भारत कोई 'धर्मशाला' नहीं, जो आए और बस जाए...,आखिर शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कही ये बात
Advertisement
trendingNow12507258

भारत कोई 'धर्मशाला' नहीं, जो आए और बस जाए...,आखिर शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कही ये बात

Shivraj Singh Chouhan: झारखंड विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. इसी बीच  केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘‘राज्य प्रायोजित घुसपैठ’’ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारत कोई ‘‘धर्मशाला’’ नहीं है, जहां कोई भी आकर बस सकता है. 

भारत कोई 'धर्मशाला' नहीं, जो आए और बस जाए...,आखिर शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कही ये बात

Shivraj in Jharkhand: : शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में राज्य प्रायोजित घुसपैठ पर चिंता जताई और झामुमो-नेतृत्व वाले सरकार पर घुसपैठियों को वोट बैंक की राजनीति के लिए संरक्षण देने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘‘राज्य प्रायोजित घुसपैठ’’ को झारखंड के लिए एक गंभीर खतरा बताते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत कोई ‘‘धर्मशाला’’ नहीं है, जहां कोई भी आकर बस सकता है. चौहान ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत कोई धर्मशाला नहीं है जहां कोई भी आए और बस जाए. विदेशी घुसपैठिये झारखंड के लिए गंभीर खतरा हैं. यह देश हमारा है - हमारी जमीन, हमारा पानी, हमारे जंगल, हमारी नदियां, हमारे पहाड़ और हमारे खेत हैं. हम किसी और को इन्हें हमसे छीनने नहीं देंगे.’’

घुसपैठिये राज्य में आदिवासी बेटियों से शादी कर रहे हैं
चौहान राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रभारी भी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठिये राज्य में आ रहे हैं और आदिवासी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर घुसपैठ को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन इन घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानता है. वोट के लालच में वे उन्हें संरक्षण दे रहे हैं, उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा रहे हैं, उन्हें आधार कार्ड और राशन कार्ड जारी करवा रहे हैं. स्थिति यह है कि संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत रह गई है.’

सत्ता में आते ही नागरिकता रजिस्टर बनाया जाएगा
चौहान ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आते ही नागरिकता रजिस्टर बनाया जाएगा और विदेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले में भाजपा के महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए झामुमो नीत सरकार पर राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना को उचित तरीके से लागू नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर योजना को ठीक से लागू किया जाता तो महिलाओं को अब तक पक्के घर मिल गए होते.

राज्य में 13 और 20 नवंबर को होंगे चुनाव
चौहान ने कहा, ‘‘भाजपा उन महिलाओं के लिए पक्के घर बनाएगी जो अब भी कच्चे घरों में रह रही हैं.’’ उन्होंने पाइप से पानी पहुंचाने की योजना ‘हर घर नल से जल’ योजना में 5,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देना तभी शुरू किया जब चुनाव नजदीक आ रहे थे.’’ चौहान ने कहा कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आती है तो महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. राज्य में चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरण में होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी. इनपुट भाषा से

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news