Weather Update Today: फिर मौसम लेगा करवट, 1 मार्च तक दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बर्फबारी, बारिश के साथ ओलावृष्टि
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2126776

Weather Update Today: फिर मौसम लेगा करवट, 1 मार्च तक दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बर्फबारी, बारिश के साथ ओलावृष्टि

Weather Update Today News: मौसम विभाग के अनुसार सोमवार यानी की 26 फरवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर इसका प्रभाव पड़ने वाला है. आइए जानते हैं कि देश में कहां-कहां मौसम में बदलाव देखा जा सकेगा. 

Weather Update Today: फिर मौसम लेगा करवट, 1 मार्च तक दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बर्फबारी, बारिश के साथ ओलावृष्टि

Delhi Weather Update Today: दिल्ली एनसीआर और हरियाणा समेत नजदीक के राज्यों में मौसम का उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सुबह धूप और फिर तेज हवाओं के कारण शाम तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसके चलते एक बार फिर से तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकती है. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार सोमवार यानी की 26 फरवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर इसका प्रभाव पड़ने वाला है. आइए जानते हैं कि देश में कहां-कहां मौसम में बदलाव देखा जा सकेगा. 

26 और 27 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर समेत कई इलाकों में गरज के साथ बारिश 
पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 1 मार्च तक हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. जिससे कि 26 और 27 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख,  हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तूफान, बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है. 

ये भी पढ़ें: Traffic Update: यातायात के लिए फिर से खोले गए दिल्ली के ये मुख्य बॉर्डर, जानें अपडेट

6-7 दिनों में अरुणाचल प्रदेश और उत्तरी पूर्वी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 6-7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश हल्की से मध्यम बारिश या ओलावृष्टी होने सकती है.  इसी के साथ बादल गरज के साथ बरस सकते हैं. वहीं उत्तरी पूर्वी राज्यों की बात करें तो  25 फरवरी को अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 

दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में फिर से होगी बारिश 
वहीं दिल्ली की बात करें तो कल से लेकर 1 मार्च तक फिर से मौसम करवट ले सकता है. अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. दिल्ली के साथ एनसीआर और हरियाणा, पंजाब में भी पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश होने की संभावना है.

Trending news