Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. आप ने 70, कांग्रेस ने 48 तो बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं दिल्ली में केजरीवाल, आतिशी, रमेश बिधूड़ी तक टॉप प्रत्याशी कहां से चुनाव लड़ रहे हैं.
New Delhi Seat: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ इस सीट से प्रवेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है.
Delhi Kalkaji Seat: दिल्ली की कालकाजी सीट से आप से मुख्यमंत्री आतिशी चुनावी मैदान में है और इनके विपक्ष में बीजेपी रमेश बिधूड़ी तो कांग्रेस से अलका लांबा चुनाव लड़ रही हैं.
Delhi Jangpura Seat: आप से मनीष सिसोदिया जंगपुरा से प्रत्याशी घोषित किए गए है. वहीं बीजेपी ने तरविंदर सिंह मारवाह को इसके सामने उतारा है और कांग्रेस ने फरहाद सूरी चुनाव लड़ रहे हैं.
Delhi Greater Kailash Seat: दिल्ली से स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज आप से ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इनके सामने कांग्रेस से गर्वित सिंघवी चुनावी मैदान में हैं.
Delhi Malviya Nagar: साउथ दिल्ली की मालवीय नगर सीट से आप ने मौजूदा विधायक को सोमनाथ भारती को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं बीजेपी ने सतीश उपाध्याय को मौका दिया है.
Delhi Sakurbasti Seat: दिल्ली की शकुरबस्ती से आप विधायक सत्येंद्र जैन चुनावी मैदान में हैं. इसके विपक्ष में कांग्रेस से सतीश लूथरा चुनाव लड़ रहे हैं.
Delhi Bijwasan Seat: बीजवासन निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी ने कैलाश गहलोत को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं उनका सामना आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र भारद्वाज से होगा.
Delhi Gandhi Nagar Seat: गांधी नगर निर्वाचन क्षेत्र से अरविंदर सिंह लवली चुनाव लड़ने वाले हैं और इनके विपक्ष में आप से नवीन चौधरी (दीपू) चुनावी मैदान में है.
Delhi Patparganj Seat: पटपड़गंज से आप ने अवध ओझा को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं बीजेपी ने रविंद्र सिंह नेगी और कांग्रेस से अनिल कुमार चुनाव लड़ने वाले हैं.
Delhi Vishwas Nagar Seat: विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक ओम प्रकाश शर्मा से चुनावी मौदान में उतारा है. उनका सामना आप ने दीपक सिंघला करेंगे.