Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2603523
photoDetails0hindi

Bulldozer Action: गुरुग्राम में 10 एकड़ जमीन पर गरजा बुलडोजर, DLF फेज-3 में 300 मकान मालिकों को नोटिस

गुरुग्राम नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने डीएलएफ फेज-3 में अवैध निर्माण और व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन पर 300 मकान मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस उन मकान मालिकों को दिया गया है, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है.

कब्जा प्रमाण पत्र किए जाएंगे रद्द

1/5
कब्जा प्रमाण पत्र किए जाएंगे रद्द

यदि मकान मालिकों द्वारा दिए गए जवाब में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता है, तो उनके मकानों के कब्जा प्रमाण पत्र रद्द कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही, तहसीलदार को इन मकानों की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए पत्र लिखा जाएगा. अब तक इस फेज में 1438 मकानों को नोटिस जारी किया जा चुका है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है.

सर्वेक्षण की जानकारी

2/5
सर्वेक्षण की जानकारी

डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि डीएलएफ फेज-1 से लेकर फेज-5 तक सर्वे किया गया है, जिसमें 4200 मकानों में अवैध निर्माण की पहचान की गई है. सभी मकान मालिकों को 31 जनवरी तक कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ मकान मालिक नोटिस को स्वीकार नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण नोटिस को उनके मकानों के बाहर चस्पा किया जा रहा है.

हाईकोर्ट में सुनवाई

3/5
हाईकोर्ट में सुनवाई

इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. अगली सुनवाई पर डीटीपीई को यह बताना होगा कि क्या इन मकानों में हुए नियमों के उल्लंघन को नियमित किया जा सकता है. इस रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट की तरफ से फैसला सुनाया जाएगा. अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी.

हरित क्षेत्र में अतिक्रमण हटाना

4/5
हरित क्षेत्र में अतिक्रमण हटाना

इसके अलावा, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सर्दर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर हरित क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. यहां लगभग 10 एकड़ जमीन पर अवैध नर्सरी, पार्किंग और निर्माण सामग्री की दुकानें बनाई गई थी.  पुलिस बल की मौजूदगी में चार बुलडोजरों की मदद से इस जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवाया गया.

अतिक्रमण हटाने का कार्य

5/5
अतिक्रमण हटाने का कार्य

जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में यह तोड़फोड़ की गई. लगभग 50 पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे. चार एकड़ जमीन पर अवैध नर्सरी स्थापित की गई थी, जबकि तीन एकड़ जमीन पर सात पक्के कमरे, 15 कच्चे कमरे और 50 झुग्गियां थीं. इन सभी को बुलडोजर से मलबे में तब्दील कर दिया गया. आरएस बाठ ने बताया कि एसपीआर पर 160 एकड़ में हरित क्षेत्र है, जिसमें से 60 एकड़ पर कब्जा था. 35 प्रतिशत कब्जे को हटा दिया गया है और 31 जनवरी तक हरित क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त करवा दिया जाएगा.