J&K: राजौरी में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर जारी, सेना के दो जवान शहीद
Advertisement
trendingNow11681833

J&K: राजौरी में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर जारी, सेना के दो जवान शहीद

Jammu Kashmir News: इस ऑपरेशन में चार जवान घायल भी हुए हैं. घायल कर्मियों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है. सेना ने कहा है कि  आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल के लिए भेजा गया है. 

J&K:  राजौरी में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर जारी, सेना के दो जवान शहीद

J&K Rajouri Encounter News: जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना के दो जवान इस ऑपरेशन में शहीद हो चुके हैं जबकि चार घायल हुए हैं. सेना ने कहा है कि  आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल के लिए भेजा गया है. 

घायल कर्मियों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है. शुरुआती खबरों के मुताबिक इलाके में आतंकियों का एक समूह फंसा हुआ है. सेना का कहना है कि आतंकी गुट के हताहत होने की संभावना है. ऑपरेशन जारी है. आगे के विवरण का पता लगाया जा रहा है. पिछले तीन में यह तीसरी मुठभेड़ है.

गुरुवार को बारामूला में हुई थी मुठभेड़
इससे पगले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के वानीगाम पयीन क्रीरी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने गुरुवार तड़के वहां घेराव किया और तलाशी अभियान शुरू किया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकी मारे गए.

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

बुधवार को माछिल सेक्टर में हुई थी मुठभेड़
इससे पहले बुधवार को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और इस दौरान मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मौसावी ने यहां बताया कि कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुफिया जानकारी मुहैया कराई थी कि नियंत्रण रेखा के पार से माछिल सेक्टर की ओर आतंकवादी लॉन्चपैड से घुसपैठ की कोशिश हो सकती है . इसके बाद सोमवार से ही जवानों को सतर्क कर दिया गया था.

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news