Delhi Pollution: रात छोड़िए दिन में कंपकंपी का दौर शुरू, हवाओं ने फिजाओं में घोली ठंडक; जानिए मौसम का हाल
Advertisement
trendingNow12523348

Delhi Pollution: रात छोड़िए दिन में कंपकंपी का दौर शुरू, हवाओं ने फिजाओं में घोली ठंडक; जानिए मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली की दमघोटू हवा को लेकर मौसम (mausam) एजेंसियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. वातावरण में मौजूद धुंध और अन्य फैक्टर के मुताबिक बीते तीन सालों में ये पहला मौका है जब दिल्ली-एनसीआर वालों को आज की तारीख तक 5 दिन ज्यादा एयर पॉल्यूशन का सामना करना पड़ा. आइए जानते हैं मौसम का हाल. 

Delhi Pollution: रात छोड़िए दिन में कंपकंपी का दौर शुरू, हवाओं ने फिजाओं में घोली ठंडक; जानिए मौसम का हाल

Delhi NCR Weather Update Delhi Air Pollution: ये कोई मजाक और विज्ञापन नहीं सौ फीसदी सच है कि दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से फॉग चल रहा है. रही सही कसर स्मॉग (smog) ने पूरी कर दी है. लोगों को सुबह और शाम दोनों के भयानक संकट का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में अब रात ही नहीं बल्कि दिन में कंपकपी छूटने लगी है. दिल्ली से लेकर पंजाब और हरियाणा तक ठंड बढ़ गई है. लोग गर्म कपड़े निकाल रहे हैं. वहीं एक चौंकाने वाली रिपोर्ट के मुताबिक इस बार हम और आप पांच दिन ज्यादा जहरीली हवा झेल चुके हैं. 

मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह के चंद घंटों को छोड़कर हरियाणा और पंजाब में मौसम साफ रहेगा. अगले 15 से 30 दिनों तक जब प्रचंड ठंड का दौर रहेगा तब तक दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और उत्तर भारत के कई हिस्सों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में में घने कोहरे की चादर छाए रहने का अनुमान लगाया गया है.

प्रदूषण को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली में बुधवार को हवा की गुणवत्ता लगातार पांचवें दिन बेहद 'गंभीर' स्थिति में रही. जिससे ये बीते तीन सालों में राजधानी में बेहद खतरनाक वायु गुणवत्ता का सबसे लंबा दौर बन गया. इससे पहले भयानक प्रदूषण की सबसे लंबी टाइम लाइन दिसंबर 2021 में देखी गई थी जब लगातार छह दिनों तक औसत AQI 400 से ऊपर था. कुछ इलाकों में 500 तक पहुंच गया था.

सरकारी एजेंसियों के मुताबिक गुरुवार को हवा की गुणवत्ता आज 'गंभीर' स्थिति में रहने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि शुक्रवार और शनिवार को दमघोटू हवा के प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आ सकती है. उम्मीद है कि हवा की गुणवत्ता में जल्द ही सुधार होगा. बुधवार की रात ऐसे सुधार के संकेत देखे गए क्योंकि शहर का औसत AQI रात 10 बजे 400 (पहले से कम लेकिन 'बहुत खराब' श्रेणी) तक आ गया था.

विजिबिलिटी की हालत सुधरी

हालांकि बुधवार को विजिबिलिटी दृश्यता बीते कुछ दिनों की तुलना में स्पष्ट और बेहतर थी. दिन के अधिकांश समय धूप खिली रही, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले दिन के गंभीर-प्लस स्तर (460) से कुछ बेहतर यानी औसत AQI की बात करें तो वह 419 (गंभीर) बना रहा. गुरुवार को भी सुबह विजिबिलिटी ठीक रही.

आज का मौसम

आज के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है. 22 से 26 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक जा सकता है.

3 सालों में प्रदूषण का सबसे लंबा दौर

दिल्ली में 16 नवंबर से लगातार हवा की स्थिति बेहद गंभीर दर्ज हो रही है. 18 और 19 नवंबर को दो दिन तो मानो भगवान ने ही लोगों की जान बचाई. अधिकारिक आंकड़ों के हिसाब से494 एक्यूआई के साथ, 18 नवंबर रिकॉर्ड पर दूसरा सबसे प्रदूषित दिन था. बीते साल 2023 से तुलना करें तो नवंबर में नौ गंभीर दिन देखे गए, लेकिन लगातार सबसे लंबी अवधि चार दिन की थी. दिसंबर 2023 में लगातार तीन दिन हवा बद से बदतर रही. 2022 में नवंबर में तीन और दिसंबर में दो दिन सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा चली.

इस हिस्से में शुष्क पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. जिन्होंने उत्तर-पश्चिम भारत में कोहरे की परत को पतला कर दिया है, जिससे अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है. सूरज की किरणें आसमान को क्लियर करने में सक्षम थीं, जिससे धुंध कम हो गई है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली-एनसीर के AQI में मामूली सुधार हुआ. सुबह 9 बजे -426. शाम 4 बजे- 419 और रात 8 बजे का औसत एक्यूआई 405 दर्ज हुआ.

Trending news