200 रुपये के लिए बेच दिया ईमान, पाकिस्तान के लिए कर रहा था जासूसी; ATS ने खोला राज
Advertisement
trendingNow12537780

200 रुपये के लिए बेच दिया ईमान, पाकिस्तान के लिए कर रहा था जासूसी; ATS ने खोला राज

India Pakistan News: भारत के खिलाफ साजिश करने से पाकिस्तान (Pakistan Conspiracy) बाज नहीं आ रहा. 3 डायरेक्ट, कारगिल का इनडायरेक्ट और आतंक की प्रॉक्सी वारदातों में हमेशा मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तानी फौज और ISI 'साजिश-साजिश' खेल रही है. इसबीच ATS नपाकिस्तान के उस मुखबिर को दबोचा है जो 200 रुपए की भारत से गद्दारी कर रहा था.

200 रुपये के लिए बेच दिया ईमान, पाकिस्तान के लिए कर रहा था जासूसी; ATS ने खोला राज

Gujarat Anti-Terrorist Squad : गुजरात के एंटी टेररिस्ट स्क्वैड ने (ATS) ने एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ भारतीय तटरक्षक (ICG) जहाजों की आवाजाही के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में एक मजदूर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा, तटीय देवभूमि द्वारका जिले में ओखा जेटी पर वेल्डिंग और मजदूरी का काम करने वाले दीपेश गोहेल ने रोजाना 200 के खातिर पाकिस्तान की एक महिला के साथ जेटी पर आने वाले ICG जहाजों की खुफिया औसंवेदनशील जानकारी साझा की. 

देश-द्रोह का केस

एटीएस के एसपी सिद्धार्थ ने मामले की जानकारी साझा करते हुए कहा, दीपेश को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61 और 147 के तहत आपराधिक साजिश और सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वेल्डिंग समेत अन्य काम करने वाले मजदूर के पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी ISI के एजेंट और पाकिस्तानी सेना के एक अफसर के संपर्क में होने की सूचना मिलने के बाद से ATS दीपेश पर कड़ी नजर रखे थी. सीक्रेट इनपुट के बाद तकनीकी निगरानी शुरू की गई तो पता चला कि दीपेश गोहेल को पाकिस्तान से कई फोन कॉल्स और संदेश  आए थे.

ठेकेदार पर भी शिकंजा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते तीन साल से दीपेश, ओखा घाट पर तटरक्षक जहाजों की मरम्मत का काम कराने वाले एक ठेकेदार के यहां काम कर रहा था. ठेकेदार के पास कई कामों की इजाजत थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दीपेश करीब सात महीने पहले फेसबुक पर साहिमा नाम की महिला के संपर्क में आया था. महिला ने उससे व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू की.

साहिमा ने दीपेश को बताया कि वह पाकिस्तान नौसेना के लिए काम करती है. अगर वो चाहे तो घाट पर आने वाले तटरक्षक जहाजों के नाम और संख्या और उनकी आवाजाही की जानकारी बताए तो उसे इसके बदले रोज 200 रुपए का भुगतान मिलेगा,

एसपी ने कहा, 'यह जानते हुए भी कि यह अवैध है, देश से गद्दारी है, फिर भी वो तैयार हो गया और उसने कई संवेदनशील जानकारी साझा की और एक दिन वो दबोच लिया गया.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news