Ram Nath Kovind: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बेचा अपना मकान, 25 साल पहले बनवाया था, अब लगी इतनी कीमत
Advertisement
trendingNow11408949

Ram Nath Kovind: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बेचा अपना मकान, 25 साल पहले बनवाया था, अब लगी इतनी कीमत

Ram Nath Kovind's House:  पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर के इंदिरा नगर के दयानंद विहार स्थित अपना घर बेच दिया है.  यह घर उन्होंने 25 साल पहले बनवाया था जब वह अधिवक्ता हुआ करते थे. 

Ram Nath Kovind: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बेचा अपना मकान, 25 साल पहले बनवाया था, अब लगी इतनी कीमत

Former President Ram Nath Kovind: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर के कल्याणपुर स्थित 25 साल पुराना अपना घर बेच दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस घर को 1.80 करोड़ रुपये में बेचा. कोविंद ने शुक्रवार को इंदिरा नगर के दयानंद विहार स्थित अपने घर की पावर ऑफ अटार्नी के जरिए रजिस्ट्री कर दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोविंद ने यह घर 25 साल पहले बनवाया जब वह अधिवक्ता हुआ करते थे. एचआईजी मकान पूर्व राष्ट्रपति के ही नाम था. 286 वर्गमीटर में बने एक फ्लोर के घर में ड्राइंग रूम, तीन बेडरूम, वॉशरूम, बाथरूम, किचन और पीछे की तरफ सर्वेंट क्वार्टर है. कोविंद का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रोटोकॉल और परंपरा के तहत उन्हें दिल्ली में बंगला मिला है. उनका परिवार अब वहीं रहेगा.

इन्होंने खरीदा घर
पूर्व राष्ट्रपति ने डॉ. शरद कटियार और डॉ. श्रीति बाला को अपना घर बेचा है. डॉक्टर दंपति बिल्हौर में श्रीश हॉस्पिटल के मालिक हैं. डॉ. शरद जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुके हैं.

ऐसे फाइनल हुई डील
डॉ. शरद का कहना है कि महीने भर पहले उनकी मुलाकात आनंद कुमार से हुई थी जो कि पूर्व राष्ट्रपति के घर की देखभाल करते थे. इस दौरान आनंद ने घर बेचने की चर्चा की. डॉ शरद घर खऱीदने के लिए तैयार हो गए. इसके बाद आनंद ने फोन के जरिए डॉ शरद की बात बात रामनाथ कोविंद की पत्नी सविता कोविंद से करवाई. इस संबंध में डॉक्टर दंपति ने दिल्ली जाकर कोविंद से मुलाकात भी की. सारी बातें फाइनल हो जाने के बाद कोविंद ने मकान की रजिस्ट्री के लिए आनंद कुमार को पावर ऑफ अटार्नी सौंप दी. डॉ शरद ने बताया कि मकान बेचने की बात कोविंद दंपत्ति बेहद भावुक हो गए थे.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news