Traffic Alert: नोएडा में इस वजह से ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले जानें डायवर्जन रूट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1644585

Traffic Alert: नोएडा में इस वजह से ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले जानें डायवर्जन रूट

नोएडा हनुमान जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. नोएडा के सेक्टर 44 छलेरा से शुरू होकर नोएडा के अलग-अलग जगहों से होते हुए नोएडा के सेक्टर 12/22 पर भव्य शोभायात्रा का समापन होगा.

Traffic Alert: नोएडा में इस वजह से ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले जानें डायवर्जन रूट

Noida Traffic Advisory: नोएडा हनुमान जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. नोएडा के सेक्टर 44 छलेरा से शुरू होकर नोएडा के अलग-अलग जगहों से होते हुए नोएडा के सेक्टर 12/22 पर भव्य शोभायात्रा का समापन होगा. नोएडा ट्रैफिक विभाग ने इसको लेकर डायवर्जन रूट तैयार किया गया है. 

किए गए कल के लिए ये रूट में ये बड़े बदलाव: 
- छालेरा की ओर से आकर सेक्टर 37 से डीएससी रोड, वर्टिकल गार्डन, अट्टा मार्केट, रजनीगंधा चौक, नयाबास से जाने वाले वाहनों को सेक्टर 37 से महामाया फ्लाईओवर और एक्सप्रेस वे से होकर जा सकेंगे.

- नोएडा के सेक्टर 71 सिटी सेंटर की ओर से आकर सेक्टर 37 से डीएससी रोड होकर बैठकर गार्डन अट्टा मार्केट रजनीगंधा चौक नया बांस जाने वाले वाहन सेक्टर 37 महामाया फ्लाईओवर एक्सप्रेसवे ते होकर जा सकेंगे.

- नोएडा एलिवेटेड रोड से आकर अट्टा मार्केट रजनीगंधा चौक में अवध की ओर जाने वाले वाहनों फिल्म सिटी फ्लाईओवर या एक्सप्रेसवे से होकर जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR में सस्ती हुई  CNG, कल से चुकाने होंगे इतने पैसे 

- एम पी 1 रोड स्टेडियम की ओर से आकर ले सिकंदर चौक होकर नयाबास की ओर जाने वाले वाहन डीएनडी फ्लाईओवर से होकर एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल कर सकते हैं.

- नोएडा शिवानी फर्नीचर देवास की ओर जाने वाले वाहन नोएडा स्टेडियम चौक झुंडपुरा चौक की ओर से वाहन जा सकेंगे.

- नोएडा सेक्टर 57 सेक्टर 12/22, 56 तिराहे से सेक्टर 11, सेक्टर 12 नयाबास की ओर जाने वाले वाहन नोएडा सेक्टर 57 से गिझोड़ चौक होकर जा सकेंगे.

-  नोएडा सेक्टर 57 सेक्टर 12/22, 56 तिराहे से नोएडा सेक्टर 12, 22 नोएडा स्टेडियम से होकर जाने वाले वाहन सेक्टर-57 से गिझोड़ होकर जा सकेंगे.

- नयाबास गांव पारोला से शिवानी फर्नीचर मेट्रो अस्पताल सेक्टर 12/22, 56 की ओर से जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक जा सकेंगे.

- कोंडली झुंडपुरा से शिवानी फर्नीचर मेट्रो अस्पताल सेक्टर 12/22, 56 की ओर जाने वाले वाहन झुंडपुरा चौक उद्योग मार्ग होकर जा सकेंगे.

वहीं अगर किसी को किसी तरह की कोई परेशानी है तो इसके लिए नोएडा ट्रैफिक विभाग ने अपना टोल फ्री नंबर जारी किया है. जिस पर लोग तुरंत संपर्क कर सकते हैं. 
नोएडा ट्रेफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001