15 अगस्त पर झंडा फहरा जुड़िए हर घर तिरंगा अभियान से, जाने कैसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट?
Advertisement
trendingNow12382410

15 अगस्त पर झंडा फहरा जुड़िए हर घर तिरंगा अभियान से, जाने कैसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट?

Har Ghar Tiranga Certificate: भारत सरकार ने देश को लोगों को जागरूक करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान में आप जुड़ सरकार द्वारा सर्टिफिकेट पा सकते है.

15 अगस्त पर झंडा फहरा जुड़िए हर घर तिरंगा अभियान से, जाने कैसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट?

Har Ghar Tiranga Certificate: "हर घर तिरंगा" अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक राष्ट्रीय अभियान है, जिसका उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और उन्हें भारत के राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा, के प्रति सम्मान और गौरव का एहसास कराना है. इस अभियान के तहत, भारत के प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाता है.

 

हर घर तिरंगा प्रमाणपत्र

हर घर तिरंगा प्रमाणपत्र इस अभियान का एक हिस्सा है. जब कोई नागरिक अपने घर में तिरंगा फहराता है और इसे सरकारी वेबसाइट या ऐप के माध्यम से पंजीकृत करता है, तो उसे एक डिजिटल प्रमाणपत्र दिया जाता है. यह प्रमाणपत्र इस बात का प्रमाण होता है कि उन्होंने "हर घर तिरंगा" अभियान में भाग लिया और अपने देश की स्वतंत्रता के प्रतीक तिरंगे का सम्मान किया.

 

हर घर तिरंगा प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें?

 

  •  हर घर तिरंगा अभियान प्रमाणपत्र पाने के लिए वेबसाइट http://www.harghartiranga.com/ पर जाना होगा.

  •  इस वेबसाइट पर आपको  'Pin a Flag' का आप्शन दिखेंगा, जिसपर क्लिक करने के बाद आपसे नाम और लोकेशन जैसी जानकारी ली जाएगी.

  • जरूरी जानकारी भरने के बाद आपको एक मैप दिखेंगा जिसमें आपको अपने जगह की चुनाव करना होगा.

  • इसके बाद अपने जहां पर झड़ा फहराया है वहां पर टैप करना होगा.

  • जिसके बाद आपको हर घर तिरंगा अभियान का प्रमाणपत्र दिखेंगा. उसको आपको डाउनलोड करना होगा.

  • इस तरह से आप सरकार के इस मुहिम से जुड़ सकते है.

  • आप  इस सर्टिफिकेट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर सकते है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news