Swara Bhaskar Wedding card: पार्टी के कार्ड में स्वरा ने उड़ेली फहद से पहली मुलाकात की दास्तां
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1599861

Swara Bhaskar Wedding card: पार्टी के कार्ड में स्वरा ने उड़ेली फहद से पहली मुलाकात की दास्तां

अपने बॉयफ्रेंड से शादी को लेकर स्वरा भास्कर आजकल चर्चाओं में बनी हुई है. पिछले महीने चुपके से शादी की थी. जिसके बाद स्वरा भास्कर और बॉयफ्रेंड फहद अहमद से शादी की फोटो वायरल होने के बाद सबको चौंका दिया था.

Swara Bhaskar Wedding card: पार्टी के कार्ड में स्वरा ने उड़ेली फहद से पहली मुलाकात की दास्तां

Swara Bhaskar Wedding Card Viral: अपने बॉयफ्रेंड से शादी को लेकर स्वरा भास्कर आजकल चर्चाओं में बनी हुई है. पिछले महीने चुपके से शादी की थी. जिसके बाद स्वरा भास्कर और बॉयफ्रेंड फहद अहमद से शादी की फोटो वायरल होने के बाद सबको चौंका दिया था. वहीं अब स्वरा फिर से चर्चाओं में बनी हुई है, क्योंकि अब दोनों शादी की पार्टी देने वाले हैं, जिसका कार्ड अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पार्टी के कार्ड में एक अनोखा मैसेज भी लिखा हुआ है. 

 स्वारा भास्कर और फहद अहमद के इनविटेशन कार्ड बहुत ही अलग अंदाज में बनाया गया है, जिसमें मुंबई का समुद्र और सामने सिनेमाघर दिख रहा है, जिसमें शाहरुख खान की डीडीएलजे लगी हुई है. वहीं साथ में एक फुटओवर ब्रिज दिखाई दे रहा है. जहां महात्मा गांधी का पोस्टर, लोगों की भीड़ जो कि किसी आंदोलन का नजारा नजर आ रहा है. जहां इंकलाब जिंदाबाद, हम सब एक हैं, हम देखेंगे और Securalism जैसे लिखे हुए नारे पोस्टर लेकर लोग दिखाई दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Holi पर मिलावटी मिठाई में कितना दूध और कितना पानी, ये वैन लगाएगी पता

इस कार्ड में एक खास मैसेज भी लिखा हुआ है कि कभी-कभी किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो हमारे ठीक बगल में होती है. हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन पहले दोस्ती मिली. यह सिलसिला सिटीजन प्रोटेस्ट से शुरू हुआ. यह देश में राजनीतिक विकास के साथ बढ़ता गया. अंधेरे के समय में हमने उजाला पाया और एक दूसरे को नई आंखों से देखने लगे. नफरत के समय में हमने प्यार पाया. अब सोशल मीडिया पर ये कार्ड खूब वायरल हो रहा है.