दिन नारला इलाके में मुठभेड़ के बाद एक आतंकवादी और एक सैनिक तथा सेना का एक कुत्ता मारा गया था हालांकि ऑपरेशन रात के लिए निलंबित कर दिया गया था, लेकिन आज पहली रोशनी के साथ ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news