Noida Crime: नोएडा के परी चौक पर ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल महबूब अली रिश्वत के तौर पर कार चालक से मिठाई लेते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने तुरंत कार्रवाई की, महबूब अली को सस्पेंड कर दिया गया और एसीपी को मामले की जांच के आदेश दिए
Trending Photos
Noida Traffic Police Suspends: नोएडा के परी चौक पर ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल महबूब अली ने एक युवक की गाड़ी को रोक लिया और उसकी चेकिंग शुरू की. इसके बाद जब पुलिस वाला उसका चालान करने लगा. युवक कॉन्स्टेबल से चालान न करने की सिफारिश करने लगा. इस दौरान कॉन्स्टेबल महबूब अली ने कार चालक से रिश्वत के तौर पर मिठाई मंगवाई. जब चालक मिठाई लेकर आया, तो कॉन्स्टेबल ने उसे वहां से जाने दिया. यह पूरी प्रक्रिया एक युवक ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली.
सोशल मीडिया पर हलचल
इस वीडियो के वायरल होते ही पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया. युवक ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि परी चौक पर रिश्वत में बर्फी मंगवाकर खाते हुए महबूब अली खान ट्रैफिक पुलिस. वीडियो के वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने तुरंत कार्रवाई की, महबूब अली को सस्पेंड कर दिया गया और एसीपी को मामले की जांच के आदेश दिए. लखन यादव ने स्पष्ट किया है कि विभाग में अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें; Delhi News: दिल्ली पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजों का किया भंडाभोड़, 10 लोग गिरफ्तार
पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है जब ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं. हाल ही में, इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में एक जूस विक्रेता के माध्यम से रिश्वत लेने का एक और वीडियो सामने आया था.
एसपी ट्रैफिक की कड़ी कार्रवाई, नियमों का पालन
इस मामले के अलावा, एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने भी एक दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की. जब उन्होंने एक ब्लैक फिल्म वाली कार को रोका, तो पता चला कि वह खुद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा था. एसपी ने उसे 13 हजार का चालान थमाकर कड़ा संदेश दिया कि नियमों का पालन करना अनिवार्य है.