UP News: 'अब कभी गोकशी नहीं करूंगा, योगी बाबा मेरी रक्षा करें'.. UP Police से डरा गैंगस्टर गले में तख्ती डाल पहुंचा थाने
Advertisement
trendingNow12017287

UP News: 'अब कभी गोकशी नहीं करूंगा, योगी बाबा मेरी रक्षा करें'.. UP Police से डरा गैंगस्टर गले में तख्ती डाल पहुंचा थाने

उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक ऐसा मामला आया है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. योगी सरकार की सख्ती के साथ यूपी पुलिस की खाकी का खौफ भी बदमाशों में साफ दिखाई दे रहा है. इसी खौफ में बदायूं का कुख्यात गैंगस्टर गले में तख्ती डाल आत्मसमर्पण करने थाने पहुंच गया.

फाइल फोटो

UP Police News: यूपी में गैंगस्टर और अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार के जीरो टॉलेरेंस की नीति काफी चर्चा में हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बुलडोजर एक्शन के लिए भी काफी जाने जाते हैं. हालांकि, इसे लेकर कई बार विवाद भी होता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक ऐसा मामला आया है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. योगी सरकार की सख्ती के साथ यूपी पुलिस की खाकी का खौफ भी बदमाशों में साफ दिखाई दे रहा है.

जान की भीख मांग रहा गैंगस्टर

मामला सहसवान कोतवाली इलाके के गांव खैरपुर खैराती का है. जहां मोहम्मद आलम नाम का एक कुख्यात गैंगस्टर कोतवाली सरेंडर करने पहुंच गया. मोहम्मद आलम जिस अंदाज में कोतवाली पहुंचा हुआ था, वह काफी चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुद को जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह समझने वाला मोहम्मद आलम गले में तख्ती टांग थाने पहुंच गया. पहली बार में गैंगस्टर को देखकर पुलिस के लोग सकते में आ गए. तख्ती पर लिखा हुआ था कि अब कभी गोकशी नहीं करूंगा, योगी बाबा मेरी रक्षा करें. मोहम्मद आलम ने पुलिस को बताया कि वो गोली से नहीं मरना चाहता है. इसलिए आत्मसमर्पण करने आया है.

6 से ज्यादा मुकदमें दर्ज

सहसवान कोतवाली इलाके के एसएसपी ओपी सिंह ने बताया कि मोहम्मद आलम के पिता का नाम नूर मुहम्मद है जो गांव खैरपुर का रहने वाला है. मोहम्मद गौकशी जैसे अपराध में लिप्त है और उस पर करीब 6 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट के तहत भी उस पर कार्यवाही हो चुकी है. मोहम्मद आलम ने पुलिस के आगे शपथ ली है कि वो आगे से कोई जुर्म या गैर-कानूनी काम नहीं करेगा.  एसएसपी ओपी सिंह ने आगे कहा कि सहसवान कोतवाली पुलिस ने तारीफ के लायक काम किया है. इससे अपराधियों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी. आलम की तख्ती पर लिखा हुआ है कि वो आत्म समर्पण करने आया है. बता दें कि मोहम्मद आलम का नाम गैंगस्टर लिस्ट में भी शामिल है.

Trending news