Delhi Election 2025: दुष्यंत कुमार गौतम के नामांकन और रोड शो ने करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल को गरमा दिया है. भाजपा ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या गौतम का वादा और भाजपा की रणनीति क्षेत्र की जनता का समर्थन जुटा पाएगी या नहीं.
दुष्यंत कुमार गौतम ने अपने नामांकन से पहले करोल बाग में एक भव्य रोड शो किया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक इसमें शामिल हुए. रोड शो के दौरान 'कमल का फूल, हमारी भूल नहीं' जैसे नारे गूंजते रहे. साथ ही करोल बाग विधानसभा सीट पर भाजपा ने दुष्यंत कुमार गौतम को मैदान में उतारा है. गौतम भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा का चेहरा माने जाते हैं. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उपस्थित रहे.
गौतम ने अपने रोड शो के दौरान कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक पार्टी की जीत नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई है. भाजपा हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा. करोल बाग की गलियों में भाजपा का प्रचार रंग बिखेरता नजर आया.
दुष्यंत कुमार गौतम ने वादा किया कि यदि वे जीतते हैं तो क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करेंगे. उन्होंने क्षेत्र की जल समस्या, सड़क सुधार और स्वच्छता को प्राथमिकता देने का वादा किया. गौतम ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में आप सरकार ने दिल्ली को सिर्फ वादों के जाल में फंसाया है. अब जनता को असली विकास चाहिए.
करोल बाग सीट पर हमेशा से कड़ी टक्कर रही है. इस बार भाजपा आप और कांग्रेस तीनों पार्टियों ने अपने मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं. गौतम के रोड शो में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए. भाजपा ने युवाओं को रोजगार और शिक्षा के बेहतर अवसर देने का वादा किया है.
दुष्यंत गौतम ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके लिए विशेष योजनाओं का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि करोल बाग को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित क्षेत्र बनाया जाएगा. साथ ही नामांकन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखा गया. उन्होंने दावा किया कि गौतम की जीत निश्चित है और भाजपा इस बार करोल बाग में इतिहास रचने वाली है.