क्या राहुल गांधी ने कराया कोरोना टेस्ट? यात्रा में सुक्खू के संक्रमित पाए जाने पर अनुराग ठाकुर ने पूछा
Advertisement
trendingNow11498862

क्या राहुल गांधी ने कराया कोरोना टेस्ट? यात्रा में सुक्खू के संक्रमित पाए जाने पर अनुराग ठाकुर ने पूछा

केंद्रीय मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि अगर देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता है तो उसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार होगी. उसे ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा. 

क्या राहुल गांधी ने कराया कोरोना टेस्ट? यात्रा में सुक्खू के संक्रमित पाए जाने पर अनुराग ठाकुर ने पूछा

कोरोना के खतरे के बीच राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर सवाल दागा और पूछा कि क्या राहुल गांधी ने अपनी कोरोना टेस्टिंग करवाई है.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वो उस दिन राहुल गांधी के साथ हाथ में हाथ डालकर चल रहे थे. ऐसे में राहुल गांधी ने कोरोना टेस्ट करवाया या नहीं, उन्हें बताना चाहिए.

ठाकुर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि क्या भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलने वाले लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई है, या उनकी जांच करवाई गई है? उन्होंने कांग्रेस पर सवाल करते हुए कहा कि क्या ये पार्टी कोरोना के प्रोटोकॉल नियमों का पालन नहीं करेगी? क्या राहुल गांधी की पार्टी या उनका परिवार कोरोना प्रोटोकॉस से ऊपर है?

केंद्रीय मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि अगर देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता है तो उसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार होगी. उसे ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘क्या कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कोरोना को लेकर पहले की तरह गलत बातें फैलाना जारी रखने वाली है जैसा उन्होंने वैक्सीन को लेकर किया था.’

अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘कई लोगों के अस्पतालों तक पहुंचने और भर्ती होने की वजह से हेल्थ के बेसिक स्ट्रक्चर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. इसके लिए कोरोना को लेकर गलत जानकारी फैलाने वाले कांग्रेस नेता जिम्मेदार हैं.’ बता दें कि शनिवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में प्रवेश करने वाली है. इस यात्रा में दिल्ली में भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की आशंका है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news