Gujarat Morbi bridge accident: मोरबी पुल हादसे पर पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, मंत्रियों और अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Advertisement
trendingNow11420588

Gujarat Morbi bridge accident: मोरबी पुल हादसे पर पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, मंत्रियों और अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Gujarat bridge accident: पीएम मोदी ने पुल ढहने वाली जगह का दौरा किया और स्थानीय अस्पताल भी गए जहां घायलों को भर्ती कराया गया है. उन्होंने राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों से भी बातचीत की और उनके प्रयासों की सराहना की.

Gujarat Morbi bridge accident: मोरबी पुल हादसे पर पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, मंत्रियों और अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Gujarat Morbi bridge accident Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी पुल हादसे की जगह का निरीक्षण किया. उन्होंने उस पुल का भी जायजा लिया जहां ये भयावह हादसा हुआ. इसके बाद वे हादसे के पीड़ितों से मिले. पीएम मोदी ने पीड़ितों से मुलाकात के बाद हादसे को लेकर हाई लेवल मीटिंग की. उन्होंने कहा कि मोरबी पुल दुर्घटना त्रासदी से संबंधित सभी पहलुओं की पहचान करने के लिए एक "विस्तृत और व्यापक" जांच समय की आवश्यकता है.

पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

बैठक के बाद अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि जांच से महत्वपूर्ण सीख को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए. अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें इस दुखद घड़ी में हर संभव मदद मिले. बैठक में सीएम भूपेंद्र पटेल और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद थे.

fallback

हादसे के घायलों से की मुलाकात

इससे पहले पीएम मोदी ने पुल ढहने वाली जगह का दौरा किया और स्थानीय अस्पताल भी गए जहां घायलों को भर्ती कराया गया है. उन्होंने राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों से भी बातचीत की और उनके प्रयासों की सराहना की.
प्रधानमंत्री को मोरबी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद से जारी बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले.

पांच सदस्यीय समिति का गठन

बता दें कि गुजरात सरकार ने पुल गिरने की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. मोरबी पुल ढहने के मामले में ओरेवा के अधिकारियों, पुल का नवीनीकरण करने वाली कंपनी, टिकट बेचने वालों और सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news