Surgical Strike के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह को मिला इस कांग्रेस नेता का साथ, कहा- सबूत मांगने में हर्ज ही क्या है?
Advertisement
trendingNow11544665

Surgical Strike के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह को मिला इस कांग्रेस नेता का साथ, कहा- सबूत मांगने में हर्ज ही क्या है?

Digvijay Singh News: सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह को पार्टी के अंदर से यह समर्थन तब मिला है जब खुद राहुल गांधी ने उनके बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी इससे सहमत नहीं है. 

Surgical Strike के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह को मिला इस कांग्रेस नेता का साथ, कहा- सबूत मांगने में हर्ज ही क्या है?

2016 Surgical Strike: सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को पार्टी के एक अन्य नेता का समर्थन मिल गया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट कर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का एक वीडियो शेयर किया जिसमें अल्वी दिग्विजय द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने को सही ठहरा रहे हैं.

राशिद अल्वी ने दिग्विजय सिंह के इस बयान का समर्थन तब किया है जब खुद राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा था, 'कांग्रेस पार्टी इससे सहमत नहीं है. हमारी आर्मी पर हमें पूरा भरोसा है.'

वीडियो में क्या कहा अल्वी ने?
दिग्विजय सिंह द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अल्वी कहते हैं, ‘दिग्विजय सिंह ने कोई गलत बात नहीं कही है. सर्जिकल स्ट्राइक निश्चित तौर से हुई ती लेकिन भारत सरकार ने यह भी कहा था कि हमने वीडियोग्राफी की थी. अगर कोई आदमी ये कह रहा है कि इसका वीडियो दिखाया जाए तो इसमें क्या गलत है.’

 

अल्वी आगे कहते हैं, ‘आज तक वो वीडियो नहीं दिखाया गया, संसद में कोई बहस नहीं हुई, सुषमा जी आज हमारे बीच नहीं है, उन्होंने कहा था कि हमने ऐसी जगह हमला किया जहां कोई आदमी न मारा जाए, अमित शाह जी ने कहा था कि 200-300 लोग मारे गए, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने कहा था कि चार सौ लोग मारे गए. देश के लोग किस बात पर यकीन करें? बीजेपी के वो नेता जो सरकार में बैठे हैं जब वही अलग-अलग बयान दे रहे हैं तो ऐसे में दिग्विजय सिंह सिर्फ इतना पूछ लेते हैं कि इसका सबूत दो, इसकी विडियो दिखा दो तो इसमें हर्ज ही क्या है.’

दिग्विजय ने ट्विट में लिखी ये बात
इस वीडियो को शेयर करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने लिखा, 'पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हो गए. तीन क्विंटल आईडीएक्स कहां से आया, डीएसपी देवेंद्र सिंह को क्यू छोड़ दिया, गलवान में 42 जवान कैसे शहीद हुए क्या ये सवाल भी ना पूछूँ, तो फिर क्या सवाल पूछूँ? सेना के शौर्य को सलाम है लेकिन क्या मोदी जी से सवाल करना देश द्रोह है?'

बता दें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को अपने संबोधन में कहा था कि, ‘वे सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं, वे कई लोगों को मारने की बात करते हैं, लेकिन कोई सबूत नहीं दिया. वे झूठ के पुलिंदों के सहारे शासन कर रहे हैं.’

इसके बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, ‘वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा व्यक्त किये गये विचार उनके निजी विचार हैं और कांग्रेस के रुख को प्रदर्शित नहीं करते हैं.’

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news