Jyoti Maurya Case: 'पढ़ाई मत रोको, मैं ज्योति मौर्या जैसी नहीं', महिला ने पति से क्यों लगाई ये गुहार?
Advertisement
trendingNow11767836

Jyoti Maurya Case: 'पढ़ाई मत रोको, मैं ज्योति मौर्या जैसी नहीं', महिला ने पति से क्यों लगाई ये गुहार?

Bihar News: एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और आलोक मौर्या का विवाद लगातार चर्चा में है और इस बीच बिहार में एक पति ने प्रयागराज में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही अपनी पत्नी की पढ़ाई छुड़वाकर वापस घर बुला लिया है.

Jyoti Maurya Case: 'पढ़ाई मत रोको, मैं ज्योति मौर्या जैसी नहीं', महिला ने पति से क्यों लगाई ये गुहार?

Jyoti Maurya SDM: बिहार (Bihar) में बक्सर (Buxar) जिले के मुरार थाना इलाके से अजीबोगरीब मामला आया है. जहां के चौगाई गांव की एक महिला अपने ही पति से इस बात पर नाराज है क्योंकि उसने उसकी पढ़ाई रोक दी है. महिला इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने भी थाने पहुंच गई. महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति की मदद से प्रयागराज में बीपीएससी का तैयारी कर रही थी. लेकिन अचानक में तैयारी बंद कराकर उसे घर वापस बुला लिया. लेकिन महिला बीपीएससी की तैयारी करना चाह रही है. फिर पुलिस ने पूरे मामले को समझ गई. इसके बाद पुलिस ने खुशबू के पति को थाने बुलाकर दोनों के बीच हुई गलतफहमी को खत्म कराया.

पत्नी के ज्योति मौर्या जैसा बनने का डर!

खूशबू के पति पिंटू कुमार ने बताया कि वह एक निजी पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में काम करता है. वो अपनी पत्नी को अधिकारी बनाने के लिए पिछले कई साल से उन्हें प्रयागराज में रखकर बीपीएससी की तैयारी करा रहे थे. जैसे ही प्रयागराज की ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya) और आलोक मौर्या (Alok Maurya) की मामला सामने आया, उसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी खुशबू की पढ़ाई बंद कराते हुए उन्हें घर बुला लिया. हालांकि, थाना प्रभारी के पहल के बाद दोनों के बीच सहमति बन गई है.

ज्योति मौर्या पर क्या हैं आरोप?

दरअसल, यूपी के बरेली में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आलोक मौर्या का दावा है कि उनकी मदद से ज्योति ने अधिकारी बनने के लिए परीक्षा की तैयारी की और जब वह अधिकारी बन गईं तो पति से ही दूरियां बढ़ा लीं. आलोक ने ज्योति पर गैर मर्द के साथ अफेयर का आरोप भी लगाया है. ज्योति और आलोक का मामला लगातार कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है.

ज्योति-आलोक विवाद की जांच शुरू

दूसरी तरफ, ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या विवाद की जांच शुरू प्रयागराज पुलिस ने शुरू कर दी है. धूमनगंज पुलिस ने ज्योति मौर्या का बयान  दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपों को लेकर ज्योति मौर्या से जरूरी सबूत भी मांगे हैं. पुलिस अब मामले में आरोपी बनाए गए आलोक मौर्या से पूछताछ करेगी. आलोक मौर्या के भाई और परिवार के दूसरे सदस्यों से पूछताछ होगी. ज्योति मौर्याा ने पति आलोक मौर्याा, उनके भाई अशोक मौर्या समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ज्योति मौर्याा ने दहेज के रूप में फॉरच्यूनर कार मांगने का आरोप लगाया है. इसके अलावा एडिटिंग वीडियो और ऑडियो क्लिप तैयार करके बदनाम करने का आरोप भी लगाया है. ज्योति मौर्या की तरफ से मई में धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

जरूरी खबरें

आज से फिर पलटेगा मौसम, कई राज्यों में तेज बरसात का अलर्ट; दिल्ली में ऐसा रहेगा हाल
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को मिला एक्सपर्ट्स का साथ, जानें विवाद की ABCD

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news