कैदियों को दिल्ली के साकेत कोर्ट ले जा रही पुलिस वेन पलट गई. इस दौरान 5 पुलिसकर्मियों समेत सात लोग घायल हो गए. यह मामला फरीदाबाद का है.
Trending Photos
नरेंद्र शर्मा/फरीदाबादः कैदियों को अलीगढ़ से पेशी के लिए दिल्ली के साकेत कोर्ट ले जा रही पुलिस वेन पलट गई. इस दौरान 5 पुलिसकर्मियों समेत सात लोग घायल हो गए. मामला फरीदाबाद का है जहां के नेशनल हाईवे नंबर 19 पर मेवला महाराजपुर के पास इस बेन के पलटने से हड़कंप मच गई. वेन के पलटने के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली.
घायल पुलिसकर्मियों की माने तो वह अलीगढ़ से 2 कैदियों को पेशी के लिए साकेत कोर्ट ले जा रहे थे. बड़खल फ्लाईओवर पार करने के बाद उनकी गाड़ी का स्टेरिंग फेल हो गया, जिसके चलते गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. गाड़ी में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोग घायल हुए है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि पुलिस भले ही इस मामले में स्टेरिंग फेल होने के चलते हादसे की बात कह रही है, लेकिन यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हादसे की वजह तेज गति रही या कुछ और थी.