Haryana: विनेश फोगाट को गांव बलाली में मिलेगा गोल्ड मेडलिस्ट जैसा सम्मान, मेहमानों को परोसे जाएंगे देसी घी के व्यंजन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2387207

Haryana: विनेश फोगाट को गांव बलाली में मिलेगा गोल्ड मेडलिस्ट जैसा सम्मान, मेहमानों को परोसे जाएंगे देसी घी के व्यंजन

पेरिस ओलंपिक में भले ही हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट मेडल से वंचित रह गई हो, लेकिन प्रदेश सरकार ने उन्हें सिल्वर मेडलिस्ट के बराबर  सुविधाएं व धनराशि देने का फैसला किया है. गांव बलाली में 17 अगस्त को विनेश के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई है.

Haryana: विनेश फोगाट को गांव बलाली में मिलेगा गोल्ड मेडलिस्ट जैसा सम्मान, मेहमानों को परोसे जाएंगे देसी घी के व्यंजन

Charkhi Dadri News: पेरिस ओलंपिक में भले ही हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट मेडल से वंचित रह गई हो, लेकिन प्रदेश सरकार ने उन्हें सिल्वर मेडलिस्ट के बराबर  सुविधाएं व धनराशि देने का फैसला किया है. गांव बलाली में 17 अगस्त को विनेश के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम में ग्रामीण, खाप और  सामाजिक संगठन एथलीट को सम्मानित करेंगे. वहीं कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को देसी घी के व्यंजन परोसे जाएंगे. विनेश के दिल्ली एयरपोर्ट से उतरने के बाद गांव बलाली तक पूरा रोडमैप तैयार किया गया है. सभी कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग लोगों की ड्यूटी भी लगाई गई है.

गांव बलाली की रेसलर विनेश फोगाट के अलावा गीता, बबीता, संगीता, रीतू फोगाट और नेहा सांगवान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान बनाई है. विनेश फोगाट का यह तीसरा ओलंपिक था, जिसमें 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से वह मुकाबला नहीं खेल पाईं. इससे पहले के दो सीजन में वह चोट के चलते मेडल लेने से चूक गई थीं.

fallback

पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबला से बाहर होने के बाद विनेश का संन्यास काफी चर्चा में रहा. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने बुधवार को विष की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्हें संयुक्त रजत पदक देने की मांग की गई थी. अब गांव के खेल स्टेडियम में 17 अगस्त को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 
विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट ने विनेश के कार्यक्रम का पूरा रूटमैप बताया और कहा कि विनेश भले मेडल से वंचित रह गई, पूरे देश की आवाज और आशीर्वाद उसके साथ है. पूर्व सरपंच राजेश सांगवान व ग्रामीण कबूल सिंह ने बताया कि विनेश को गोल्ड विजेता के अनुसार ही सम्मानित किया जाएगा. आने वालों के लिए देसी घी के व्यंजन तैयार करवाए जा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि प्लेयर, कोच समेत आने वाले लोगों को पहलवानों वाली डायट दी जाएगी.

fallback

खेल स्टेडियम में स्टेज, वाटर प्रूफ टेंट लगेगा। बेटी के सम्मान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. हम यही संदेश देना चाहते हैं कि पूरा गांव बेटी के साथ हैं. इस सम्म्मान से उसे मजबूती मिले और एक बार फिर वह कुश्ती में गोल्ड मेडल के लिए प्रयास करे. 

Trending news