Elvish Yadav: नए केस में फंसे एल्विश यादव, धमकी देने का आरोप, जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2615622

Elvish Yadav: नए केस में फंसे एल्विश यादव, धमकी देने का आरोप, जानें क्या है मामला

Elvish Yadav: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव के ऊपर एक बार और मुसीबत में फस गए हैं. गाजियाबाद की कोर्ट ने उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

Elvish Yadav: नए केस में फंसे एल्विश यादव, धमकी देने का आरोप, जानें क्या है मामला

Elvish Yadav News: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं. गाजियाबाद की अदालत ने उनके खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज करने का आदेश दिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने मेनका गांधी के एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) के सदस्य सौरभ गुप्ता के घर में जबरन घुसने और उनका पीछा करने की कोशिश की. सौरभ गुप्ता ने दावा किया कि एल्विश और उनके साथियों से उनकी जान को खतरा बताया है.

क्या है पूरा मामला? 
इससे पहले, सौरभ गुप्ता ने नोएडा पुलिस स्टेशन 49 में एल्विश यादव और उनके साथी सपेरों पर सांप के जहर की तस्करी और अन्य गंभीर आरोप लगाए थे. फिलहाल, एल्विश यादव जमानत पर बाहर हैं. सौरभ गुप्ता ने आरोप लगाया कि 10 मई 2024 को एल्विश और उनके साथी 3-4 कारों में उनका पीछा करते हुए रात करीब 1:30 बजे राज नगर एक्सटेंशन स्थित सौरभ की सोसाइटी में घुस गए. वे अपनी एसयूवी में पार्किंग एरिया में करीब 10 मिनट तक घूमते रहे. सौरभ को संदेह है कि सोसाइटी के किसी सदस्य ने उन्हें घुसने में मदद की. सोशल मीडिया पर उनके के साथी धमकी दे रहे हैं

ये भी पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में परोसे जा रहे थे जिस्म, तीन युवक और 10 युवतियां गिरफ्तार

करना पड़ा फेसबुक अकाउंट बंद 
सौरभ ने यह भी कहा कि मामले के बाद से ही एल्विश और उनके साथी सोशल मीडिया पर उन्हें और उनके भाई को धमकियां दे रहे हैं. सौरभ का आरोप है कि एल्विश के जेल जाने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें फर्जी वीडियो और खबरों के जरिए धमकाया जा रहा है. इस वजह से सौरभ को कुछ महीने पहले अपना फेसबुक अकाउंट भी बंद करना पड़ा. हालांकि, एल्विश के नाम से चल रहे सोशल मीडिया अकाउंट्स ने सौरभ और उनके भाई को लगातार धमकाया.