West Bengal Protest: 'मुझे मत छुओ, आप एक महिला हैं'- बंगाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान फूटा शुभेंदु अधिकारी का गुस्सा
Advertisement

West Bengal Protest: 'मुझे मत छुओ, आप एक महिला हैं'- बंगाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान फूटा शुभेंदु अधिकारी का गुस्सा

BJP's Nabanna rally in Kolkata: पश्चिम बंगाल में आज विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस के वाहन में सवार होने के लिए मजबूर किए जाने पर शुभेंदु अधिकारी को यह जोर से कहते सुना गया कि ‘मुझे मत छुओ’.

West Bengal Protest: 'मुझे मत छुओ, आप एक महिला हैं'- बंगाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान फूटा शुभेंदु अधिकारी का गुस्सा

West Bengal Protest: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) भारतीय जनता पार्टी के विरोध मार्च के दौरान मंगलवार को एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश करने के दौरान नाराज हो गए. पुलिस के वाहन में सवार होने के लिए मजबूर किए जाने पर उन्हें (अधिकारी को) यह जोर से कहते सुना गया कि ‘मुझे मत छुओ’.

‘मुझे मत छुओ...आप एक महिला हैं.’

बता दें कि अधिकारी को हेस्टिंग्स इलाके में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पास रोक दिया गया, जहां भाजपा समर्थकों को हावड़ा में राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ की ओर बढ़ने देने से रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए थे. कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें पुलिस के वाहन में सवार करने की कोशिश की, तब अधिकारी ने कहा , ‘मुझे मत छुओ...आप एक महिला हैं.’

पुरुष अधिकारी के साथ गए शुभेंदु

अधिकारी ने अपने साथ बात करने के लिए पुरुष पुलिसकर्मियों को बुलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि वह कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं. इसके बाद, अधिकारी को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आकाश मघारिया द्वारा वाहन तक ले जाया गया.

'हर महिला- मां दुर्गा'

अधिकारी ने बाद में कहा कि उन्होंने कड़ा जवाब नहीं दिया क्योंकि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं. पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अधिकारी को यह कहते सुना जा सकता है, ‘मैं हर महिला की आंखों में मां दुर्गा को देखता हूं.’

चटर्जी को भी भाजपा नेता राहुल सिन्हा के साथ हिरासत में ले लिया गया.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news